पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन लेबर लॉ 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल का डिप्लोमा कोर्स है, इस कोर्स में जो छात्रों को श्रम यानि की लेबर से संबंधित कानूनों का ज्ञान प्रदान किया जाता है। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम पीजीडी इन लेबर लॉ से संबंधित आवश्यक जानकारी से अवगत कराते हैं। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक छात्रों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से 50% अंक के साथ लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। पीजीडी इन लेबर लॉ में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम और मेरिट दोनों के आधार पर दिया जाता है।
ग्रेजुएट होने के बाद कुछ छात्र जॉब में लग जाते हैं तो कुछ छात्र पीजी कोर्स के लिए एप्लाई करते हैं जिसमें की उन्हें एक विशेषज्ञता को चुनना होता है और उसी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन करनी होती है। लेबर लॉ भी कानून का ऐसा ही विशेषज्ञता क्षेत्र है जो मजदूरों (लेबर) के हितों के लिए बनाया गया है। लेबर लॉ इसलिए बनाए गए ताकि लेबरों के साथ किसी प्रकार का अनुचित व्यवहार और उनका शोषण न हो।
पीजीडी इन लेबर लॉ : एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- ग्रेजुएशन की डिग्री में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
- जबकि आरक्षित वर्गों को इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 5% अंक की छूट दी जाती है।
- इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्र सीमा बाध्य नहीं है।
- लॉ में ग्रेजुएशन कर रहे अंतिम वर्ष के छात्र भी इस कोर्स में एनरोल कर सकते हैं।
पीजीडी इन लेबर लॉ: एडमिशन प्रोसेस
लेबर लॉ में पीजीडी करने के लिए एडमिशन प्रोसेस कॉलेज से कॉलेज पर निर्भर करता है। कुछ कॉलेज एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं तो कुछ कॉलेज मेरिट बेस्ड के आधार पर छात्रों का चयन कर एडमिशन देते हैं।
पीजीडी इन लेबर लॉ कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
चरण 1 उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें
चरण 3 आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है
चरण 4 क्रेडीट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें
चरण 5 फीस जमा होना के बाद आपके रजिस्ट्रड फोन नं या मेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा।
एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाण पत्र
- डोमिसाइल
पीजीडी इन लेबर लॉ: एंट्रेंस एग्जाम
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कॉलेजों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कुछ सबसे लोकप्रिय एंट्रेंस एग्जाम निम्नलिखित हैं
- क्लेट (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट)
- एलएसएटी
- एआईबीई
- एआईएलईटी
पीजीडी इन लेबर लॉ: टॉप कॉलेज और फीस
भारत में पीजीडी इन लेबर लॉ का कोर्स कई कॉलेज द्वारा प्रदान किया जाता है।
- आईएलएस लॉ कॉलेज - फीस 18,000
- डॉ. अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय - फीस 15,000
- महात्मा ज्योति राव फूल विश्वविद्यालय - फीस 20,000
- भारतीय विधि संस्थान, नई दिल्ली - फीस 10,000
- तमिलनाडु इंस्टीट्यूट ऑफ लेबर स्टडीज - फीस 10,000
पीजीडी इन लेबर लॉ: सिलेबस
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन लेबर लॉ दो साल की अवधि का कोर्स है जिसे 4 टर्म में विभाजित किया गया है।
टर्म I
- औद्योगिक संबंधों से संबंधित कानून
- औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947
- औद्योगिक रोजगार अधिनियम, 1946
- औद्योगिक संबंध अधिनियम, 1960
- श्रम से संबंधित अन्य राज्य विधान
- ठेका श्रम [विनियमन और उन्मूलन] अधिनियम, 1970
टर्म II
- मजदूरी और मौद्रिक लाभ से संबंधित कानून
- वेतन भुगतान अधिनियम, 1936
- न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948
- बोनस भुगतान अधिनियम, 1965
- समान पारिश्रमिक अधिनियम, 1976
- ग्रेच्युटी भुगतान अधिनियम, 1972
टर्म III
- सामाजिक सुरक्षा और सुरक्षा उपायों से संबंधित कानून
- कामगार मुआवजा अधिनियम, 1923
- कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम, 1948
- कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1961
- मातृत्व लाभ अधिनियम, 1961
- घातक दुर्घटना अधिनियम, 1855
टर्म IV
- औद्योगिक संबंधों से संबंधित कानून
- ट्रेड यूनियन अधिनियम, 1926
- कारखाना अधिनियम, 1948
- नियोक्ता दायित्व अधिनियम, 1938
- बिक्री संवर्धन कर्मचारी [सेवा की शर्तें] अधिनियम, 1976
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन लेबर लॉ: जॉब प्रोफाइल और सैलरी
इस कोर्स को सफलतापूर्वक करने के बाद उम्मीदवारों के सरकारी क्षेत्र के अलावा प्राइवेट क्षेत्र में भी काम कर सकते हैं। यदि बात करें सैलरी की तो लॉ क्षेत्र में हर जॉब प्रोफाइल में अनुभव के अनुसार सैलरी दी जाती है।
- लीगल एनालिस्ट- सैलरी 8,00,000
- लीगल वेलफेयर ऑफिसर- सैलरी 4,50,000
- मैनेजर ऑफ इंडस्ट्रीयल रिलेशन- सैलरी 6,00,000
- लेबर रिलेशन मैनेजर- 5,00,000
- एंप्लोयमेंट वकील- 4,00,000
- कॉन्ट्रैक्ट कंप्लायंस स्पेशलिस्ट- सैलरी 8,00,000