Hindi Diwas Shayari 2024: हिंदी दिवस पर शायरी से दें हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Hindi Diwas Shayari: 14 सितंबर 1949 में भारत की संविधान सभा में एक चर्चा हुई जिसमें उन भाषाओं पर समझौता किया जाना था जिन्हें भारत की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया जाना है। इस चर्चा में दक्षिण भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों ने अंग्रेजी को प्राथमिकता देने की बात की। कई भाषाओं को लेकर चर्चा होने के बाद हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा के तौर पर दर्जा मिला लेकिन इसे राष्ट्रभाषा का दर्जा नहीं दिया गया। तभी से हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने की मांग उठ रही है।

इस मांग को लेकर 14 सितंबर 1953 में पहली बार हिंदी दिवस मनाया गया ताकि हिंदी को राष्ट्रभाषा के तौर पर बढ़वा दिया जा सके। उसी साल के हर साल 14 सितंबर को भारत में हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस दिन को हिंदी साहित्यकार बहुत जोरो-शोरो से मनाते हैं। हिंदी दिवस पर कई शायरी हैं जो हम इस लेख के माध्यम से आपके साथ साझा कर रहे हैं। आइए जाने हिंदी दिवस की टॉप शायरी जो आप अपने मित्रों और शिक्षकों आदि के साथ शेयर कर सकते हैं।

Hindi Diwas Shayari 2024: हिंदी दिवस पर शायरी से दें हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हिंदी दिवस पर टॉप 20 शायरी

1) एकता की जान है,
हिंदी भारत की शान हैं.

2) वक्ताओं की ताकत है हिंदी भाषा,
लेखक का अभिमान है हिंदी भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर है बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा।

3) हिंदी मेरा ईमान हैं, हिंदी मेरी पहचान हैं,
हिंदी हूं मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान हैं।

4) हम सब मिलकर दे सम्मान,
निज भाषा पर करें अभिमान,
हिन्दुस्तान के मस्तक की बिंदी,
जन जन की आत्मा बने हिंदी।

5) हाथ में तुम्हारे देश की शान,
हिन्दी अपनाकर तुम बनो महान।

6) भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं।

7) हिंदी दिवस पर हमने ये ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी,
भारत देश की शान है हिंदी।

8) हम सबकी यही अभिलाषा,
हिन्दी बने राष्ट्रभाषा।

9) हिन्दुस्तान की शान है हिंदी,
हर हिन्दुस्तानी की पहचान है हिंदी,
एकता की अनुपम परंपरा है हिंदी,
हर दिल का अरमान है हिंदी।

10) हिंदी तो जाने हर कोई,
जाने हिंदी की परिभाषा,
कुछ और नही आता हमको
मेरी हिन्दी मेरी भाषा।

11) हिंदी हर विदेशी सीखे,
हिन्दी हर कोई गाता,
हिंदी मेरी दुल्हन जैसी
हिन्दी से हर कोई भाता।

12) जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,
जिससे मुझे पहचान मिली,
वो है मेरी हिंदी भाषा।

13) विविधताओं से भरे इस देश में
लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमे हमको सबसे प्यारी
हिंदी राष्ट्र भाषा हमारी।

14) हिन्दी से हिन्दुस्तान है,
तभी तो यह देश महान है,
निज भाषा की उन्नति के
लिए अपना सब कुछ कुर्बान है।

15) हिंदी है भारत के एकता
और अखंडता की पहचान,
हिंदी ही तो है मेरे देश की शान और जान।

16) सम्मान जो खोया है हमने
हमे उसको वापस लौटना है,
अस्तित्व न खो दे ये अपना
हिंदी भाषा को हमें बचाना है।

17) हिंदी दिवस के अवसर
पर आओ पढ़ें और पढ़ायें,
हिंदी है हमारी भाषा आओ इसे अपनाएं।

18) एक दिन ऐसा भी आएगा
हिंदी परचम लहराएगा,
इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाता
भारतवासी कहलाएगा।

19) हिन्दी को आगे बढ़ाना है,
उन्नति की राह ले जाना है,
केवल एक दिन ही नही हमने
नित हिन्दी दिवस मनाना है।

20) बिछड़ जाएंगे अपने हमसे,
अगर अंग्रेजी टिक जाएगी,
मिट जाएगा वजूद हमारा,
अगर हिंदी मिट जाएगी।

deepLink articlesHindi Diwas 2022: राष्ट्रभाषा, राजभाषा और मातृभाषा में अंतर जानिए

deepLink articlesHindi Diwas: हिंदी दिवस पर पढ़ें 20 बेहतरीन हिंदी क्लासिक किताबें

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Hindi Diwas was celebrated for the first time on 14 September 1953 to promote Hindi as a national language. Hindi Divas is celebrated in India on 14 September every year of the same year. Hindi litterateurs celebrate this day with great enthusiasm. There are many Shayari on Hindi Diwas which we are sharing with you through this article.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+