Vishwakarma Puja 2023 Shayari in Hindi: विश्वकर्मा पूजा या विश्वकर्मा जयंती इस साल 17 सितंबर को मनाई जा रही है। इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के पहले शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर माना जाता है। इस ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था।
इस दिवस का खास महत्व औजार बनाने वाले, मशीन का निर्माण करने वाले, कारखानों, मोटर गैराज, दुकानदार आदि जैसे कार्य करने वाले लोगों के लिए होता है। इस दिन विश्वकर्मा जी की प्रतिमा की विधिवत पूजा की जाती है।
डिजिटल के इस दौर में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से दिन को मानते हैं, वह कई तरह के कोट्स, विशेज और शायरी लोगों के साथ शेयर कर इस दिवस को मनाते हैं। आइए इस नए अंदाज को फॉलो करें और आपके साथ शेयर करें विश्वकर्मा दिवस टॉप शायरी...
विश्वकर्मा दिवस 2023 टॉप शायरी (Vishwakarma Puja Shayari)
➢ विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा जी का उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
****************
➢ विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा,
हो प्रसन्न हम बालक तुम्हारें,
तू सदा इष्ट देव हमारें,
सदा बसों प्रभु मन में हमारें।
****************
➢ हर दुखियारे की विपदा दूर करो,
हे विश्वकर्मा देवता तुम सबके दुख हरो,
ध्यान धर कर प्रभु का,
सकल सिद्धि मिले,
मन से दुविधा दूर हो,
अपार शक्ति मिले।
****************
➢ मिले सहारा आपका जब हमें,
हर गम ज़िंदगी से हो जाए दूर,
हमेशा रहे हम आपके भक्त,
चमके आपके चेहरे पर नूर।
****************
➢ विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा जी का,
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
****************
Vishwakarma Puja 2023: विश्वकर्मा दिवस को और किन नामों से जाना जाता है
➢ तुम हो विश्व के पालन करता
हमारे हो तुम दुख हरता,
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम
हर मुश्किल को दूर करते तुम।
****************
➢ विश्वकर्मा की करो जयकार
करते सदा सबपर उपकार,
इनकी महिमा सबसे है न्यारी
हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी।
****************
➢ धन, वैभव, सुख-शान्ति देना,
भय, जन-जंजाल से मुक्ति देना।
संकट से लड़ने की शक्ति देना।
****************
➢ विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा जी का
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
****************
➢ मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम ज़िंदगी से हो जाएं दूर,
हमेशा रहे हम आपके भक्त
चमके आपके चेहरे पर नूर।
****************
➢ जिन्हें कर्म में विश्वास है,
विश्वकर्मा जी उनके पास हैं,
सदकर्म करते रहते हैं वो पावनधरा पर,
शरीर में उनके जब तक अंतिम सांस है।
****************
➢ इस दुनिया में छाई है, आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुख में नाम आपका हरदम जपना।
****************
➢ तुम हो विश्व के पालन करता,
हमारे हो तुम दुख हरता,
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम,
हर मुश्किल को दूर करते तुम।