पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ कोर्स पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट में 1 साल का पीजी डिप्लोमा कोर्स है। पब्लिक हेल्थ में न्यूनतम 50% अंक के साथ एमबीबीएस/बीडीएस और बीएस सी करने वाले छात्र पीजीडी इन पब्लिक हेल्थ कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस कोर्स में छात्रों को विभिन्न शोध विधियों के साथ-साथ विभिन्न रोगों की महामारी विज्ञान, सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवहार के बारे में सिखाया व पढ़ाया जाता है।
तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।
• कोर्स का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ
• कोर्स का प्रकार- पीजी डिप्लोमा
• कोर्स की अवधि- 1 साल
• एलिजिबिलिटी- न्यूनतम 50% अंको के साथ एमबीबीएस डिग्री
• एडमिशन प्रोसेस- मेरिट बेस्ड/ एंट्रेंस एग्जाम बेस्ड
• कोर्स फीस- 11,000 से 2,50,000 तक
• अवरेज सेलरी- सालाना 2,00,000 से 21,00,000 तक
• जॉब प्रोफाइल- रिसर्च डाटा सपोर्ट मैनेजर, हेल्थ केयर मैनेजर, इमरजेंसी रिस्पॉन्स ऑफिसर, पोलियो एराडिक्शन ऑफिसर, आदि।
• जॉब फील्ड- एचसीएल फाउंडेशन, एम्स, ममता स्वास्थ्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थान, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन आदि।
पीजीडी इन पब्लिक हेल्थ: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- जिन उम्मीदवारों ने एमबीबीएस, बीडीएस, बीए या बीएससी में मेडिसिन, नर्सिंग, फार्मेसी, स्वास्थ्य विज्ञान, फिजियोथेरेपी, प्राकृतिक जीवन विज्ञान या सामाजिक विज्ञान में कुल 50% अंकों और उससे अधिक के साथ स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण की है, वे एडमिशन के लिए पात्र हैं।
- जिनके पास मेडिसिन, नर्सिंग आदि के क्षेत्र में कार्य अनुभव है, वे एडमिशन के लिए फायदेमंद साबित होंगे।
- कुछ कॉलेज में एडमिशन के लिए पर्सनल इंटरव्यू आयोजित किए जाते हैं।
पीजीडी इन पब्लिक हेल्थ: एडमिशन प्रोसेस
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ में एडमिशन प्रोसेस कॉलेज से कॉलेज पर निर्भर करता है। कुल कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के बाद काउंसलिंग पर आधार पर होते हैं। तो कुछ संस्थान ग्रेजुएशन डिग्री में उम्मीदवार के अंकों के आधार पर यानि की मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन देते हैं।
पीजीडी इन पब्लिक हेल्थ कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
चरण 1 उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें
चरण 3 आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है
चरण 4 क्रेडीट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें
चरण 5 फीस जमा होना के बाद आपके रजिस्ट्रड फोन नं या मेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा।
एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाण पत्र
- डोमिसाइल
पीजीडी इन पब्लिक हेल्थ: टॉप कॉलेज और फीस
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ, गुड़गांव- फीस 1,80,000
- एसएस व्यावसायिक शिक्षा संस्थान, उत्तर प्रदेश- फीस 1,00,200
- दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली- फीस 50,000
- लेडी इरविन कॉलेज, नई दिल्ली- फीस 28,700
- गृह अर्थशास्त्र संस्थान, नई दिल्ली- शुल्क 29,190
- सरकारी चिकित्सा स्वास्थ्य, नागपुर- शुल्क 81,500
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान, नई दिल्ली- शुल्क 2,50,000
- अखिल भारतीय स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान, पश्चिम बंगाल- शुल्क 52,500
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली- फीस 11,000
- माहे, मणिपाल- फीस 63,800
- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़- फीस 41,200
- एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ, उड़ीसा- फीस 2,00,000
पीजीडी इन एनेस्थीसिया: सिलेबस
- हेल्थ बिहेवियर
- एपिडेमियोलॉजी (थ्योरी एंड एप्लीकेशन)
- हेल्थ सर्विस एडमिनिस्ट्रेशन
- पब्लिक हेल्थ, एनवायरनमेंट एंड सोसाइटी
- बायोस्टेटिक्स 1
- ग्लोबल एप्लीकेशन इन पब्लिक हेल्थ
- प्रैक्टिकल
- फील्ड वर्क
- सेमिनार
- प्रोजेक्ट
- रिसर्च वर्क
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ: जॉब प्रोफाइल और सैलरी
इस कोर्स को पूरा करने के बाद उम्मीदवार सरकारी क्षेत्र के अलावा प्राइवेट क्षेत्र में भी काम कर सकते हैं। यदि बात करें सैलरी की तो इस क्षेत्र में हर जॉब प्रोफाइल में अनुभव के कार्य अनुसार सैलरी दी जाती है।
- पोलियो एराडिक्शन ऑफिसर- सैलरी 6,00,000
- इमरजेंसी रिस्पॉन्स ऑफिसर- सैलरी 4,00,000
- रिसर्च डाटा सपोर्ट मैनेजर- सैलरी 11,00,000
- क्लीनिकल कॉर्डिनेटर- सैलरी 3,00,000
- प्रोफेसर- सैलरी 8,00,000
- हेल्थ केयर मैनेजर- सैलरी 12,00,000