भारतीय सेना के अधिकारियों को वेतन के अलावा कौन सी सुविधाएं और भत्ते मिलते हैं? जानिए डिटेल्स

Indian Army Salary, Allowances and Facilities: देश की सेवा करना किसी भी नागरिक के लिए गौरव और सम्मान की बात होती है। राष्ट्र सेवा का सपना लिए प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में युवा भारतीय सेना में शामिल होते हैं। यदि आप भी सेना में शामिल होकर देश सेवा करना चाहते हैं तो आपको सैन्य अधिकारियों की भूमिका और उन्हें मिलने वाले वेतनमान एवं अलाउंसेस की जानकारी होनी चाहिए।

भारतीय सेना के अधिकारियों को वेतन के अलावा कौन सी सुविधाएं और भत्ते मिलते हैं? जानिए डिटेल्स

भारतीय सेना युवाओं के लिए एक बेहतर करियर विकल्प माना जाता है। भारतीय सेना में शामिल होने वाले जवानों एवं अधिकारियों का जीवन काफी गौरवशाली हो जाता है। यहां ना केवल राष्ट्र् की सेवा का अवसर प्राप्त होता है बल्कि अच्छे वेतनमान के साथ ही साहसिक और चुनौतिपूर्ण कार्यों के लिए उन्हें सम्मान और सेवा पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है।

यूं तो सेना में अदम्य साहस और वीरता के लिए हर वीर को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाता है, लेकिन सेना में शामिल होने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के मन में अक्सर यह प्रश्न आता है कि आखिर सेना में वेतनमान के अलावा और कौन सी सुविधाएं और भत्ते दिये जाते हैं। आइए जानते हैं, सेना में शामिल होने वाले अधिकारियों को सैलरी के अलावा अलाउंस या भत्ते के रूप में कौन-कौन सी सुविधाएं प्राप्त होती हैं और उनका लाभ उन्हें किस प्रकार मिलता है।

भारतीय सैन्य अधिकारियों को शानदार सैलरी प्रदान की जाती है। लेफ्टिनेंट की सैलरी कम से कम 68,000 से 80,000 रुपये प्रतिमाह हो सकती है। अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान कैडेट्स को लगभग 56,100 रुपये प्रतिमाह स्टाइफन दिया जाता है। हालांकि सटीक वेतन विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है, जैसे पोस्टिंग का क्षेत्र क्या है और उस क्षेत्र में जोखिम का माहौल कैसा है आदि। एक अधिकारी अपने वार्षिक वेतन के अतिरिक्त भत्ते प्राप्त कर सकता है। साथ ही, कॉस्ट ऑफ लिविंग और मुद्रास्फीति (Inflation) की दर के आधार पर, उनका वेतन हर साल बदल सकता है।

सेना में पद और वेतनमान

भारतीय सेना अपने कर्मचारियों को आकर्षक इनकम पैकेज और अन्य पारिश्रमिक लाभ प्रदान करती है। सेना अधिकारियों का वेतनमान सेना कर्मियों के रैंक या ट्रेड पर निर्भर करता है। सेना के जवानों एवं अधिकारियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन प्राप्त होता है। हालांकि नियमों में बदलाव के कारण निम्नलिखित आंकड़ों में परिवर्तन संभव है।

  • लेफ्टिनेंट (वेतन स्तर 10): 56,100
  • कप्तान (वेतन स्तर 10 बी): 61,300
  • मेजर (वेतन स्तर 11): 69,400
  • लेफ्टिनेंट कर्नल (वेतन स्तर 12): 1,21,000
  • कर्नल (वेतन स्तर 13): 1,30,600
  • ब्रिगेडियर (वेतन स्तर 13ए): 1,39,600
  • मेजर जनरल (वेतन लेवल 14): 1,44,200
  • लेफ्टिनेंट जनरल (वेतन स्तर 15): 1,82,200
  • जनरल (वेतन स्तर 18): 2,50,000

