कहां तक पढ़े हैं उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन?

अपनी सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ रूस की यात्रा पर निकले उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल किम यहां पर पुतिन के साथ हथियारों का सौदा करने गए हैं। और उनकी हर एक गतिविधि पर अमेरिका की पैनी नज़र है। एक व्यक्ति जो पूरे देश को संभाल रहा है, जब अपने देश से बाहर कदम रखता है, तो अमेरिका जैसी बड़ी ताकत हलकान हो जाती है, कुछ तो दम रखता है। ऐसा दम बिना पढ़े नहीं आ जाता।

बात पढ़ाई की है, तो आइये पता करते हैं किम जोंग उन की एजुकेशनल क्वालिफि‍केशन कितनी है। आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि किम जोंग ने अपनी डिग्री की पढ़ाई उत्तर कोरिया से नहीं की है!

कहां तक पढ़े हैं उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन?

किम जोंग-उन (Kim Jong-un) उत्तरी कोरिया के सर्वोच्च नेता है, जिन्हें दुनियाभर में एक तानाशाह नेता के रूप में जाना जाता है। किम जोंग-उन विश्व के उन नेताओं में से एक है जो आए दिन अपने तानाशाही रवैये के कारण खबरों में बने रहते हैं। किम जोंग के सत्ता में आने के बाद से ही यह देश विश्व मीडिया में लगातार विवादों के घेरे में आते रहता है। एक तानाशाह होने की वजह से किम ने उत्तरी कोरिया में कई ऐसी चीज़ों पर बैन भी लगा रखा है जो अन्य देशों में आम लोगो द्वारा इस्तेमाल की जाती है।

किम को विरासत में मिली राजगद्दी

किम जोंग-उन का जन्म 8 जनवरी 1983 को प्योंगयांग, उत्तर कोरिया में हुआ। उनके पिता, किम जोंग-इल उत्तरी कोरिया के मिलीट्री लीडर और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता थे। उनकी मृत्यु के बाद किम जोंग-उन को 17 दिसम्बर 2011 को उत्तरी कोरिया की राजगद्दी प्राप्त हुई। किम जोंग-उन ने अपने शासन के दौरान कई विवादित कदम उठाए, जिसकी वजह से इन्हें तानाशाह कहा जाता है।

किम जोंग उन ने एक बार सत्ता में आने के बाद उत्तरी कोरिया की मिलिट्री से अपने चाचा समेत कई सीनियर ऑफिसर को निकालना करना शुरू कर दिया था। ये सभी ऑफिसर इनके पिता के शासन काल में उत्तरी कोरियाई मिलिट्री में शामिल थे।

कैसे-कैसे प्रतिबंध लगा रखे हैं

किम जोंग ने अपने देश में टीवी पर प्रतिबन्ध लगा रखा है। वहां के लोगों को केवल वही चीज़े देखने को मिलती है, जो किम जोंग अपने देश के नागरिकों को दिखाना चाहता है। यदि कोई व्यक्ति इसका विरोध करता है तो उसकी हत्या कर दी जाती है।

किम जोंग के अपने देश में बाल कटवाने पर प्रतिबन्ध लगा रखा है। यहां केवल 28 तरह के हेयर स्टाइल ही बनाएं जा सकते हैं। इनमें से 10 पुरुषों के लिए हैं, और 18 महिलाओं के लिए अतः जो भी व्यक्ति अपने बाल कटाना चाहेगा, उसे तानाशाह द्वारा चयनित हेयर स्टाइल में से एक स्टाइल ही चुनना होगा। उत्तरी कोरिया में जीन्स पहनने पर भी प्रतिबन्ध है। यहां का कोई भी व्यक्ति देश से बाहर नहीं रह सकता है। उत्तरी कोरिया में इन्टरनेट के लिए केवल एक ही कंपनी है, जिस पर की किम जोंग उन का ही कंट्रोल है।

यदि कोई व्यक्ति उत्तरी कोरिया में किसी तरह की गलती या गुनाह करता है, तो इसकी सजा उसके पूरे परिवार को दी जाती है। इसमें बुजुर्ग और बच्चे सभी को शामिल किया जाता है। इस देश में घर पर बाइबल रखना भी प्रतिबंधित है क्योंकि यहां यह पश्चिमी सभ्यता का प्रतीक माना जाता है। उत्तरी कोरिया में केवल किम परिवार अथवा सरकार की ही पूजा की जाती है। यहां के लोगों पर गाड़ी रखने पर भी प्रतिबन्ध है। यहां सिर्फ सरकारी नौकरशाहों को ही गाडी रखने की इजाज़त है।

किम जोंग की शैक्षणिक योग्यता क्या है?

जैसा कि हमने आपको बताया था कि किम जोंग उन ने स्नातक की पढ़ाई उत्तर कोरिया में नहीं की है, वो सच है। दरअसल किम जोंग के पिता ने उन्हें पढ़ने के लिए स्विट्ज़रलैंड भेजा था। खास बात यह है कि पश्चिम में रहते हुए भी उनके अंदर पश्चिमी सभ्‍यता का प्रभाव नहीं पड़ा।

किम जोंग उन की प्रारंभिक शिक्षा किम इल- सुंग मिलिट्री यूनिवर्सिटी में हुई, इसके बाद इन्हें इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ बर्न गमलिगेन, स्विट्ज़रलैंड में पढ़ाई करने के लिए भेजा गया। यहां उन्‍होंने अर्थशास्त्र में पीएचडी की। स्विट्ज़रलैंड से पढ़ाई करने के बाद इनके पिता ने इन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाने के लिये सभी तरह की ट्रेनिंग दी। और फिर महज 20 वर्ष की उम्र में इनके पिता की मृत्यु के बाद इन्हें वर्ष 2011 में उत्तरी कोरिया की राजगद्दी प्राप्त हुई।

ये भी पढ़ें- विश्‍व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए सभी 15 खिलाड़ियों की educational qualification

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
What is Kim Jong's educational qualification? Kim Jong Un's early education took place at Kim Il-sung Military University, after which he was sent to study at the International School of Bern Gamligen, Switzerland. Here he did his PhD in Economics.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+