Best New Year Resolution 2022 नए साल पर बच्चों के लिए रेजोल्यूशन आईडिया

New Year Resolutions 2022 Ideas For Kids Students By Parents नए साल पर आप अपने लिए रेजोल्यूशन लेते हैं, जिससे लाइफ में पॉजिटिव चेंज आए। ठीक इसी तरह बच्चों के लिए भी रेजोल्यूशन लेना जरूरी है, उन्हें भी आप कुछ ऐसे रेजोल्यू

By Careerindia Hindi Desk

New Year Resolutions 2022 Ideas For Kids Students नए साल पर आप अपने लिए रेजोल्यूशन लेते हैं, जिससे लाइफ में पॉजिटिव चेंज आए। ठीक इसी तरह बच्चों के लिए भी रेजोल्यूशन लेना जरूरी है, उन्हें भी आप कुछ ऐसे रेजोल्यूशन लेने के लिए मोटिवेट करें, जो उनके बेहतर फ्यूचर के लिए जरूरी है। बच्चों के लिए न्यू ईयर रेजोल्यूशन से उनका मानसिक विकास तो होगा ही, साथ ही वह वक्त की कीमत को भी समझेंगे। तो आइये जानते हैं नए साल पर बच्चों के लिए कौन कौन से रेजोल्यूशन है, जो उन्हें लेने चाहिए।

Best New Year Resolution 2022 नए साल पर बच्चों के लिए रेजोल्यूशन आईडिया

रेजोल्यूशन का क्या अर्थ है
रेजोल्यूशन का मतलब है, खुद से किया गया वादा। अगर हम अपने आप से किसी काम या आदत को लेकर वादा करते हैं कि उसमें बदलाव लाएंगे, तो इससे हमारे भीतर सेल्फ कंट्रोल आता है। सेल्फ कंट्रोल से हमारी पर्सनैलिटी संवरती है, बिहेवियर सुधरता है। लाइफ में पॉजिटिविटी बनती है। तभी तो नए साल की शुरुआत पर ज्यादातर लोग रेजोल्यूशन लेते हैं। लेकिन रेजोल्यूशन सिर्फ बड़ों को ही नहीं लेना चाहिए, बच्चों को भी लेना चाहिए। यह उनके बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है। तो नए साल की शुरुआत पर उनसे कुछ जरूरी रेजोल्यूशन लेने के लिए मोटिवेट करें।

ये आदत बनेगी एडिक्शन
आजकल वीडियो गेम्स और गैजेट्स में बच्चों का इंवॉल्वमेंट बढ़ता जा रहा है। जबकि एक लिमिट तक ही इनका यूज किया जाना सही है, वरना यह एडिक्शन में बदल जाता है। लेकिन कई बच्चे अपना पूरा पूरा समय और ध्यान इन पर देते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई और हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए जरूरी है नए साल पर अपने बच्चों से गैजेट्स वीडियो गेम का लिमिटेड यूज करने का रेजोल्यूशन लेने को कहें। ऐसा आप क्यों कर रहे हैं यह भी उन्हें प्यार से समझाएं ताकि वह अपना हित समझें।

अच्छे खाने पर ध्यान दें
गैजेट्स के ज्यादा यूज के अलावा आजकल बच्चों में जंक फूड खाने की आदत बहुत पड़ गई है। शहरी बच्चों में तो यह ईटिंग हैबिट ज्यादा ही दिखती है। इसके लिए बच्चे कई बार ज्यादा जिद भी करते हैं, लेकिन बच्चों की ईटिंग हैबिट्स को सही रखना जरूरी है। इसलिए दूसरा जो रेजोल्यूशन बच्चों को न्यू ईयर पर लेना चाहिए, वह हेल्दी ईटिंग है। हां आप उसे कभी कभी बाहर का खाना खाने की परमिशन दे सकते हैं। लेकिन जो भी घर पर हेल्थी खाना बनता है, उसे खाने को कहें। बच्चों में आदत डालें अगर वह ऐसा ना करें तो उसे रेजोल्यूशनयाद दिलाएं। ऐसा करने पर उसमें जरूर सुधार आएगा।

स्किल्स पर फोकस करें
बच्चों को सिर्फ पढ़ाई पर ही फोकस नहीं करना चाहिए, उन्हें क्रिएटिव बनने की तरफ भी कदम बढ़ाना चाहिए। इसके लिए आप बच्चों से पूछ सकती है कि उनका इंटरेस्ट किस चीज में है। अगर वह डांस या सिंगिंग पसंद करता है, तो उसे कोई डांस म्यूजिक क्लास ज्वाइन करवाएं। साथ ही इस कोर्स को पूरा करने का रेजोल्यूशन उससे लेने को कहें। क्योंकि कई बार बच्चे किसी एक काम को करते हुए ऊब जाते हैं पर आगे उसे करते नहीं। लेकिन जब बच्चा डांस म्यूजिक या किसी दूसरी आर्ट की ट्रेनिंग पूरा करने का रेजोल्यूशन लेता है तो उसे जरूर पूरा करेगा और अपनी एक पहचान बनाएगा। आप भी इन रेजोल्यूशन को नए साल पर अपने बच्चों को लेने के लिए कहें। इससे वह खुद को बेहतर बना पाएगा, जो उसके उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है।

पेरेंट्स को करना होगा ये
ऐसा भी नहीं है कि आपने कहा और बच्चे ने रेजोल्यूशन ले लिया। वह उन्हें तभी पूरा करेगा, जब जब वह देखेगा कि आपने जो रेजोल्यूशन खुद लिया है, उन्हें आप पूरा कर रहे हैं या नहीं। जब आप उसके लिए आइडियल बनेंगे, तो वह भी अपने रेजोल्यूशन को पूरा करेगा।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
New Year Resolutions 2022 Ideas For Kids Students: On the new year, you take resolutions for yourself, which will bring a positive change in life. Similarly, it is necessary to take resolution for children too, you should also motivate them to take some such resolution, which is necessary for their better future. New Year's resolution for children will not only develop their mental development, but they will also understand the value of time.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+