अधिकारियों को वेतन के अलावा मिलने वाली अन्य सुविधाओं की सूची

1. चिकित्सा सुविधा:
भारतीय सेना में अधिकारियों को वेतन के अलावा मिलने वाली पहली सुविधा, चिकित्सा सुविधा है। यह सैन्य अधिकरी और उनके परिवार के सदस्यों को दी जाती है। यहां यह समझ लेना आवश्यक है कि एक ऑफिसर ग्रेड में पदासीन अधिकारी के आश्रित परिवार में किन सदस्यों की गिनती की जाती है। आपको बता दें कि एक भारतीय सैन्य अधिकारी के परिवार के आश्रित सदस्यों में उनकी पत्नी, बच्चें और उनके माता-पिता शामिल हैं। साथ ही अधिकारी के बेटे की उम्र 25 वर्ष होने तक और बेटी का विवाह होने तक ही उन्हें भारतीय सेना की ओर से चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होगी।

2. मुफ्त राशन की सुविधा:
भारतीय सेना में अधिकारियों को साहस के लिए सम्मान, शौर्य और मेडल के अलावा कुछ मूलभूत सुविधाएं दी जाती हैं। इनमें मुफ्त राशन भी शामिल है। बता दें कि जो सैन्य अधिकारी अपने परिवार के साथ रहते हैं, उन्हें फ्री राशन की डिलिवरी की सुविधा दी जाती है। यह सुविधाएं उन्हें इसलिए प्रदान की जाती है ताकि उन पर बढ़ती महंगाई का बोझ न पड़ सके।

3. फ्री मेस या कैंटिन की सुविधा:
भारतीय सेना में शामिल वे सभी अधिकारी जिनकी शादी अभी तक हुई नहीं है या फिर वे अपने परिवार के साथ नहीं रहते हैं, ऐसे अधिकारियों को भारतीय सेना द्वारा फ्री मेस की सुविधा प्रदान की जाती है। फ्री मेस या कैंटिन की सुविधा में सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना शामिल है। मेस अधिकारियों द्वारा मेस के रखरखाव के नाम पर अधिकारियों से नाम मात्र का शुल्क लिया जाता है। इस मेस मेंटटेनेंस चार्जेज भी कहा जाता है।

4. वर्ष में 90 दिनों के पेड लीव की सुविधा:
सेना अधिकारियों के लिए ड्यूटी आवर्स केवल नाम मात्र होता है। कभी कभी अधिकारियों को 10 से 16 घंटों तक तैनात रहना पड़ता है। इसलिए भारतीय सेना अधिकारियों को छुट्टियों के लिए एक विशेष सुविधा दी जाती है। आपको बता दें कि भारतीय सेना में तैनात अधिकारियों को वर्ष में कुल 90 दिनों का पेड लीव यानि कि वैतनिक अवकाश या सवेतन अवकाश दिया जाता है। यह पूरी तरह से अधिकारियों के रैंक और उनके ग्रेड पर निर्भर करता है।

भारतीय सेना के अधिकारियों को वेतन के अलावा कौन सी सुविधाएं और भत्ते मिलते हैं? जानिए डिटेल्स

5. हवाई और रेलवे में यात्रा की सुविधा:
आमतौर पर कुछ सरकारी सेवाओं में सरकारी अधिकारियों को रेलवे में सफर करने की मुफ्त सुविधा दी जाती है। हालांकि अन्य सरकारी सेवाओं में यह निर्दिष्ट समय और स्थान के लिए हो सकती है। लेकिन भारतीय सेना के अधिकारियों को भारत में कहीं भी आने जाने के लिए मुफ्त में हवाई और रेलवे वॉरन्ट्स की सुविधा प्रदान की जाती है।

