Happy Republic Day 2022 Quotes Wishes Images Poster Whatsapp Status भारत का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस है, जिसे सन 1950 से हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है। भारत में 26 जनवरी 2022 को 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। भारत में हर साल गणतंत्र दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक झाकियां निकाली जाती है। सभी लोग एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं। पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा होता है। ऐसे में अगर आप भी अपनों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए बेस्ट गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, गणतंत्र दिवस कोट्स, गणतंत्र दिवस मैसेज, गणतंत्र दिवस फोटो, गणतंत्र दिवस स्टेटस, गणतंत्र दिवस मैसेज, गणतंत्र दिवस व्हाट्सएप स्टेटस, गणतंत्र दिवस फेसबुक स्टेटस, गणतंत्र दिवस पर कविता और गणतंत्र दिवस पर शायरी लेकर आए हैं। जिसके मदद से आप आसानी से अपनों को हैप्पी रिपब्लिक डे बोल सकते हैं।
भारत में हर साल गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और साथ ही साथ हमारे रक्षा बलों को भी सम्मानित किया जाता है। गणतंत्र दवस परेड भारत की सेना की ताकत को दर्शाती है। इस दिन आइए हम हर भारत के लिए न्याय, स्वतंत्रता और समान अधिकारों, शांति और एकता का वादा करें। आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!
देशभक्ति शायरी हिंदी में | Pterotic Shayari In Hindi
इस देश की हिफाज़त ही मेरा ईमान है,
मेरे वतन में ही बसती मेरी जान है,
भारत देश पर कुर्बान है मेरा सब कुछ,
मेरा देश ही मेरी असली पहचान है।
इस देश के लिए शहीद होना कबूल है मुझे,
क्योंकि अखंड भारत बनाने का जूनून है मुझे।
अपनी आज़ादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
वतन की मोहब्बत हम में खुद को तपाये बैठे है,
हम मरेंगे तो वतन के लिए ये मौत से शर्त लगाये बैठे हैं।
हम अपनी आजादी की कभी शाम ना होने देंगे,
अब इस सोने की चिड़िया को समशान ना होने देंगे,
जब तक बची है एक भी बूंद लहू की मेरी रगों में,
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे।
ये सिर्फ तीन रंग नही ये देश की शान है,
ये तिरंगा हमारे दिलों का स्वाभिमान है,
यही है गंगा यही हैं हिमालय यही हमारी जान है,
तीन रंगों में रंगा ये अपना प्यारा हिन्दुस्तान हैं।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।
लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू के हर एक कतरे से इंकलाब लाएगा।
जो अब तक खून ना खौला खून नही वह पानी हैं,
जो इस देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं।
चलो आज फिर से वो नजारा याद कर ले,
शहीदों के दिलों में थी जो ज्वाला उसे याद कर लें,
जिस कस्ती में सवार हो आजादी पहुंची थी किनारे पर,
उन देशभक्तों के खून की वह अविरल धारा याद कर ले।
आजादी की सुलगी चिंगारी मेरे जश्न में हैं,
ज्वालाएं इन्कलाब की लिपटी मेरे बदन में हैं,
अब तो मौत भी आएगी तो सह लेंगे हँस के,
ख़ुशी है की मरने के बाद तिरंगा मेरे कफन में हैं।
शाम होते ही हम बिस्तर पर चले जाते हैं,
और सूरज ढलते ही वो सीमा पर तैनात हो जाते है।
जय हिन्द | जय हिन्द सेना
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए तो मेरा भारत सबसे महान है।
खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है।
खुशनसीब है वो लोग जो वतन के काम आते हैं,
वतन पर मरकर भी ये लोग अमर हो जाते हैं,
सलाम करते हैं हम वतन पर मिटने वालों को,
उनकी वजह से ही हम चैन की सांस ले पाते हैं।
कुछ लोगों को लगता हैं हिन्दू ख़तरे में हैं,
कुछ लोगों को को लगता मुसलमान ख़तरे में हैं,
कभी धर्म का चश्मा उतार कर देखो दोस्तों,
तब पता चलेगा की हमारा हिंदुस्तान ख़तरे में हैं।
मरने का हमें कोई गम नही लेकिन... ये खुदा,
जिस मिट्टी में मिलूँ वो मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
लिपट कर कई बदन इस तिरंगे में आज भी आते हैं,
दोस्तों यूँ ही नहीं हम 15 अगस्त हुए 26 जनवरी मनाते हैं।
भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।
इस बात को हवाओं से बताये रखना,
रौशनी होगी बस चरागों को जलाये रखना,
हमने लहू देकर की है जिसकी हिफाजत,
उस तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाये रखना।
जो इस देश का करना नमन छोड़ दे,
उससे कह दो की मेरा वतन छोड़ दे,
जिसे उसका मजहब प्यारा है देश नहीं,
वो इस देश की मिट्टी में होना दफन छोड़ दे।
इस भारत देश के रखवाले हैं हम,
शेर के जैसे बड़े जिगर वाले हैं हम,
हम कभी मौत से नहीं डरते हैं,
मौत को तो अपनी बाँहों में पाले हैं हम।
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।
उड़ जाती है मेरी नींद ये सोचकर,
कि सरहद पर दी गयीं जवानो की कुर्बानियां,
मेरी नींद के लिए थीं।
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा।
पर्वत वो सबसे ऊँचा हमसाया आसमाँ का,
वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा,
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।