Hindi Diwas Shayari Wishes Messages 2024: हिंदी दिवस पर इन बेहतरीन शायरी से दें अपनों को बधाई संदेश!

Hindi Diwas Shayari Wishes Messages 2024: हिंदी दिवस, हिंदी भाषा के महत्व को मनाने और याद करने के लिए भारत में प्रतिवर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन भारतीय समृद्धि संगठन (Indian Development Organization) के संस्थापक बेवरीलल सहनी (Bevriellal Sahni) की जयंती के रूप में चुना गया है।

Hindi Diwas Shayari Wishes Messages 2024: हिंदी दिवस पर इन बेहतरीन शायरी से दें अपनों को बधाई संदेश!

हिंदी दिवस का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व को बढ़ावा देना है। इस दिन के अवसर पर स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों, और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कई तरह के हिंदी सम्मलेन और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है जिससे की लोगों में हिंदी भाषा की अपनी मातृभाषा के प्रति गहरा सम्मान और प्रेम बढ़ा सकें।

हिंदी दिवस पर लोग अपनी सारी बातें हिंदी में कहने का प्रयास करते हैं और भाषा के सजीव रूप को सजाने का प्रयास करते हैं। इस दिन को मनाकर, हम हिंदी भाषा के महत्व को और भी मजबूत बनाते हैं और देश की एकता और विविधता को बढ़ावा देते हैं।

हिंदी दिवस के हमें यह याद दिलाता है कि हिंदी भाषा हमारे सांस्कृतिक और राष्ट्रीय धरोहर का हिस्सा है, और हमें इसका संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए, हिंदी दिवस हमें हिंदी भाषा के महत्व को समझने और प्रसारित करने का मौका प्रदान करता है और हमें हमारे राष्ट्रीय भाषा के प्रति अपनी सच्ची स्नेहभावना का प्रदर्शन करने का अवसर देता है।

यहां हिंदी दिवस के लिए कुछ बेहतरीन शायरी शुभकामनां संदेश दिए गए हैं, जिन्हें आप हिंदी दिवस पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व प्रियजनों को भेजकर बधाई दे सकते हैं।

हिंदी दिवस शायरी 2024| Hindi Diwas Shayari 2024

1. हिंदी है हमारी मातृभाषा इसे जरूर अपनाएं,
अपने बच्चों को हिंदी पढ़ना जरूर सिखाएं।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

2. होठ खामोश थे सिसकियां कह गयी,
द्वार बंद थे खिड़कियां कह गयी,
कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गयी,
जो न कह पायें वो हिचकियां कह गयी।
हिंदी दिवस की बधाई!

3. हिंदी हमारी मातृभाषा हैं,
मात्र एक भाषा नही।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

4.'ह' से मैं हिंदी कहता हूँ,
क्योंकि'ह'से ही जीवन
की समस्याओं का हल
मिलता है।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

5. पिता की डांट से मां की लोरियों तक
स्कूल की किताबों से यारों की टोलियों तक,
जिनसे जो कुछ भी मैंने पाया है
हिंदी भाषा ने इन सब में अपना किरदार निभाया है।
हिंदी दिवस की बधाई!

6. हिंदी आशीर्वाद सी है
अंग्रेजी एक आफत सी है,
हिंदी मात्र भाषा नहीं
हिंदी हमारी विरासत है।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

7. एक दिन ऐसा भी आएगा
हर तरफ हिंदी परचम लहराएगा,
इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाता
विद्वान भारतवासी कहलाएगा।
हिंदी दिवस की बधाई!

8. देश तभी आगे बढ़ेगा
जब सबकी आशा एक हो,
मत भी सबका एक हो
भाषा भी सबकी एक हो।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

9. हिन्दी है भारत की आशा
हिन्दी है भारत की भाषा
हिंदी दिवस पर आप
सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!

10. कोई भी राष्ट्र अपनी भाषा को
छोड़कर राष्ट्र नहीं कहला सकता,
भाषा की रक्षा सीमाओं की रक्षा से भी जरूरी हैं।
हिंदी दिवस की बधाई!

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Hindi Diwas Shayari Wishes Messages 2024: Hindi Diwas is celebrated every year on 14 September in India to celebrate and remember the importance of Hindi language. This day has been chosen as the birth anniversary of Bevriellal Sahni, the founder of Indian Development Organization.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+