Mothers Day 2022 Date मदर्स डे 2022 कब है: मातृ दिवस हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे 10 मई 2022 रविवार को है। मदर्स डे से जुड़े रोचक तथ्य बहुत कम लोग जानते हैं। मदर्स डे पर बच्चे अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए मदर्स डे शायरी, मदर्स डे कोट्स, मदर्स डे की हार्दिक शुभमनाएं, मदर्स डे फोटो, मदर्स डे ग्रीटिंग कार्ड्स और मदर्स डे गिफ्ट्स देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं मातृ दिवस क्यों मनाया जाता है ? मदर्स डे मनाने की शुरुआत कैसे हुई ? आइये जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब...
मदर्स फ्रैंडशिप डे के रूप में हुई शुरुआत
इसकी शुरूआत दरअसल मदर्स फ्रैंडशिप डे के रूप में हुई थी। 1860 में पश्चिमी वर्जीनिया की एक मां एन रीव्स जार्विस ने इसे एक गंभीर उद्देश्य के साथ शुरू किया था। एक 13 वर्षीय किशोरी की मां जार्विस अपने राज्य के सैनिकों व उनके शत्रुओं के (जो संधि के बाद नहीं थे) के बीच वैमनष्य औऱ शत्रुता के भाव को कम करना चाहती थीं। इसलिए अमरीका की सिविल वार के बाद इन सैनिकों के परिवारों व पड़ोसियों को एक साथ मिलने जुलने के अवसर के रूप में मदर्स फ्रैंडशिप डे शुरू किया। जब सारी मांएं एक साथ इकट्ठी होकर खानापीना और एंजॉयमेंट करती थीं।
आविष्कारक की बेटी ने बढ़ाया दायरा
1905 में एन रीव्स के मरने के बाद उनकी बेटी ऐना एम जार्विस ने इसे और भी व्यापक रूप देते हुए इसे स्थानीय इवेंट से बढ़ाकर राष्ट्रीय रूप दे दिया। ऐना के बच्चे नहीं थे, लेकिन आप कह सकते हैं कि 'मदर्स डे' के वर्तमान स्वरूप की मां वे ही थीं। लेकिन उन्होंने इसके कमर्शियलाइजेशन का भरपूर विऱोध किया। उन्होंने कहा कि अगर अमरीकी इसे धंधा बना देंगे, तो इसका मूल उद्देश्य ही खत्म हो जाएगा।
बना नेशनल होली डे
अमरीकी राष्ट्रपति थॉमस वुड्रोव विल्सन ने 1914 में मदर्स डे को नेशनल होली डे घोषित कर दिया। थॉमस अपनी मां को बहुत चाहते थे। उन्होंने अपनी पत्नी को चिट्ठी में लिखा कि 'मुझे मम्मा' बॉय बनना अच्छा लगता है और वुमन हुड (नारीत्व) के प्रति प्रेम मुझमें अपनी मां से ही आया।
माँ को मिलते थे मेडल
फ्रांस की सरकार ने मां बनने वाली महिलाओं को मेडल देने की शुरूआत की थी। प्रथम विश्वयुद्ध में 4 फीसदी से ज्यादा फ्रांसीसी नागरिक मर गए थे। ऐसे में जनसंख्या को जो नुकसान पहुंचा उसकी भरपाई जरूरी थी। इसलिए सरकार ने 1920 में महिलाओं को मां बनने पर पुरस्कृत करने का निर्णय लिया। 10 या अधिक बच्चों की मां को गोल्ड मेडल, 8 बच्चों की मां को सिल्वर मेडल और 5 बच्चों की मां को ब्रोंज मेडल दिया जाता था।
माँ सब जगह एक सी
'मां' को दुनिया की लगभग सभी मातृभाषाओं में एक ही तरह से बोला जाता है। हमारी पृथ्वी पर सभी नवजात शिशु 'मम्मा' का उच्चारण करीब करीब एक तरह से करते हैं।
रेस्टोरेंट रहते हैं सबसे व्यस्त
एक अनुमान के मुताबिक अमरीका में वैलेंटाइन डे के बाद मदर्स डे ही रेस्टोरेंट्स का सबसे व्यस्त दिन थे। नेशनल एसोसिएशन के अनुसार इस दिन यहां 92 मिलियन लोग अपनी मां के साथ खाना खाने आते हैं।
बैंड बाजा से माँ का स्वागत
मेक्सिको में लोग अपनी मां को खुश करने, उसका सत्कार करने और अभिवादन करने के लिए महीने भर पहले से बैंड बुक कर देते हैं।बच्चे अलसुबह मां को जगा कर उसके सामने पारंपरिक गाना 'लास मन्ननिटास' गाते हैं। यहां मदर्स डे 10 मई को डाया डी लास मदर्स के नाम से मनाया जाता है।
सबसे ज्यादा बुके बिकते हैं
अमरीका में बुके की खरीद बिक्री का सबसे बड़ा दिन है मदर्स डे। 2016 में एक ही दिन में फूलों पर 2.4 बिलियन अमरीकी डॉलर खर्च हुए जबकि ग्रीटिंग कार्ड की खरीद पर 792 मिलियन डालर का खर्च हुआ।
मां का बिल सब पर भारी
इंश्योरडॉट कॉम नामक वेबसाइट का मानना है कि अगर आप अपनी मां द्वारा किए गए काम के लिए किसी को पैसे देते हैं, तो सालाना बिल 67619 डॉलर तक पहुंच सकता है। जबकि मां ये सब कुछ मुफ्त में करती है।