Teacher's Day 2022 : टीचर्स को सरप्राइज देने के लिए शिक्षक दिवस पर ऐसे सजायां क्लासरूम

भारत में शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन सभी छात्र अपने पसंसदिदा शिक्षक को उपहार और सरप्राइज करके मनाते हैं। स्कूल के छात्र इस दिन स्कूलों में अपने शिक्षकों को तोहफे देते हैं उनके लिए सरप्राइज प्लैन करते हैं। उसी तरह कॉलेज के छात्र भी अपने शिक्षकों के लिए सरप्राइज प्लैन करते हैं। भारत में इस दिन अवकाश नहीं होता है लेकिन छात्र इसे समहारों मे जरूर बदल देते हैं वह हर तरह से शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षक को खुश करने के तरीके ढुंढ़ते हैं। उन्हें सरप्राइज देने के तरीके निकालते हैं।

ताकि वह अपने शिक्षक को बता सके की उनका छात्रों के जीवन में क्या महत्व है। दो साल से छात्र शिक्षक दिवस घर से वर्चुअली अपने शिक्षकों के साथ मना रहे थे, लेकिन इस साल छात्र अपने शिक्षकों के साथ स्कूल में वापसे से शिक्षक दिवस मना सकते हैं। इसलिए इस साल का शिक्षक दिवस खास होने वाला है। आइए आपको बताएं कि किस तरह आप अपने शिक्षकों के लिए इसे और यादगार और खास बना सकते हैं आज इस लेख के माध्यम से हम आपकों बताएंगे कैसे आप अपने शिक्षक को सरप्राइज देने के लिए अपनी क्लास को सजा सकते हैं।

Teacher's Day 2022 : टीचर्स को सरप्राइज देने के लिए शिक्षक दिवस पर ऐसे सजायां क्लासरूम

1. ब्लैक बोर्ड को सजाएं

1. ब्लैक बोर्ड को सजाएं

हर क्लास में ब्लैक बोर्ड की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। तो शिक्षक दिवस के दिन इस सजाया ना जाए ये तो मुश्किल है। छात्र क्लास के ब्लैक बोर्ड पर रंगीन चाक के साथ खूबसूरत तरह से डिजाइन बना कर सजा सकते हैं।

2. कोट्स/ फोटो और विचार

2. कोट्स/ फोटो और विचार

शिक्षक दिवसे से जुड़े अच्छे कोट्स को चुने और उन्हें पूरी क्लास में लिख कर लगाएं। आप चाहें तो अपने विचारों को रंगीन शीट पर लिखकर लगा सकते हैं और अपने शिक्षकों की फोटो भी उस पर लागा सकते हैं। जब आपके शिक्षक क्लास में आएंगे और इस तरह की सजावट पर उनकी नजर जाएगी तो वह जरूर भावुक हो जाएंगे।

3. क्लासरूम थीम

3. क्लासरूम थीम

क्लासरूम को एक थीम के तरह सजाएं इससे क्लासरूम की रौनक अलग होगी। शिक्षक दिवस पर शिक्षक दिवस की थीम के साथ कुछ शांत और ब्राइट रंगों के साथ ऐसे सजाएं जिससे सकारत्मक माहौल बन सके।

4. दीवारों की सजावट

4. दीवारों की सजावट

दीवारों पर रिबन आदि के प्रयोग से सजाएं। आप अच्छी अच्छी हाथ से बनी छोटी छोटी पेंटिंग या शिक्षकों के साथ पहले ली हुई फोटो के लागा कर उसे सजाएं। एक छोटा सा फोटो सेक्शन दीवार पर बनाएं जहां इस सभी साल भर ली हुई फोटो को एकत्रित करके लगाएं जो एक फोटो वॉल की तरह आपके क्लासरूम में रहेगा और आप या आपके शिक्षक उसे देखेंगे तो उन्हें आपके द्वारा मनाए गए शिक्षक दिवस को याद करेंगे इसी के साथ गुरु-शिष्य के का संबंध भी इस फोटो वॉल पर दिखेगा।

