इंस्टाग्राम न्यू एप Threads हुआ लॉन्च, जानिए इसके खास फीचर्स के बारे में जो ट्विटर से हैं अलग

मेटा ने आज, 6 जुलाई 2023 को इंस्टाग्राम का नया थ्रेड्स एप लांच कर ट्विटर को टक्कर दी है। वैसे तो आएं दिन मार्केट में नए एप लांच होते रहते हैं लेकिन इस बार मार्क जुकरबर्ग ने एलोन मस्क के ट्विटर एप को कड़ी चुनौती दी है। ऐसा कहा जा रहा है कि थ्रेड्स एप ट्विटर का बाप है। इसमें ट्विटर से बढ़कर यूजर्स के लिए कुछ खास सुविधाएं प्रदान की गई है।

तो चलिए आज के इस लेख में हम आपको आसान शब्दों में समझाते हैं कि थ्रेड्स एप कैसे है ट्विटर से खास। इसकी विशेषताओं पर चर्चा करने से पहले हम यह जान लेते हैं कि थ्रेड्स एप को यूज कैसे करें।

इंस्टाग्राम न्यू एप Threads हुआ लॉन्च, जानिए इसके खास फीचर्स के बारे में जो ट्विटर से हैं अलग

आमतौर पर कोई एप इंस्टाल करने के लिए हम सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाते हैं और वहां जाकर उस एप को सर्च कर उसे इंस्टाल करते हैं। लेकिन थ्रेड्स एप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं बल्कि आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही मिलेगा। चलिए जानते हैं कैसे करें थ्रेड्स एप इंस्टाल।

कैसे करें थ्रेड्स एप इंस्टाल?

थ्रेड्स एप इंस्टाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम अपडेट करना होगा और अपडेट करने के बाद आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद जैसे ही आप अपने अकाउंट के सेटिंग और प्राइवेसी वाले सेक्शन पर जाएगो तो आपको वहां नीचे थ्रेड्स (न्यू) लिखा हुआ दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर Get Threads दिखेगा। जिस पर क्लिक के बाद आप ऑटोमेटिकली गूगल एप पर पहुंच जाएंगे। जहां आपको एप को इंस्टाल करने के ऑप्शन दिखेगा। एप इंस्टाल करने के बाद आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी से ही उसमें लॉगिन कर सकते हैं आपको कोई नया अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं होगी।

तो ये था इंस्टाग्राम थ्रेड्स एप इंस्टाल करना का सिंपल सा प्रोसेस। अब बात करते हैं थ्रेड्स एप की विशेषताओं की जो इसे ट्विटर से खास बनाती है।

यहां ट्विटर और थ्रेड्स ऐप के बीच कुछ अंतर दिए गए हैं।

1. थ्रेड्स के लिए यूजर्स के पास एक इंस्टाग्राम अकाउंट होना आवश्यक होगा। प्रोफ़ाइल बनाते समय, थ्रेड्स मौजूदा इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल से बायो इंफॉर्मेशन को इंपोर्ट करने का विकल्प प्रदान करता है।

2. मेटा ने पुष्टि की कि थ्रेड्स के Verified यूजर्स केवल 500 वर्ण ही टाइप करकर पोस्ट कर सकेंगे। जबकि Unverified यूजर्स के पास अधिकतम 280 वर्ण की लिमिट होगी। हालांकि, ट्विटर यूजर्स $8 प्रति माह देकर अपनी वर्ण सीमा 25,000 तक बढ़ा सकते हैं।

3. प्रतिस्पर्धी टेक्स्ट-आधारित ऐप्स की तुलना में थ्रेड्स को मिलने वाले फायदों में से एक इंस्टाग्राम का मौजूदा यूजर्स है। जब इंस्टाग्राम यूजर थ्रेड्स पर अकाउंट बनाएंगे, तो उनके पास तुरंत उन प्रोफाइल को जोड़ने का विकल्प होगा है जिन्हें वे पहले से ही फ़ॉलो कर रहे हैं।

4. थ्रेड्स यूजर्स टेक्स्ट-आधारित ऐप और इंस्टाग्राम के बीच भी स्विच कर सकेंगे। थ्रेड्स पर पोस्ट की गई यूजर की स्टोरी या प्रोफाइल इंस्टाग्राम पर साझा की जा सकती हैं।

5. थ्रेड्स का होमपेज ट्विटर के फॉर यू पेज के समान है, जिसमें एक यूजर को उन अकाउंट्स से अवगत कराया जाएगा जिन्हें वे फ़ॉलो करते हैं और जिनमें उनकी रुचि हो सकती है। थ्रेड्स पर, एक यूजर "प्लस" आइकन पर क्लिक करके किसी अकाउंट को फ़ॉलो कर सकता है।

6. ट्विटर का होमपेज यूजर्स को यह देखने की अनुमति देता है कि क्या ट्रेंडिंग है और अन्य विषय जिनमें उनकी रुचि हो सकती है। अभी के लिए, थ्रेड्स पर क्या है इसका पता लगाने का एकमात्र तरीका होम फ़ीड के माध्यम से स्क्रॉल करना है।

7. थ्रेड्स यूजर्स की पोस्ट पर लाइक काउंट को छिपाने का विकल्प प्रदान करता है। थ्रेड्स पर लाइक काउंट छिपाने से उपयोगकर्ता की इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर भी नंबर छिप जाएगा।

8. कंपनी के मुताबिक, थ्रेड्स यूजर्स लिंक, फोटो और पांच मिनट के वीडियो भी पोस्ट कर सकेंगे।

9. थ्रेड्सग का अनुभव भी अलग होता है. थ्रेड्स पर, यूजर को थ्रेड्स शुरू करने के लिए तीन बार एंटर दबाना पड़चगा। ट्विटर पर थ्रेड्स की शुरुआत प्लस बटन से होती है।

10. थ्रेड्स पर, यूजर किसी अन्य प्रोफ़ाइल के लाइक नहीं देख सकते।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Meta has hit Twitter today, July 6, 2023, by launching Instagram's new Threads app. Although new apps are launched in the market every day, but this time Mark Zuckerberg has given a tough challenge to Elon Musk's Twitter app. It is being said that Threads app is the father of Twitter. In this, more than Twitter, some special facilities have been provided for the users.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+