पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस में करियर (PG Diploma in Medical Radio Diagnosis)

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस 2 साल की अवधि का पीजीडी लेवल का कोर्स है। मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस में पीजी डिप्लोमा मेडिकल साइंस की एक ब्रांच है, जो चिकित्सीय और अनुसंधान उपकरणों के रूप में रेडिएशन, अल्ट्रासाउंड और मैग्नेटिक रेजोनेंस के उपयोग पर केंद्रित है। जो उम्मीदवार इस कोर्स को करना चाहते हैं, उन्हें कम से कम 50% अंकों के साथ एमबीबीएस करनी होगी।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीजी डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस में करियर

कोर्स का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस
कोर्स का प्रकार- पीजी डिप्लोमा
कोर्स की अवधि- 2 साल
एलिजिबिलिटी- एमबीबीएस पास
एडमिशन प्रोसेस- मेरिट बेस्ड/ एंट्रेंस एग्जाम बेस्ड
कोर्स फीस- 2,00,000 से 5,00,000 तक
अवरेज सेलरी- सालाना 15,000 से 3,00,000 तक
जॉब प्रोफाइल- एक्स-रे टेक्निशियन, रेडियोलॉजिस्ट असिस्टेंट, अल्ट्रा साउंड टेक्निशियन, न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट आदि।
जॉब फील्ड- मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय, मेडिकल लैब, प्राइवेट क्लीनिक, मिलिट्री अस्पताल, आदि।

पीजीडी इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से न्यूनतम 50-55% कुल अंकों के साथ एमबीबीएस में ग्रेजुएट हो।

पीजीडी इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस: एडमिशन प्रोसेस
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस में एडमिशन प्रोसेस कॉलेज से कॉलेज पर निर्भर करता है। कुल कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के बाद काउंसलिंग पर आधार पर होते हैं। तो कुछ संस्थान ग्रेजुएशन डिग्री में उम्मीदवार के अंकों के आधार पर यानि की मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन देते हैं।

पीजीडी इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
चरण 1 उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें
चरण 3 आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है
चरण 4 क्रेडीट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें
चरण 5 फीस जमा होना के बाद आपके रजिस्ट्रड फोन नं या मेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा।

एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • डोमिसाइल

पीजीडी इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस: टॉप कॉलेज और फीस

  • अमृता विश्व विद्यापीठम, कोच्चि- फीस 20,000
  • सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे- फीस 20,000
  • डॉ. डी वाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे- फीस 40,000
  • हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, देहरादून- फीस 40,000
  • मदुरै मेडिकल कॉलेज, मदुरै- फीस 30,000
  • महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र- फीस 1,00,000
  • एमएनआर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, आंध्र प्रदेश- फीस 30,000
  • नारायण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, नेल्लोर- फीस 50,000
  • राजा मुथैया मेडिकल कॉलेज, तमिलनाडु- फीस 36,000
  • श्री देवराज उर्स एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, कर्नाटक- फीस 70,000
  • सुमनदीप विद्यापीठ, गुजरात- फीस 98,000
  • तमिलनाडु डॉ. एम.जी.आर. मेडिकल यूनिवर्सिटी, चेन्नई- फीस 40,000
  • सुमनदीप विद्यापीठ विश्वविद्यालय, वडोदरा- फीस 65,000
  • एम.एन.आर. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, हैदराबाद- फीस 2,00,000
  • अमृता विश्व विद्यापीठम, कोच्चि- फीस 1,00,000
  • श्री देवराज यूआरएस यूनिवर्सिटी, कोलार- फीस 50,000

पीजीडी इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस: सिलेबस

  • रेडियो डायग्नोसिस की विशेषता से संबंधित बुनियादी विज्ञान
  • रेस्पीरेट्री सिस्टम
  • गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआईटी) और हेपाटो-बिलारी- पैंक्रियाटिक सिस्टम
  • जेनिटो- युरिनरी सिस्टम
  • मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम
  • कार्डियोवैस्कुलर रेडियोलॉजी
  • न्यूरो रेडियोलोजी
  • रेडियोलॉजी इमरजेंसी चिकित्सा
  • मैमोग्राफी और स्तन हस्तक्षेप
  • सामान्य रेडियोलॉजी
  • अल्ट्रासाउंड
  • सीटी
  • एंजियोग्राफी
  • एमआरआई
  • प्रैक्टिकल
  • प्रैक्टिकल शेड्यूल- फिजिक्स
  • प्रैक्टिकल रेडियोग्राफी
  • एनाटॉमी
  • कंट्रास्ट मीडिया

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मेडिकल रेडियो डायग्नोसिस: जॉब प्रोफाइल और सैलरी
इस कोर्स को पूरा करने के बाद उम्मीदवार मेडिकल कॉलेज, मेडिकल लैब, प्राइवेट क्लीनिक, मिलिट्री हॉस्पिटल क्षेत्र में काम कर सकते हैं। यदि बात करें सैलरी की तो इस क्षेत्र में हर जॉब प्रोफाइल में अनुभव के कार्य अनुसार सैलरी दी जाती है।

  • एक्स-रे तकनीशियन- सैलरी 4,00,000
  • अल्ट्रा साउंड तकनीशियन- सैलरी 5,00,000
  • कंस्लटेंट- सैलरी 5,00,000
  • रेडियोलॉजिक टेक्नॉलोजिस्ट- सैलरी 7,00,000
  • कंटेंट राइटर (मेडिकल)- सैलरी 4,00,000
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Post Graduate Diploma in Medical Radio Diagnosis is a PGD level course of 2 years duration. PG Diploma in Medical Radio Diagnosis is a branch of medical science that focuses on the use of radiation, ultrasound and magnetic resonance as medical and research instruments. The candidates who want to do this course have to do MBBS with at least 50% marks.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+