Independence Day 2021: 15 अगस्त पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी ऐतिहासिक इमारतों के बारे में

Independence Day Historical Places In Hindi: जंग-ए-आजादी की तमाम दास्तानें सिर्फ किताबें, फिल्में या दूसरी कलाएं ही नहीं बयां करतीं, देश के अलग-अलग स्थानों पर मौजूद ऐतिहासिक इमारतें भी सुनाती हैं।

By Careerindia Hindi Desk

Independence Day India Historical Places Monuments Buildings In Hindi 2021: इमारतें महज ईंट-गारे की नहीं होतीं। खासकर बात जब उन ऐतिहासिक इमारतों की हो, जो हमारी जंग-ए-आजादी की सिर्फ मूक गवाह भर नहीं हैं बल्कि उनका जीवंत दस्तावेज भी हैं। यह अकारण नहीं है कि लालकिला, जलियांवाला बाग, अंडमान निकोबार द्वीप स्थित सेल्यूलर जेल, मुंबई स्थित द गेट वे ऑफ इंडिया, लखनऊ स्थित रेजिडेंसी और पुणे स्थित आगा खां पैलेस का नाम लेते ही स्वतंत्रता संग्राम की पूरी कहानी आंखों के सामने किसी फिल्म की तरह घूम जाती हैं। जंग-ए-आजादी की गवाह ये ऐतिहासिक इमारतें और स्मारक अलिखित इतिहास का एक ऐसा पवित्र दस्तावेज हैं, जिनमें चाहकर भी उनका कोई विरोधी किसी किस्म का बदलाव नहीं कर सकता। इसलिए कई मायनों में आजादी की गवाह रहीं और आजादी की लड़ाई का केंद्र रहीं, ये इमारतें लिखित इतिहास से भी कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। इनका मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक प्रभाव भी लिखे हुए शब्दों से कहीं ज्यादा है।

Independence Day 2021: 15 अगस्त पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी ऐतिहासिक इमारतों के बारे में

लालकिला : भारत की संप्रभुता का प्रतीक
लालकिले में फहरते हुए तिरंगे की तस्वीर को देखकर दिल में आजादी का गर्व हिलोरे मारने लगता है। भारत की ताकत, उसकी शान और संप्रभुता का अहसास होता है। दुनिया के सबसे विशाल लोकतंत्र की जीवंतता का ख्याल आता है। यह सब इसलिए है, क्योंकि आजादी की लड़ाई में लालकिले का सबसे ज्यादा प्रतीकात्मक महत्व है। वास्तव में तय समय से पूर्व 10 मई 1857 को जब मेरठ में सेना के कुछ सिपाहियों ने अंग्रेजों के खिलाफ बगावत कर दी तो वे वहां अंग्रेजी हुकूमत को पस्त करके सीधे दिल्ली के लालकिले ही पहुंचे थे, जहां अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर रहते थे। लालकिला अगर भारत की आजादी की लड़ाई का सबसे बड़ा प्रतीक है, क्योंकि देश में अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध फूटी 1857 की पहली चिंगारी से वह इस जंग का हिंदुस्तानी केंद्र बन गया था।

सेल्यूलर जेल : क्रांतिकारियों का यातना-गृह
अंडमान निकोबार द्वीप में स्थित सेल्यूलर जेल जिसे एक जमाने में 'काला पानी' कहा जाता था, क्योंकि यहां जिस कैदी को भेजा जाता था, वह लौटकर वापस कभी अपने घर वालों से नहीं मिल सकता था। यह एक किस्म से मृत्यु की सजा का विकल्प था। अंडमान निकोबार द्वीप में स्थित यह जेल भारत की मुख्य भूमि से कई सौ किलोमीटर दूर है। इसे जेल के अंदर 694 ऐसी कालकोठरियां बनाई गई थीं, जहां कोई कैदी बमुश्किल सांस ले पाता था। इस जेल में इन कोठरियों के बनाने का उद्देश्य जेल में बंद कैदियों को आपस में मिलने-जुलने से रोकना था। अंग्रेजों ने इस जेल की निर्माण संरचना में भी आम हिंदुस्तानियों को मनोवैज्ञानिक रूप से डराने वाली सोच का सहारा लिया था। इसे ऑक्टोपस की जहरीली सात भुजाओं के आकार में बनाया गया था, जहां कैदियों को रखा जाता था। इन कोठरियों में सिर्फ हवा के पहुंचने के लिए एक रोशनदान भर था और एक छोटा-सा छेद जहां से कैदियों को खाना दिया जा सके। जब कोई सेल्यूलर जेल का नाम लेता है तो दिमाग में अंग्रेजों के अत्याचार के खौफनाक दृश्य घूम जाते हैं।