6. सरकारी आवास की सुविधा:
भारतीय सेना अधिकारियों के लिए सेना द्वारा सरकारी आवास की सुविधा भी उपलब्ध होती है। ऐसे सभी अधिकारी जो अपने परिवार और घर से दूर सेना के खास अड्डे पर तैनात किये जाते हैं, उन्हें सरकारी आवास मुहैय्या कराई जाती है। इंडियन आर्मी ऑफिसरों के लिए आवासीय सुविधा हर केंद्र पर उपलब्द्ध है। इसके साथ ही परिवार के साथ रहने वाले अधिकारियों को भी आवास की सुविधा प्रदान की जाती है, ताकि वे परिवार के साथ रह सके।

7. बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा सुविधा:
इंडियन आर्मी में सर्विंग पर्सनल्स के लिए उपलब्द्ध विभिन्न सुविधाओं में अधिकारियों के बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की सुविधा भी आवश्यक सुविधाओं में से एक है। सीईए अर्थात चिल्डरेन एजुकेशन अलाउंस, अधिकारियों को उनके बच्चों के नाम पर दी जाती है। लेफ्टिनेंट, अपने दो सबसे बड़े बच्चों की पढ़ाई के लिए हर महीने एक निश्चित राशि प्राप्त करने के पात्र हैं। भत्ते के तौर पर यह सुविधा नर्सरी से कक्षा 12 तक स्वीकार्य है।

इसके साथ ही देश के प्रत्येक प्रांत में आर्मी के विद्यालय भी हैं, जहां अधिकारियों और जवानों के बच्चों को दाखिला आसानी से प्राप्त होता है। क्योंकि इंडियन आर्मी में कुछ जॉब रोल्स में अक्सर ट्रांसफर होता रहता है, इसलिए आर्मी पर्सनल के बच्चों को यह खास सुविधा प्रदान की जाती है, ताकि बिना किसी परेशानी के उनके बच्चों का दाखिला संभव हो सके।

8. स्टडी लीव की सुविधा:
इंडियन आर्मी में ऑफिसर को मिलने वाली अन्य कई सुविधाओं के साथ स्टडी लीव या पढ़ाई के लिए छुट्टी भी प्रदान की जाती है। सैन्य अधिकारियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने को लेकर प्रोत्साहन देने के लिए उन्हें दो वर्षों तक का पेड लीव यानि कि वैतनिक अवकाश की सुविधा भी दी जाती है। आपको बता दें कि कुछ खास मामलों में उच्च शिक्षा के लिए अधिकारियों को कोर्स शुल्क की प्रतिपूर्ति या रीइंबर्समेंट की भी सुविधा उपलब्द्ध कराई जाती है।

अधिकारी अपना कोर्स पूरा करने के बाद कोर्स के लिए भुगतान किए गये शुल्क के रीइंबर्समेंट के लिए निवेदन कर सकते हैं। इतना ही नहीं अधिकारियों द्वारा अध्ययन को सफलतापूर्वक पूरा कर लेने के बाद उन्हें वन टाइम एजुकेशन अलाउंस अर्थात एक बार शिक्षा भत्ता दिया जाता है।

9. कैंटिन की सुविधा:
केंद्र सरकार की ओर से सेना के अधिकारियों और जवानों के लिए कैंटिन भंडारण की सुविधा भी प्रदान की जाती है। यहां अधिकारियों और जवानों को रोजमर्रा की वस्तुएं बाजार शुल्क से कम कीमतों में उपलब्द्ध कराई जाती है। सीएसडी (Canteen Stores Department) में मिलने वाली कुछ आम वस्तुओं में तेल, साबुन, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रिनिक्स के अलावा राशन की सभी वस्तुएं उपलब्द्ध होती हैं।

यहां बर्तन से लेकर गाड़ियों तक की खरीददारी भी कम मुल्य पर कर सकते हैं। कैंटिन सुविधा को आमतौर पर आर्मी कैंटिन के नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें कि यह सुविधा न केवल थल सेना के लिए बल्कि भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के अधिकारियों और जवानों के लिए भी उपलब्द्ध है। सेना के हर अड्डे पर आर्मी कैंटिन होते हैं।

