15 अगस्त भारत के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है क्योंकि इस दिन, भारत को 200 वर्षों के ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से आजादी मिली थी। जिस वजह से भारत में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस दिन के अवसर पर भारत के सभी स्कूलों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
जिसमें बड़ी ही उत्सुकता के साथ क्लास 1 से लेकर क्लास 12 तक सभी बच्चें भाग लेते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में सबसे पहले तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया जाता है, जिसके बाद छात्र देशभक्ति गीत गाकर, डांस करकर, कविता सुनाकर बडे़ ही धूमधाम के साथ राष्ट्रिय पर्व मनाते हैं।
आज के इस लेख में हम कक्षा 1 के छात्रों के लिए देशभक्ति की कुछ कविताएं लेकर आएं हैं, जिन्हें आप अपने बच्चों को आसानी से याद कर सकते हैं।
Poems on Independence Day in Hindi for Class 1
1. प्यारा प्यारा मेरा देश,
सबसे न्यारा मेरा देश।
दुनिया जिस पर गर्व करे,
ऐसा सितारा मेरा देश।
चांदी सोना मेरा देश,
सफल सलोना मेरा देश।
गंगा जमुना की माला का,
फूलों वाला मेरा देश।
आगे जाए मेरा देश,
नित नए मुस्काएं मेरा देश।
इतिहासों में बढ़ चढ़ कर,
नाम लिखायें मेरा देश।
2. मैं पंजाबी, मैं बांग्ला, मैं मराठा, मैं गुजराती
सबने बना ली है अपनी नयी पहचान
शायद न रहा इन्हें अब
"भारत" शब्द का भी भान
खुद को आज भी जकड़ा देख
धर्म प्रांत की बेड़ियों में
भारत यही सोचती यही पूछती होगी
हम सब से
क्या मुझको मिली आजादी?
3. हम नन्हे मुन्हे बच्चे हैं,
दांत हमारे कच्चे हैं,
हम भी सरहद जायेंगे,
सीने पे गोली खायेंगे,
देश की शान बढ़ायेंगे।।
4. हम बच्चे अपनी ताकत से,
तूफानों की दिशा मोड़ दें।
आसमान धरती पर रख दें,
जग के सब प्रतिबन्ध तोड़ दें।
हम कंधों पर रखते अपने,
इस धरती का वैभव विशाल।
हमसे घबराते दुष्ट सभी,
हम हैं दुष्टों के महाकाल।
5. देखो बच्चों झण्डा प्यारा
तीन रंगों का मेल है सारा
सदा रहे यह झण्डा ऊंचा
आकाश को रहे यह छूता
सदा करो तुम इसका मान
कभी न करना इसका अपमान
झण्डा है देश की शान
बना रहे यह सदा महान
जय हिंद!