Engineers Day 2023 Quiz: इंजीनियर्स डे पर लें क्विज में हिस्सा और दीजिए आसान से प्रश्नों के उत्तर

Engineers Days 2023 Quiz: भारत में इंजीनियर्स दिवस 15 सितंबर को मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। एम विश्वेश्वरैया का जन्म 15 सितंबर 1860 में हुआ था। वह बचपन से ही इंजीनियर बनना चाहते थे और उन्होंने अपने इस सपने को पूरा कर दिखाया। वह भारत के पहले सिविल इंजीनियर बने।

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते 1955 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों को चिन्हित करने के लिए उनकी जयंती इंजीनियर्स दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस साल भारत एम विश्वेश्वरैया की 162वीं जयंती मना रहा है।

Engineers Day 2023 Quiz: इंजीनियर्स डे पर लें क्विज में हिस्सा और दीजिए आसान से प्रश्नों के उत्तर

भारत में इंजीनियर्स डे (Engineers Day) मनाने की घोषणा 1968 में की गई थी। उस मुताबिक भारत इस साल अपना 55वां इंजीनियर्स डे मना रहा है। ये दिन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाला सभी इंजीनियर्स को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।

आज की युवा पीढ़ी साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ एक अच्छा करियर बनाना चाहती है। लेकिन सवाल ये है कि इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र इस दिवस के बारे में कितना जानते हैं। आपके इस ज्ञान को बढ़ाने के लिए करियर इंडिया हिंदी लाया है छात्रों के लिए इंजीनियर्स दिवस क्विज (GK Quiz on Engineers Day), जिसमें हिस्सा लेकर आप कुछ आसान से सवालों के उत्तर दे सकते हैं।

इंजीनियर्स दिवस क्विज (Engineers Day Quiz)

1. विश्व चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर कौन बनी है?

a) रितु फोगट
b) बबीता कुमारी
c) विनेश फोगट
d) गीता फोगट

उत्तर - c) विनेश फोगट

2. विश्व इंजीनियर दिवस कब मनाया जाता है?

a) 15 सितंबर
b) 4 मार्च
c) 25 नवंबर
d) 5 सितंबर

उत्तर- b) 4 मार्च

3. एम विश्वेश्वरैया का जन्म किस वर्ष हुआ था?

a) 1859
b) 1860
c) 1861
d) 1863

उत्तर - b) 1860

4. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को दी गई उपाधि थी -

a) शाही दरबार का दीवान
b) मैसूर का दीवान
c) बंगाल का दीवान
d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर - b) मैसूर का दीवान

5. भारत में राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस 2023 का विषय क्या था?

a) सतत भविष्य के लिए इंजीनियरिंग
b) #बिल्डबैकप्रॉपर
c) #बिल्डबैकक्विकर
d) #BuildBackFutire

उत्तर - सतत भविष्य के लिए इंजीनियरिंग

6. किस राज्य ने स्कूल नाश्ता कार्यक्रम (School Breakfast Programme) शुरू किया है?

a) तमिलनाडु
b) पश्चिम बंगाल
c) उत्तर प्रदेश
d) आंध्र प्रदेश

उत्तर - a) तमिलनाडु

7. 14 सितंबर, 2022 को चंद्र ग्रहण के दौरान कौन सा ग्रह दृष्टि से ओझल हो गया था?

a) बुध
b) मंगल
c) यूरेनस
d) शुक्र

उत्तर - c) यूरेनस

8. भारत में इंजीनियर्स दिवस किसकी जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है?

a) सी.वी. रमन
b) एम विश्वेश्वरैया
c) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
d) डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

उत्तर - b) एम विश्वेश्वरैया

9. अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस कब मनाया जाता है?

a) 15 सितंबर
b) 13 सितंबर
c) 11 सितंबर
d) 10 सितंबर

उत्तर - a) 15 सितंबर

10. किबिथु सैन्य शिविर का नाम किसके नाम पर रखा गया है?

a) राजेश पायलट
b) जीएमसी बालयोगी
c) गोपीनाथ मुंडे
d) जनरल बिपिन रावत

उत्तर - d) जनरल बिपिन रावत

11. हाल ही में किस जनजाति को उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल किया गया है?

a) पथरी
b) गोंड
c) धूरी
d) नायक

उत्तर - b) गोंड

12. निम्नलिखित में से कौन सा देश राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस मनाता है?

a) भारत
b) श्रीलंका
c) तंजानिया
d) उपरोक्त सभी

उत्तर - d) उपरोक्त सभी

13. भारत में प्रायोगिक द्रव गतिकी अनुसंधान का संस्थापक किसे माना जाता है?

a) एम. विश्वेश्वरैया
b) सतीश धवन
c) डॉ. अभिजीत गुहा
d) राम गोविंदराजन

उत्तर - b) सतीश धवन

14. एम ने मुख्य अभियंता के रूप में किस बांध में योगदान दिया?

a) कल्लनई बांध
b) कृष्ण राजा सागर बांध
c) हीराकुण्ड बांध
d) टिहरी बांध

उत्तर - b) कृष्णराज सागर बांध

15. एक प्रसिद्ध मेट्रो मैन हैं...

a) ई. श्रीधरन
b) एन आर नारायण मूर्ति
c) सुंदर पिचाई
d) शिव अय्यादुरई

उत्तर - a) ई. श्रीधरन

16. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को किस वर्ष भारत रत्न से सम्मानित किया गया था?

a) 1955
b) 1956
c) 1957
d) 1958

उत्तर- a) 1955

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Engineers Days 2023 Quiz: Engineers Day in India is celebrated on 15 September to commemorate the birth anniversary of Mokshagundam Visvesvaraya. This day is for all those engineers who are contributing in this field. Today, on this objective, let us share with you the Engineer's Day Quiz, in which you can increase your general knowledge by answering some easy questions.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+