जलियांवाला बाग : अंग्रेजों की बर्बरता का गवाह
जलियांवाला बाग का नाम लेते ही बदन में झुरझुरी होने लगती है। हालांकि जलियांवाला बाग आजादी की लड़ाई की गवाह कोई इमारत नहीं है लेकिन यह एक ऐसा स्थल है, जो हमें याद दिलाता है कि हमारे पुरखों ने आजादी पाने के लिए क्या-क्या नहीं सहा। जलियांवाला बाग आजादी की लड़ाई के सबसे बड़े गोलीकांड का मूक गवाह है। यहां कोई इमारत नहीं थी, तीन तरफ से बस्तियों से घिरा एक पार्क था, जिसमें एक तरफ से ही घुसने का रास्ता था और पार्क के बीचों-बीच एक कुआं था। अंग्रेजों ने अपनी बर्बरता से इस बस्तियों से घिरे छोटे से पार्क को आजादी की लड़ाई का सबसे बड़ा कुर्बानी स्थल बना दिया। जनरल डायर ने यहीं पर निहत्थे हिंदुस्तानियों पर सैनिकों को गोली चलाने का आदेश दिया था और अलग-अलग दस्तावेजों और गणनाओं के मुताबिक इस गोलीकांड में 2000 से ज्यादा भारतीयों को मार दिया गया था। जब भी कभी हिंदुस्तान की आजादी का इतिहास लिखा जाएगा, उसमें जलियांवाला गोलीकांड का जिक्र नहीं होगा तो वह अधूरा होगा।

गेटवे ऑफ इंडिया : अंग्रेजों के विरुद्ध गोलबंदी का केंद्र
देश की वित्तीय राजधानी मुंबई का सबसे बड़ा प्रतीक गेटवे ऑफ इंडिया, आजादी की लड़ाई के भी सबसे बड़े प्रतीकों में से एक है। इसे 2 दिसंबर 1911 में इंग्लैंड के राजा जॉर्ज पंचम और रानी मैरी के भारत आगमन पर उनके स्वागत सम्मान के रूप में बनाया गया था। हालांकि इस स्मारक का निर्माण तो अंग्रेजों की शान को दर्शाने के लिए किया गया था, लेकिन बाद में यह आजादी की लड़ाई के प्रतीकों में एक बन गया। जब मुंबई में नौसेना बगावत की घटना हुई तब यह स्मारक अंग्रेजों के विरुद्ध गोलबंदी का केंद्र था।

आगा खां पैलेस : स्वतंत्रता सेनानियों का कैदखाना
महाराष्ट्र में ही पुणे स्थित आगा खां पैलेस का भी आजादी की लड़ाई में बहुत दस्तावेजी महत्व है। पुणे के यरवदा इलाके में स्थित इस भव्य महल को सुल्तान मुहम्मद शाह आगा खां ने 1892 में बनवाया था, लेकिन यह महल इससे ज्यादा इसलिए जाना जाता है कि इस महल में महात्मा गांधी को उनके सहयोगियों के साथ गिरफ्तार करके कई बार कैद में रखा गया। 1942 के क्विट इंडिया मूवमेंट के पहले भी सन 1940 में जब गांधीजी को बंदी बनाया गया था, तब उन्हें यहीं रखा गया था। इसी भवन में कस्तूरबा गांधी का निधन हुआ था और यहीं पर उन्हें दफनाया गया था। आगा खां पैलेस आजादी की लंबी लड़ाई का मूक गवाह ही नहीं, उसका एक जीवंत संग्रहालय भी है।

रेजिडेंसी : क्रांतिकारियों की वीरता का करती है बयान
आजादी का दस्तावेज बन गई इमारतों का जिक्र हो और उसमें लखनऊ स्थित रेजिडेंसी का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। रेजिडेंसी का निर्माण नवाब आसफ-उद-दौला ने 1775 में कराया था। हिंदुस्तान की आजादी के लिए जब पहली जंग अंग्रेजों के विरुद्ध छिड़ी, उस समय इस भव्य महल में मौजूद अंग्रेजी सत्ता के विरुद्ध हिंदुस्तानी विद्रोहियों ने जो धावा बोला और जमकर लड़ाई हुई, उस लड़ाई के चलते यह इमारत नष्ट हो गई थी। अंग्रेजों ने विद्रोहियों पर गोले बरसाने के लिए इस इमारत पर खूब गोले बरसाए थे। आज भी रेजिडेंसी की टूटी-फूटी दीवारों में तोप के गोलों के जो टुकड़े धंसे हुए हैं, वह सिर्फ धातु के टुकड़े भर नहीं हैं, वे क्रांतिकारियों का हाड़-मांस हैं। इस ऐतिहासिक इमारत का महत्व उससे भी समझा जा सकता है कि इसमें 2000 से ज्यादा अंग्रेज सैनिकों और उनके परिजनों को दफनाया गया है, इनमें से ज्यादातर 1857 की लड़ाई में विद्रोहियों के हाथों मारे गए थे।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Independence Day India Historical Places Monuments Buildings In Hindi 2021: Buildings are not just of brick and mortar. Especially when it comes to those historic buildings, which are not just silent witnesses of our war-e-freedom but also their living documents. It is not without reason that the whole story of the freedom struggle is like a film before the eyes of Lal Kila, Jallianwala Bagh, Cellular Jail in Andaman and Nicobar Islands, The Gateway of India in Mumbai, Residency in Lucknow and Aga Khan Palace in Pune. She turns around. Witness of Jung-e-Azadi, these historic buildings and monuments are such a sacred document of unwritten history, in which even if no opponent of theirs can change any kind. Therefore, in many ways, they were witness to freedom and the center of freedom struggle, these buildings are more important than written history. Their psychological and emotional impact is more than written.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+