पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फॉरेंसिक साइंस 1 साल की अवधि का पीजीडी लेवल का कोर्स है। ये कोर्स आपराधिक न्याय के मामलों के लिए वैज्ञानिक सिद्धांतों और तकनीकों का अनुप्रयोग विशेष रूप से भौतिक साक्ष्य के संग्रह, परीक्षा और विश्लेषण से संबंधित है। पीजीडी इन फॉरेंसिक साइंस कोर्स में छात्रों को क्राइम इंवेस्टीगेशन से जुड़ी थ्योरेटिकल व प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीजी डिप्लोमा इन फॉरेंसिक साइंस से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।
• कोर्स का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फॉरेंसिक साइंस
• कोर्स का प्रकार- पीजी डिप्लोमा
• कोर्स की अवधि- 1 साल
• एलिजिबिलिटी- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री
• एडमिशन प्रोसेस- मेरिट बेस्ड/ एंट्रेंस एग्जाम बेस्ड
• कोर्स फीस- 2,00,000 से 3,00,000 तक
• अवरेज सेलरी- सालाना 3,00,000 से 8,00,000 तक
• जॉब प्रोफाइल- फोरेंसिक साइंटिस्ट, क्राइम सीन इन्वेस्टिगेटर, फोरेंसिक एक्सपर्ट, प्रोफेसर, फोरेंसिक फिजियोलॉजिस्ट, फोरेंसिक एंथ्रोपोलॉजिस्ट, फोरेंसिक टॉक्सिकोलॉजिस्ट, फोरेंसिक हैंडराइटिंग एक्सपर्ट, फोरेंसिक एंटोमोलॉजिस्ट, फोरेंसिक काउंसलर आदि।
• जॉब फील्ड- मेडिकल सेक्टर, क्राइम ब्रांच, खुफिया ब्यूरो (आईबी), क्वालिटी कंट्रोल ब्यूरो, पुलिस विभाग, जासूसी एजेंसियां और लॉ फर्म आदि।
पीजीडी इन फॉरेंसिक साइंस: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से न्यूनतम 50-55% कुल अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट हो।
- कुछ कॉलेजों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ चिकित्सा / फोरेंसिक विज्ञान / फार्मेसी जैसे विज्ञान आधारित कोर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री की आवश्यकता होती है।
- जबकि कुछ कॉलेज मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से एमबीबीएस या बीडीएस वाले छात्रों को ही स्वीकार करते हैं।
पीजीडी इन फॉरेंसिक साइंस: एडमिशन प्रोसेस
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फॉरेंसिक साइंस में एडमिशन प्रोसेस कॉलेज से कॉलेज पर निर्भर करता है। कुल कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के बाद काउंसलिंग पर आधार पर होते हैं। तो कुछ संस्थान ग्रेजुएशन डिग्री में उम्मीदवार के अंकों के आधार पर यानि की मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन देते हैं।
पीजीडी इन फॉरेंसिक साइंस कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
चरण 1 उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें
चरण 3 आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है
चरण 4 क्रेडीट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें
चरण 5 फीस जमा होना के बाद आपके रजिस्ट्रड फोन नं या मेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा।
एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाण पत्र
- डोमिसाइल
पीजीडी इन फॉरेंसिक साइंस: टॉप कॉलेज और फीस
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी- फीस 20,000
- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी- फीस 15,050
- एसजीटी यूनिवर्सिटी, गुड़गांव- फीस 1,12,500
- आरआईएमटी विश्वविद्यालय, गोबिंदगढ़- फीस 50,000
- स्टारेक्स यूनिवर्सिटी, गुड़गांव- फीस 50,000
- हिमालयन यूनिवर्सिटी, ईटानगर- फीस 10,000
- सौराष्ट्र विश्वविद्यालय, राजकोट- फीस 55,210
- जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर- फीस 35,820
- महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर- फीस 2,520
- आदर्श इंडिया टेक्निकल एंड पैरामेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर- फीस 25,000
पीजीडी इन फॉरेंसिक साइंस: सिलेबस
फॉरेंसिक साइंस में पीजी डिप्लोमा एक साल की अवधि का कोर्स है, जिसे 2 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है।
सेमेस्टर 1
- फोरेंसिक विज्ञान का परिचय
- बायोलॉजी एंथ्रोपोलॉजी
- फोरेंसिक मेडिसिन और मेडिको-लीगल पहलू
- दस्तावेज़ीकरण और जैविक साक्ष्य का फोरेंसिक विश्लेषण
- पेपर I: फोरेंसिक और अपराध दृश्य प्रबंधन की मूल बातें
- पेपर II: फॉरेंसिक साइंस एंड इट्स एप्लीकेशन इन क्राइम इन्वेस्टिगेशन
- पेपर III: फोरेंसिक मेडिसिन एंड लॉज
सेमेस्टर 2
- फोरेंसिक सीरोलॉजी
- फोरेंसिक विष विज्ञान
- क्रिमिनोलॉजी का परिचय
- कंप्यूटर फोरेंसिक्स
- पेपर IV: फोरेंसिक साइंस और कानून में हालिया प्रगति
- पेपर V: प्रैक्टिकल ट्रेनिंग
- पेपर VI: समूह चर्चा, क्षेत्र के दौरे और परियोजना
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फॉरेंसिक साइंस: जॉब प्रोफाइल और सैलरी
इस कोर्स को पूरा करने के बाद उम्मीदवार सरकारी क्षेत्र के अलावा प्राइवेट क्षेत्र में भी काम कर सकते हैं। यदि बात करें सैलरी की तो इस क्षेत्र में हर जॉब प्रोफाइल में अनुभव के कार्य अनुसार सैलरी दी जाती है।
- फोरेंसिक साइंटिस्ट- सैलरी 8,00,000
- फोरेंसिक एक्सपर्ट- सैलरी 8,00,000
- क्राइम सीन इन्वेस्टिगेटर- सैलरी 5,00,000
- फोरेंसिक तकनीशियन- सैलरी 4,00,000
- फोरेंसिक एंटोमोलॉजिस्ट- सैलरी 7,00,000
- फोरेंसिक एंथ्रोपोलॉजिस्ट- सैलरी 6,00,000
- फोरेंसिक हैंडराइटिंग एक्सपर्ट- सैलरी 3,00,000
- फोरेंसिक टॉक्सिकोलॉजिस्ट- सैलरी 10,00,000
- फोरेंसिक फिजियोलॉजिस्ट- सैलरी 4,00,000