Happy Republic Day 2022 Images Wishes Quotes Drawing Status Gif Download Messages PNG Photo Wallpaper भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया, इसलिए हर साल 26 जनवरी को भारतीय गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस केवल एक दिन नहीं है, यह एक राष्ट्रीय पर्व है, जो हमें हमारे अधिकारों को अपनाने का अधिकार देता है। इस वर्ष 26 जनवरी 2022 को 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर 26 जनवरी की परेड में किसी विदेशी मुख्य अतिथि को आमंत्रित नहीं किया गया है। हर साल गणतंत्र दिवस पर शैक्षणिक संस्थान, संगठन और व्यवसाय के लोग विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हैं और भारतीय ध्वज फहराते हैं। दिल्ली के राजपथ पर सैन्य परेड का आयोजन किया जाता है, ज्सिमें भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत बड़े नेता व आधिकारिक शामिल होते हैं। गणतंत्र दिवस पर लोग अपनों को शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं। ऐसे में यदि आप भी अपनों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश देना चाहते हैं तो करियर इंडिया आपके लिए सबसे बेस्ट हैप्पी रिपब्लिक डे 2022 इमेजेज, विशेस, कोट्स और स्टेटस लेकर आया है। जिसकी मदद से आप अपनों को 26 जनवरी को शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं।
Happy Republic Day 2022 Wishes | गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
मेरा देश ही मेरा ईमान है
वतन में बसती मेरी जान है
भारत पर कुर्बान अपनी जान है
भारत देश ही मेरी असली पहचान है।
तिरंगा सिर्फ तीन रंग नहीं, ये देश की शान है
भारत का तिरंगा हमारे दिलों का स्वाभिमान है
यही है गंगा यही हैं हिमालय यही हमारी जान है
तीन रंगों में रंगा ये सबसे प्यारा अपना हिन्दुस्तान है।
कुछ लोगों को लगता है हिन्दू ख़तरे में है,
कुछ लोगों को लगता मुसलमान ख़तरे में है,
कभी धर्म का चश्मा उतार कर देखो दोस्तों,
तब पता चलेगा हमारा हिंदुस्तान ख़तरे में है।
आजादी की सुलगी चिंगारी मेरे जश्न में है
ज्वालाएं इंकलाब की लिपटी मेरे बदन में है
अब तो मौत भी आएगी तो, सह लेंगे हंस के
ख़ुशी है मरने के बाद तिरंगा मेरे कफन में है।
खुशनसीब हैं वो लोग जो वतन के काम आते हैं
वतन पर मरकर भी ये लोग अमर हो जाते हैं
सलाम करते हैं हम वतन पर मिटने वालों को
उनकी वजह से ही हम चैन की सांस ले पाते हैं।
जो इस देश का नमन छोड़ दे
उससे कह दो मेरा वतन छोड़ दे
जिसे उसका मजहब प्यारा है देश नहीं
वो इस देश की मिट्टी में दफन होना छोड़ दे।
चलो आज फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिलों में जली ज्वाला को याद कर लें
जिस कस्ती में सवार हो आजादी पहुंची थी किनारे पर
उन देशभक्तों के खून की वह अविरल धारा याद कर लें
हम अपनी आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
अब इस सोने की चिड़िया को समशान ना होने देंगे
जब तक बची है एक भी बूंद लहू की मेरी रगों में
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे।
इस बात को हवाओं से बताए रखना
रौशनी होगी बस चरागों को जलाए रखना
हमने लहू देकर की है जिसकी हिफाजत
उस तिरंगे को हमेशा दिलों में बसाए रखना।
इस भारत देश के रखवाले हैं हम
शेर के जैसे बड़े जिगर वाले हैं हम
हम कभी मौत से नहीं डरते हैं
मौत को अपनी बांहों में पाले हैं हम।
करियर इंडिया परिवार की तरफ से आप सब को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं