Happy Raksha Bandhan Shayari: हिंदूओं के प्रमुख त्योहारों में से एक रक्षाबंधन को लेकर इस साल 2023 में लोगों को मन बड़ी ही कंफ्यूजन है। कैलेंडर में जहां 30 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार बताया जा रहा है। वहीं इस दिन भद्रा होने के कारण 31 अगस्त को लोग रक्षाबंधन मनाने की बात कर रहे हैं। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, कहा जाता है कि जब रावण की बहन ने रावण को भद्रा में राखी बांधी थी और वो उसकी आखिरी राखी थी। इसलिए भद्रा में राखी बांधना अशुभ माना जाता है।
रक्षाबंधन के पावन त्योहार पर बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती हैं, उन्हें मिठाई खिलाती हैं और भाई अपनी बहन को उपहार देते हैं। आज के इस लेख में हम आपके लिए रक्षाबंधन के अवसर शायरी लेकर आएं हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया पर अपने भाई-बहन के साथ साझा कर उन्हें रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं। इसके अलावा, आप रक्षाबंधन की शायरी अपने फेसबुक, व्हाट्सएप स्टेटस पर भी साझा कर सकते हैं।
रक्षाबंधन पर शेयर करें शायरी संदेश| Raksha Bandhan Best Shayari in Hindi 2023
1. दुनिया की नजरो में भाई,
चाहे जैसा हो लेकिन,
बहन की नजर में वो हीरो होता है,
हैप्पी रक्षाबंधन भाई!
2. रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा
बहन बांधे राखी, भाई करे वादा
बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा
इसलिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
3. भैया तुम जियो हजारों साल,
मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौंछार,
यही दुआ करते है हम बार बार!
हैप्पी रक्षाबंधन भैया!
4. फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारो में मेरी बहना है !
हैप्पी रक्षाबंधन!
5. चन्दन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्यौहार !
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Gift Ideas for Students 2023: रक्षाबंधन पर स्कूल में दिए जाने वाले उपहारों की सूची, देखें यहां
6. भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,
प्रेम का मोहताज होता है!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
7. याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना..
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
8. बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है,
प्यार के दो तार से संसार बाँधा है,
रेशम की डोरी से संसार बाँधा है।
हैप्पी रक्षाबंधन!
9. रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा, कभी रूठना कभी मनाना
कभी दोस्ती कभी झगड़ा, कभी रोना और कभी हँसना,
ये रिश्ता हैं प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा..
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
10. बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।