Teachers Day 2022: शिक्षक दिवस पर टीचर को दें ये युनीक और बेस्ट गिफ्ट्स

शिकक्ष दिवस में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है और छात्र इस सोच में पड़े हैं कि वह अपने शिक्षक को क्या उपहार दें जो उनके लिए सबसे बेहतर हो और वह उसे कभी भूला न पाए। इसी के साथ शिक्षक भी इस दिन का इंतजार करते हैं जब पूरा देश मिलकर उन्हें उनके समाज में दिए योगदानों के लिए सराहता है। इस दिन आपको गुरू-शिष्य का अटूट बंधन देखने को मिलता है। भारत में शिक्षक दिवस के दिन अवकाश तो नहीं होता लेकिन स्कूलों में उन्हें पढाने भी नहीं दिया जाता है। कॉलेजों में कक्षा होती हैं लेकिन छात्र उसे समारोह में बदल कर अपने शिक्षकों के साथ मिलकर मनाते हैं।

स्कूलों की बात करें तो यहां पर कक्षा 12वीं के छात्र जिनका स्कूल में अंतिम वर्ष होता है। वह सभी छात्र स्कूलों में उपस्थित शिक्षकों की जगह लेकर एक दिन के लिए उनकी भूमिका निभाते हैं और उनके जीवन में इन शिक्षकों का क्या महत्व है उसके बारे में बताते हैं। हर छात्र अपने पसंद के शिक्षक को शुक्रिया करने के लिए उन्हें फूल या उपहार देता है। ये एक तरीका है उनकी सरहाना करने का और अपने जीवन में उनके महत्व को दिखाने का। इतना ही नहीं पुराने छात्र भी अपने शिक्षकों से मिलने जाते हैं और उनके लिए उपहार लेके जाते हैं।

उसी तरह इस साल भी इसी तरह छात्र अपने शिक्षकों को धन्यवाद करेंगे। लेकिन सच बताएं तो ये साल थोड़ा खास होगा। क्योंकि कोरोना के पूरे 2 साल बाद स्कूलों में शिक्षक दिवस मनाया जाएगा। दो साल तक छात्रों ने ऑनलाइन में इस दिवस को मनाया था। इसलिए छात्र जो अपने शिक्षकों को उपहार देना चाहते हैं और जो इस साल अपने मन पसंदीदा शिक्षक की भूमिका निभाने वाले हैं इसी सोच में हैं कि वह अपने शिक्षकों को क्या तोहफा दें। आइए आपकों बताएं कुछ अच्छें तोहफों के बारे में जो आप अपने शिक्षकों को उपहार में दे सकते हैं।

Teachers Day 2022: शिक्षक दिवस पर टीचर को दें ये युनीक और बेस्ट गिफ्ट्स

शिक्षक दिवस शुरू होने के पिछे की एक रोचक कहानी

भारत में राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसर राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन को शिक्षक दिवस के तौर पर क्यों मनया गया। इसके पिछे एक रोचक कहानी है। कहानी कुछ इस प्रकार है कि साल 1966 में जब डॉ राधाकृष्णन के कुछ दोस्तों और छात्रों ने उनसे उनके जन्मदिन को मनाने के लिए कहा तो उन्होंने इसे जन्मदिन के तौर पर मनाने से मना कर दिया और इस दिवस को राष्ट्रिय शिक्षक दिवस के तौर पर मनाने की बात कही। तभी से भारत इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाता आ रहा है और छात्र अपने शिक्षकों को उपहार देकर धन्यवाद करते हैं।

शिक्षकों के लिए बेस्ट और सबसे हटके उपहार

शिक्षक दिवस पर दें अपने शिक्षकों को कुछ बेस्ट और अनोखा उपहार जो उन्हें आपकी हमेशा याद दिलाए। लेकिन जब अनोखे और सबसे हटकर अलग गिफ्ट की बात आती है तो सभी सोचते हैं पैसों के बारे में, यहां हम आपके साथ सबसे बेस्ट और अनोखें उपहारों की लिस्ट साझा कर रहे हैं जो आपके बटज के भीतर ही होंगे।

