Mothers Day Special Story: इन 7 देशों में अलग तरह से मनाते हैं मदर्स डे, तरीका देख चौंक जाएंगे आप

By Careerindia Hindi Desk

Mothers Day Special Story: मदर्स डे 2023 में 14 मई को मनाया (Mothers Day Date 2023 In India) जा रहा है। मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया (Mothers Day Celebration Idea) जाता है। दुनिया में मां का अतुलनीय योगदान और उनके सम्मान के रूप में हर साल मदर्स डे मनाया जाता है। सभी धर्म ग्रंथों में मां का स्थान भगवान से ऊपर माना गया है। आइये जानते हैं अलग-अलग देशों में मदर्स डे कैसे मनाया जाता है।

Mothers Day Special Story: इन 7 देशों में अलग तरह से मनाते हैं मदर्स डे, तरीका देख चौंक जाएंगे

मां को दुनिया के हर देश में एक खास दर्जा दिया जाता है। भले ही मदर्स डे मनाने की परंपरा का सूत्रपात कहीं से भी हुआ हो, लेकिन दुनिया भर में अलग अलग अंदाज से मां के प्रति प्यार और आदर जताने के उत्सव सदा से मनाए जाते रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं मदर्स डे विश्व में अलग-अलग तरह से मनाया जाता है। इतना ही नहीं मदर्स डे को कई अन्य नाम से भी जाना जाता है।

यूनाइटेड किंगडम में मदर्स डे

किसी जमाने में यहां मदर्स डे व्रत-त्योहारों के सीजन में ईस्टर से ठीक तीन हफ्ते पहले रविवार को मनाया जाता था, जिसे मदरिंग संडे कहते थे। दरअसल गरीब घर के लोग अपने बच्चों को अक्सर अमीरों के यहां नौकरी के लिए भेज देते थे। मां के प्यार से वंचित इन बच्चों को चौथे रविवार को छुट्टी मिलती थी ताकि ये वर्जिन मैरी की पूजा कर सकें और अपने घर जा सकें। ये बच्चे रास्ते में अक्सर फूल तोड़ लेते और अपनी मां को केक बनाकर खिलाते थे। आजकल यहां मदर्स डे पर बच्चे अपनी मांओं को फूल, कार्ड और गिफ्ट देते हैं।

जर्मनी में मदर्स डे

यहां मदर्स डे को 'मटर टैग' कहा जाता है और यह मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। द्वितीय विश्वयुद्ध के समय यहाँ मदर्स डे विशेष तवज्जो और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया था। इसे माताओं के प्रति आभार प्रकट करने का दिन कहा गया, जो पितृभूमि यानी वेटर लैंड की रक्षा के लिए बच्चों को जन्म देती है। वहां की सरकार ने माताओं को, घर में बच्चों की मौजूदा संख्या के आधार पर गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज पदकों से सम्मानित किया था। युद्ध के बाद माताओं को उपहार, फूल और कार्ड के साथ स्वादिष्ट भोजन करवाने की परम्परा जारी रही।

सर्बिया में मदर्स डे

यहां मदर्स डे दिसम्बर महीने में मनाया जाता है। यहां लगातार तीन हफ्तों तक हर रविवार पहले चिल्ड्रेन्स डे, फिर फादर्स डे और अंत में मदर्स डे मनाते हैं। चिल्ड्रेंस डे पर बच्चों को बांध दिया जाता है और उनसे वचन लिया जाता है कि वे माता-पिता की आज्ञा का पालन करेंगे। मदर्स डे पर मां के साथ भी ऐसा ही किया जाता है। जब मां बच्चों को अच्छा भोजन और उपहार देने का वचन देती है तभी उसे मुक्त किया जाता है।

इथोपिया में मदर्स डे

यहां वर्षा ऋतु के अंत में मनाए जाने वाले तीन दिवसीय एंथ्रोस्ट फेस्टिवल का एक हिस्सा है मदर्स डे। यह पूरी तरह माताओं को समर्पित होता है। जब बरसाती मौसम समाप्त होकर आसमान साफ हो जाता है। तब घर के सदस्य एक साथ इकट्ठा होते हैं औऱ शानदार उत्सव मनाते हैं। बेटियां सब्जी, मक्खन, मसाले औऱ चीज लाती हैं जबकि बेटे तरह तरह का मांस लाते हैं। इन्हें पारंपरिक भोजन बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। इसी दौरान नृत्य संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है।

जापान में मदर्स डे

यहां मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। यहाँ इसे 'हाहा नो ही' कहा जाता है। माताओं को शक्ति का प्रतीक मानकर उनका सम्मान किया जाता है। बच्चे स्कूलों में या कला प्रतियोगिताओं में अपनी मां के चित्र बनाते हैं। फिर इन चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाती है। ये बच्चे अपनी मां को दुलारते हैं, घरेलू कामों में उनका हाथ बंटाते हैं औऱ घर का भोजन तैयार करने में मां की मदद करते हैं। कई बच्चे अपनी मां के लिए सुशी और अंडों के व्यंजन बनाते है और मां को गुलदस्ते, कलात्मक उपहार और ग्रीटिंग कार्ड देते हैं।

पेरू में मदर्स डे

पेरू में माताओं को विशेष स्नेह और सम्मान देने की परंपरा है। यहां धरती माता यानी 'पचाम्मा' को भी पूजा जाता है। अगस्त में 'मार्टस डी चाल्ला' के नाम से यह उत्सव मनाया जाता है। यहां सिर्फ मदर्स डे को ही नहीं बल्कि भारत की तरह प्रेग्नेंसी के दौरान औऱ प्रसव के बाद भी माताओं का विशेष ध्यान रखा जाता है और उन्हें खूब पैंपर किया जाता है। मदर्स डे के दिन परिवार में सुस्वादु भोजन बनाने की परंपरा है। इस दिन बच्चे अपने हाथ से बनाए हुए किसी उपहार के साथ साथ मम्मा को चॉकलेट, बुके आदि भी देते हैं। बदले में मां भी रिटर्न गिफ्ट देती हैं।

फ्रांस में मदर्स डे

मई के अंतिम सप्ताह या जून के शुरूआती सप्ताह में यहां 'फेट डेस मेरेस' नामक उत्सव मनाया जाता है। 1950 तक यह कोई आधिकारिक रूप से घोषित दिवस नहीं था बल्कि नेपोलियन ने इसे एक छुट्टी का दिन घोषित किया था। यहां मदर्स डे के दिन मां आराम फरमाती हैं और उस दिन उनके बच्चे ही उनका सारा काम करते हैं। उपहार के साथ साथ मां के लिए कुछ कविताएं भी गुनगुनाई जाती हैं। दिन के अंत में स्वादिष्ट भोजन का आयोजन होता है।

deepLink articlesMothers Day Essay In Hindi: मातृ दिवस पर निबंध हिंदी में

deepLink articlesMothers Day Speech in Hindi: मातृ दिवस पर भाषण

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Mothers Day Special Story: Mother's Day is being celebrated on 14th May in 2023 (Mothers Day Date 2023 In India). Mother's Day is celebrated every year on the second Sunday of May. Mother's Day is celebrated every year as a tribute to the incomparable contribution of mothers in the world. In all religious texts, the place of mother is considered above God. Let us know how Mother's Day is celebrated in different countries.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+