5. लाइट से सजावट

5. लाइट से सजावट

केवल शिक्षक दिवस के लिए आप क्लास रूम में थोड़ी सी सुंदर लाइट लगा कर उससे माहौन और अच्छा बना सकते हैं। ताकि जब आपके शिक्षक क्लास में आएं तो उन्हें महसुस हो सके की ये सब आपने केवल उनके लिए किय है। भावनात्मक जुड़ाव महसूस कर सकें।

6. उपहार

6. उपहार

शिक्षक दिवस पर उपहार न हो ऐसा भी कभी हो सकता है। पूरे-पूरे साल जिन शक्षकों से पढ़ते हैं उन्हें शिक्षक दिवस पर बिना कुछ दिए रह जाएं थोड़ा मुश्किल है। सभी छात्र अपने शिक्षक को कुछ न कुछ देना चाहते हैं। आप अपनी क्लास में एक टेबल पर सभी छात्रों के द्वारा लाए हुए उपहारों को रख सकते हैं। इस तरह से क्लास भी सजा हुआ लगेगा और साथ ही एस ही जगह पर इतने सारे तोहफे देख कर वो हैरान भी हो जाएंगे, जब उन्हें सभी छात्रों का प्रेम एक जगह रखा हुआ दिखेगा। फिर आप सब मिलकर उनके साथ इन तोहफों को खोल सकते हैं और इसी खुशी आपकों अपने शिक्षकों के चहरों पर देखने को मिलेगी।

7. केक

7. केक

जब इतना सब कर रहे हैं तो केक को भूलना भी सही नहीं होगा। केक के माध्यम से शिक्षकों का मुंह भी मीठा हो जाएगा और जशन में चार चांद भी लग जाएंगे। आज कल के समय में केक किसी भी समारोह का एक हिस्सा सा बन गया है इसके बिना तो सब अधूरा सा लगने लगता है। तो शिक्षकों के इस सरप्राइज में केक को भी शामिल करें और इसे समारोह को पूरा करें।

8. पौधें

8. पौधें

क्लासरूम को कुछ अच्छे और छोटे इनडोर प्लांट से सजाएं इससे क्लास की खूबसूरती भी बढ़ेगी और क्लास का वातावरण भी अच्छा रहेगा। इसी के साथ आप रोज उन पौधों में पानी डालकर उन्हें और बढ़ाएं। पौधौं के क्लासरूम में होने से क्लास में हमेशा सकारात्मका रहेगी। कुछ ऐसे पोधों का चुनाव करें जो शातं दे और साथ ही कम पानी और सूरज के प्रकाश के बिना भी जीवत रहें।

9. गुब्बारे

9. गुब्बारे

गुब्बारों को कैसे भूला जा सकता है। सरप्राइज की बात हो और गुब्बारों का प्रयोग न हो। गुब्बरों से माध्यम से माहौल खुशनुमा और मस्तीभरा हो जाता है। अलग-अलग रंगों के गुब्बारों के माध्यम से आप दीवार भी सजा सकते हैं उसे जमीन पर भी खुले में भी रहने दे सकते हैं। गुब्बारों कीसजावट वातावरण को और बेहतरीन बना देती है।

10. फूल से सजावट

10. फूल से सजावट

फूल हर मौके को मनमोहक बना देंते है। ऐसे में आप इसे अपने क्लासरूम की सजावट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। खुशबूदार फूलों के प्रयोग से आपका क्लासरूम भी महकेगा और वातावरण शांत और मोहक बनेगा। छात्र फूलों के गुलदस्तों का प्रयोग कर सकते हैं वह पहले देने के काम आएंगे और फीर सजाने के भी।

इन कुछ माध्यमों से आप अपने शिक्षकों के लिए शिक्षक दिवस पर सरप्राइज प्लैन कर उन्हें खुश कर सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Each and every students wants to surprise their teachers on Teacher's Day. To celebrate this how about decorating your class room to make this day more special for them. Here we shared a list to decorate your classroom for your teachers to make this day memorable for them by theses cute ideas.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+