New Year 2023: नए साल पर क्लासमैट्स के साथ करें ये 5 Fun Activities

दिसंबर का महीना चल रहा है और नए साल के आने में अब ज्यादा समय बाकि नहीं रह गया है। नए साल का सबसे अधिक उत्साह बच्चों में देखने को मिलता है जो अभी से इसकी तैयारी में लग गए हैं। उन्होंने प्लान करना भी शुरु कर दिया है कि वह नए साल पर क्या करेंगे उसे घर में कैसे मनाएंगे तो स्कूल में नए साल पर क्या करेंगे और किस-किस को ग्रीटिंग कार्ड देने है। आने वाला नया साल बच्चों के लिए और बेहतर बनाने के लिए शिक्षक क्लासरूम एक्टिविटीज प्लान कर सकते हैं ताकि आने वाले साल की शुरुआत बच्चों और आपके जीवन में सकारात्मकता और खुशहाली लेकर आए। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताएं कुछ टॉप क्लासरूम फन एक्टिविटीज के बारे में जो न्यू-ईयर पर आप बच्चों से करवा सकते हैं और खुद भी उसका हिस्सा बन सकते हैं। इससे बच्चों की न्यू-ईयर पार्टी भी हो जाएगी और नए साल की एक अच्छी और खुशहाल शुरुआत भी।

New Year 2023: नए साल पर क्लासमैट्स के साथ करें ये 5 Fun Activities

न्यू-ईयर पर टॉप क्लासरूम फन एक्टिवीटीज

खुशियों का जार

बच्चों के लिए एक जार तैयार करवाएं और एक नोट्स बंच ले। कक्षा के हर छात्र को नोट्स दे और उन्हें इस साल के सबसे अच्छे दिनों और पलों के बारे में लिखने को कहें। अंत में सभी बच्चों से नोट्स को ले और अच्छे से मोड़ कर उसे जार में डाल दें। इस जार से हर दिन एक चीट निकाले और उन्हें सबको पढ़ कर सुनाएं ताकि बच्चों उन अच्छे पलों को समय को याद करें और जिससे उन्में सकारात्मका बरकरार रहे। छोटों बच्चों की कहानियां अपने में ही बड़ी दिलचस्प होती है इससे आपको भी अच्छा महसूस होगा।

क्लासरूम थीम पार्टी

न्यू-ईयर और पार्टि की बात न की जाए ये तो हो ही नहीं सकता है। बच्चों को पार्टी का शौक होता है लेकिन छोटें होने के कारण वह उसमें शामिल नहीं होते हैं तो एक छोटी सी क्लासरूप पार्टी थीम के साथ इस दिन को मनाया जा सकता है। और उसके लिए आपको बच्चों के लिए कुछ फन एक्टिविटी करवानी है, पार्टि की एक थीम तय करनी है।

अपना पार्टि चश्मा और टोपी बनाएं

क्लासरूम न्यू-ईयर पार्टि के लिए बच्चों के साथ मिलकर पार्टि की थीम के अनुसार और उनकी पसंद के अनुसार पेपर आदि की सहायता से टोपी और पार्टी वाले चश्में बनाएं। इसमें हर बच्चा अपनी क्रिएटिविटी अपने लिए टोपी बनाने और चश्मे बनाने में दिखाएगा और उनको इसमें मजा भी आएगा। न्यू-ईयर सेलेब्रेशन के साथ गेम्स भी हो जाएंगे।

स्क्रैप बुक

स्क्रैप बुक का बच्चों को बहुत शौक होता है तो आप इन नए साल पर बच्चों को क्राफ्ट की मदद से स्क्रैपबुक बनाने और उसके सजाने के लिए कह सकते हैं। जिसमें वह पेंट, कलर, राइटिंग, फोटो, रिबन आदि कई चिजों का प्रोयग कर सकते हैं और उसे खूबसूरत बना सकते हैं।

वर्ड प्ले

वर्ड प्ले एक अच्छा क्लासरूम खेल है। इसमें आपको करना ये है कि कक्षा के सभी छात्रों को टीमों में बांटना है। एक जार लेना है जिसमें कई तरह के शब्दों की चीट होगी। टीम के हर बच्चें को एक चीट लेनी है और उस पर लिखे शब्द के अनुसार एक अच्छी कहानी बननी है और उसकी कहानी को आगे बढ़ाते हुए टीम के दूसरे बच्चों को अपनी चीट पर लिखे हुए शब्द उसमें शामिल करना है। इससे बच्चों की क्रिएटिविटी बाहर निकलेगी और कहानी का एक सेशन भी हो जाएगा।

ड्रॉर द बॉल

न्यू-ईयर के सबसे प्रसिद्ध खेलों में से एक खेल है ड्रॉर द बॉल। इस खेल को अपनी क्लासरूम एक्टिवीटी में शामिल करने के लिए आप बच्चों से ये बना सकते हैं इसके लिए आपको एक छोटा चरखा, सजावट वाली रस्सी और बॉल का आवश्यकता है।

इसे बनाने के लिए आपको बॉल को सजाना है उसके रस्सी से बांधना है जो चरखे से जुडे़गी और इस चरखी को एक स्टिक में डालना है
और आपकी ड्रॉप द बॉल तैयार है और इससे खेलने का समय भी आगया है।

रेजोल्यूशन

नए साल पर क्या रेजोल्यूशन बनाएं क्या न बनाएं ये सोचना कोई आसान कार्य नहीं है और न ही इस बनाए रखना। लेकिन ये आपके साल की शुरुआत के लिए महत्वपूर्ण है। शिक्षक हर बच्चें को एक रेजोल्यूशन लेने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है। सभी बच्चों से जाने कि उनका क्या रेजोल्यूशन है और साथ ही अपना रेजोल्यूशन भी बताएं। जिन बच्चों ने रेजोल्यूशन के बारे में नहीं सोचा है चर्चा के माध्यम से उनकी सहायता करें।

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
The most enthusiasm of the new year is seen in children who have already started preparing for it. They have also started planning that what they will do on the new year, how they will celebrate it at home, what they will do on the new year in school and to whom to give greeting cards. To make the coming new year better for children, teachers can plan classroom activities so that the beginning of the coming year brings positivity and happiness in children's and your life.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+