1). कॉफी मग

1). कॉफी मग

शिक्षक दिवस पर कई तरह के कॉफी मग आते हैं जिन पर शिक्षकों के लिए कुछ न कुछ लिखा होता है। आप उन्हें ये दे सकते हैं लेकिन आप इसे अगर और यादगार बनाना चाहते हैं तो इस मग पर आप अपने शिक्षक के साथ अपनी या केवल उनकी फोटो प्रिटं करवा के भी दे सकते हैं। इस तोहफे की कीमत की बात करें तो अच्छे और प्रिंटिंग हाउस से ये करीब 200/- से 300/- में प्रिंट हो जाता है।

2). स्टेशनरी (पेन, डायरी आदि)

2). स्टेशनरी (पेन, डायरी आदि)

एक शिक्षक के लिए पेन और डायरी से अच्छा तोफा क्या हो सकता है। शिक्षकों को हमेशा पेन की आवश्यकता होती है। आप अपने शिक्षक को पेन और स्टेशनरी का एक सेट दे सकते हैं और इसी के साथ एक खूबसूरत डायरी भी दे सकते हैं। जिसका प्रयोग वो रोजमर्रा के जीवन में करेंगे और आपको याद किया करेंगे। यदि आपके शिक्षक को ड्राइंग और पेंटिंग का शौक है तो आप उन्हें कुछ अच्छे कलर और ब्रश का सेट भी दे सकते हैं। ये सारा सामान आपके बजट में आराम से आ जाएगा। आपको अच्छे कलर और पेन के सेट के लिए करीब 300 से 400 रुपये खर्च करने होंगे।

3). ग्रीटिंग कार्ड

3). ग्रीटिंग कार्ड

ग्रीटिंग कार्ड भी एक अच्छा विकल्प है लेकिन अगर ये कार्ड हाथ से बना हो तो क्या ही बात है। खरीदी हुए वस्तु से ज्यादा अहमियत हाथ से बनाई वस्तु की होती है। यदि आप अपने शिक्षक को हाथ से बना के एक सुंदर सा कार्ड देंगे तो उसकी एक अलग ही खुशी होगी। आप इस कार्ड में अपने शिक्षक से साथ एक फोटो लगा कर अपने विचारों को उसमें लिख कर उन्हें दे सकते हैं।

4). पौधा

4). पौधा

हरियाली किसे नहीं पसंद और पौधों का शौक किसे नहीं आपके भी कई शिक्षक ऐसे होंगे जिन्हें पौधों से प्यार होगा तो उनके लिए इससे बेहतर तोफा क्या होगा। जिसे वह अपने घर में रखेंगे और जब भी उसे बढ़ता हुए देखेंगे तो आपको याद किया करेंगे। छात्र अपने इन शिक्षकों को एक अच्छा सा पौधा दे सकते हैं। वह पौधें में उन्हें- जेड पौधा, फल का पौधा, गुलाब का पौधा और मनी प्लांट जैसे कई अन्य पौधें दे सकते हैं। आपको ये पौधे 150 से 300 तक में आराम से मिल जाएंगे और काफी अच्छे पौधें आप खरीद पाएंगे।

5). वर्ड फ्रेम

5). वर्ड फ्रेम

ऐसी फ्रेम जिन पर फोटो नहीं होती लेकिन अच्छे-अच्छे शिक्षकों के लिए कोट्स लिखें होते हैं। इन्हें वह घर में सजा सकते हैं। इसमें बहुत तरह के फ्रेम आते हैं वो भी कई अच्छे डिजाइन में जो आपके शिक्षक को काफी पसंद भी आएगा। पौधे ज्यादा महेंगे नहीं होते हैं। आपकों एक बढ़िया पौधा आराम से 200 से 300 रुपये तक में मिल जाएगा।