10. खेल की सुविधा:
भारतीय सेना द्वारा अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए खेल की सुविधाएं भी प्रदान की जाती है। इन खेलों में मुख्य रूप से बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, स्वीमिंग, गोल्फ आदि समेत अन्य कई खेल शामिल हैं। इन सभी खेलों की सुविधा निःशुल्क रूप से उपलब्द्ध कराई जाती है।

11. कम व्याज पर लोन:
इंडियन आर्मी में अधिकारियों को कम व्याज पर लोन प्राप्ति की सुविधा भी मिलती है।

उपरोक्त सुविधाओं के अलावा भी भारतीय सेना अधिकारियों को अन्य कई सुविधाओं के तौर पर अलाउंस दिया जाता है, जो निम्नलिखित है-

महंगाई भत्ता (डीए): मुद्रास्फीति के प्रभाव को दूर करने के लिए एक निश्चित डीए मिलता है। भारत सरकार महंगाई दर के आधार पर हर तीन महीने में महंगाई भत्ते में संशोधन करती है।

किट रखरखाव भत्ता (केएमए): एक लेफ्टिनेंट को केएमए या कपड़े का भत्ता भी मिलता है। यह एक निश्चित राशि है जो उन्हें अपनी आधिकारिक वर्दी के रखरखाव करने के लिए हर महीने मिलती है।

अत्यधिक सक्रिय क्षेत्र भत्ता (Highly Active Field Area Allowance): अत्यधिक सक्रिय क्षेत्रों में तैनात लेफ्टिनेंट को हर महीने एक निश्चित एचएपीए मिलता है।

फील्ड एरिया अलाउंस (Field Area Allowance): फील्ड एरिया में तैनात 10 और उससे ऊपर के लेवल के आर्मी ऑफिसर्स को हर महीने एक फिक्स फील्ड एरिया अलाउंस मिलता है।

मॉडिफायड फील्ड के लिए क्षेत्र भत्ता (Modified Field Area Allowance): मॉडिफायड फील्ड एरिया, वे क्षेत्र हैं, जहां रक्षा बल एक परिचालन भूमिका में लड़ाकू सैनिकों के सहयोग के लिए अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया जाता है। ऐसे क्षेत्रों में काम करने वाले अधिकारियों हर महीने एक निश्चित एमएफएए प्राप्त करने के पात्र होते हैं।

हाई अल्टीट्यूड भत्ता (High Altitude Allowance): हाई अल्टीट्यूड क्षेत्रों में तैनात अधिकारियों को उस स्थान पर तैनात रहने तक हर महीने एक निश्चित एचएए भत्ता प्राप्त होता है।

सियाचिन ग्लेशियर भत्ता: सियाचिन ग्लेशियर में काम करने वाले एवं तैनात सभी अधिकारियों को हर महीने एक निश्चित सियाचिन ग्लेशियर भत्ता मिलता है।

फ्लाइंग अलाउंस आर्मी ऑफिसर: आर्मी एविएटर्स (पायलट) के रूप में सेवारत अधिकारियों को मासिक उड़ान वेतन भत्ता मिलता है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Serving the country is a matter of pride and honor for any citizen. Every year thousands of youth get admission in the Indian Military Academy with the dream of serving the nation. If you also want to serve the country by joining the army, then you should know about the role of military officers and the pay scale and allowances they get.Indian Army is considered to be a better career option for the youth. The life of the officers who join the Indian Army becomes quite glorious. Here not only one gets the opportunity to serve the nation, but along with good pay scales, they are also given respect and service awards for daring and challenging tasks.Although every hero is rewarded and honored for his indomitable courage and bravery in the army, but often the question comes in the mind of the candidates who want to join the army, what other facilities and benefits are there in the army apart from the pay scale. Allowances are given. Let us know, apart from the salary, what are the facilities that the officers who join the army get in the form of allowance or allowance and how they get their benefits.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+