6). पर्सनलाइज्ड पेन होल्डर

6). पर्सनलाइज्ड पेन होल्डर

ये फोटों पैन होल्ड होता है। जिसमें आप अपने शिक्षक की कुछ अच्छी फोटो डालवा के उन्हें पेन के एक सेट के साथ दे सकते हैं। शिक्षक के पास पेन भी होगा और उसे संभालने के लिए एक होल्डर भी और जब भी वह इस पेन होल्डर को देखंगे उन्हें आपकी याद आएगी। कुछ ऑनलाइन स्टोर इस तरह के गिफ्ट्स 400 से 500 रुपये में बना के देंती है।

7). नाइट क्यूब लाइट लैंप

7). नाइट क्यूब लाइट लैंप

ये एक छोटा सा लैंप होता है को कट आउट से बना होता है और लाइट में एक पैटर्न क्रिएट करता है। आप अपने शिक्षक को एक तोहफे के तौर पर ये भी दे सकते हैं। इस तोहफे की कीमत भी 400 से 700 तक की होती है। बाकि इस बात पर निर्भर करता है कि आपको क्या पंसद आया है।

8). सजावट के लिए फाउंटेन

8). सजावट के लिए फाउंटेन

हर किसी को घर सजाने का शौक होता है ऐसे में आप अपने शिक्षकों को सजावट का भी समान दे सकते हैं आज कल ट्रेंड में कई छोटे-छोटे फाउंटेन मार्किट में मिल रहें है ये देखने में भी अच्छे लगते हैं इसी के साथ इनके कीमत भी अधिक नहीं होती। ये फाउंटेन आपकों मार्किट में 1000 तक के अंदर आराम से मिल जाएंगे।

9). डेट चेंजिंग गिफ्ट

9). डेट चेंजिंग गिफ्ट

अगर आप अपने शिक्षक को कुछ हटकर देना चाहते हैं तो आप उन्हे डेट चेंजिंग कैलेंडर बॉक्स दे सकते हैं। ये मुख्य तौर पर लकड़ी का बना होता है और एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें कई तरह के डिजाइन आते है जो आपके बजट में आराम से आ जाएंगे। इसी के साथ अगर आप इसे और बेहतर बनाना चाहते हैं तो आप इसे क्सटमाइज भी करवा सकते हैं। जिसकी कीमत आपको करीब 1000/- से 1500/- तक की पड़ सकती है। कीमत डिजाइन के अनुसार ऊपर नीचे हो सकती है।

10). ब्यूटी किट

10). ब्यूटी किट

अगर आपकी पसंद कि शिक्षक महिला है तो ब्यूटी किट एक शानदार विकल्प है। महिलाएं अपनी सुंदरता को लेकर बहुत गंभीर होती हैं तो ऐसे में यदि आप उन्हें ब्यूटी केयर किट देंगे तो वह बहुत खुश होंगी। ब्यूटी किट का नाम सुन कर आप ये मत सोचिएगा की ये काफी महंगा होगा। आपको इसे अपने बजट में रखने के लिए कुछ चुनिंदा ब्यूटि प्रोडक्ट लेने हैं जैसे- नेल पेंट, नेल आर्ट, लिपस्टिक और कॉजल आदि बेसिक प्रोडक्टस।

11). फूलों का गुलदस्ता

11). फूलों का गुलदस्ता

फूलों का गुलदस्ता सदाबहार तोफा होता है यदि आप समझ न पाए कि आप अपने शिक्षक को क्या तोफा दें तो इससे बेहर ऑप्शन क्या हो सकता है। ज्यादातर छात्र फूलों का गुलदस्ता ही देंते है। इसके लिए भी आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है आपको बस अपने शिक्षक को उनकी पसंद के फूल देने हैं। आपको एक अच्छा गुलदस्ता 200 से 300 रुपये में मिल जाएगा।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Every India Celebrate teachers day on nation level. Each an every student wants to give their teacher a best which will always remind them of their students. Here is a list we are sharing with you for some best an unique budget friendly gifts.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+