पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फॉरेन ट्रेड में करियर (Career in PG Diploma in Foreign Trade)

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फॉरेन ट्रेड 1 साल का डिप्लोमा लेवल का कोर्स है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ विदेश या अंतर्राष्ट्रीय व्यापार से संबंधित किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। फॉरेन ट्रेड का कोर्स उन छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार से जुड़े विषयों में विशेष रुचि होती है।

भारत में पीजीडी इन फॉरेन ट्रेड कोर्स की फीस 10 हजार से लेकर 25 लाख तक है। बता दें कि फॉरेन ट्रेड का सीधा संबंध विदेश व्यापार यानि की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं या क्षेत्रों में पूंजी, वस्तुओं और सेवाओं का आदान-प्रदान से है।

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फॉरेन ट्रेड में करियर

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फॉरेन ट्रेड: एलिजिबिलिटी
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फॉरेन ट्रेड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% के कुल स्कोर के साथ ग्रेजुएट होना होगा। भारत में कई बी-स्कूल इस कोर्स के इच्छुक उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम के अंकों और जीडी / पीआई के राउंड और कभी-कभी, कार्य अनुभव के आधार पर एडमिशन प्रदान करते हैं।

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फॉरेन ट्रेड: प्रवेश प्रक्रिया
पीजीडी इन फॉरेन ट्रेड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सबसे वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
चरण 1 उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें
चरण 3 आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है
चरण 4 क्रेडीट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें
चरण 5 फीस जमा होना के बाद आपके रजिस्ट्रड फोन नं या मेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा।

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फॉरेन ट्रेड: कोर्स की अवधि
पीजी डिप्लोमा इन फॉरेन ट्रेड 1 साल की अवधि का कोर्स है जिसे 2 सेमेस्टर में कवर किया गया है।

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फॉरेन ट्रेड: सिलेबस
सेमेस्टर I

  • मेनेजिरियल इकॉनोमिक्स
  • इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स
  • क्वांटिटेटिव मेथ्डस
  • इंटरनेशनल इकॉनोमिक्स (थ्योरी एंड प्रैक्टिस)
  • मार्केटिंग: प्रिंसिपल एंड मैनेजमेंट
  • फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट एंड प्रशेंटेशन

सेमेस्टर II

  • फॉरेन लैंगुऐज (जर्मन पार्ट-1)
  • इंटरनेशनल मार्केटिंग
  • इंटरनेशनल फाइनेंशियल मैनेजमेंट
  • एक्सपोर्ट एंड इंपोर्ट प्रोसिजर
  • इंडिया एक्सपोर्ट एंड इंपोर्ट ट्रेड सिन्स 1955
  • कमर्शियल जियोग्राफी
  • फॉरेन लैंगुऐज (जर्मन पार्ट-2)

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फॉरेन ट्रेड: फ्युचर स्कोप
इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र विनिर्माण कंपनियां, बैंक, वित्तीय संस्थान और सरकारी एजेंसियां ​​जो अपने देशों के बाहर व्यापार करती हैं वहां जॉब के लिए एप्लाई कर सकते हैं। अन्यथा उच्च अध्ययन करने में रुचि रखने वाले छात्र इस कोर्स को पूरा करने के पाद पीएच.डी. के लिए जा सकते हैं।

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फॉरेन ट्रेड: कॉलेज और उनकी फीस

  • भारतीय विदेश व्यापार संस्थान नई दिल्ली, दिल्ली एनसीआर- फीस 15,70,000
  • केजे सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च मुंबई, महाराष्ट्र- फीस 1,02,000
  • सिम्बियोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज पुणे, महाराष्ट्र- फीस 5,08,000
  • प्रबंधन के फोर स्कूल नई दिल्ली, दिल्ली एनसीआर- फीस 12,50,000
  • लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन चेन्नई, तमिलनाडु- फीस 3,80,000
  • आईएफआईएम बिजनेस स्कूल बैंगलोर, कर्नाटक- फीस 4,75,000
  • बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश- फीस 4,25,000
  • सीएमएस बिजनेस स्कूल बैंगलोर, कर्नाटक- फीस 3,88,000
  • फॉर्च्यून इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस नई दिल्ली, दिल्ली एनसीआर- फीस 3,48,000
  • सिम्बियोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस पुणे, महाराष्ट्र- फीस 1,02,000
  • इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड रिसर्च बैंगलोर, कर्नाटक- फीस 3,50,000
  • मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश- फीस 51,151
  • भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कोलकाता, पश्चिम बंगाल- फीस 15,70,000
  • सार्वजनिक उद्यम संस्थान हैदराबाद, तेलंगाना- फीस 4,00,000
  • प्रबंधन अध्ययन संकाय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी, उत्तर प्रदेश- शुल्क 30,765
  • एमएस। रमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बैंगलोर, कर्नाटक- फीस 3,00,000
  • लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान कोच्चि, केरल- शुल्क 26,555
  • पांडिचेरी विश्वविद्यालय, पुडुचेरी- फीस 37,175
  • गिब्स बिजनेस स्कूल बैंगलोर, कर्नाटक- फीस 2,55,000
  • पीएसजी प्रबंधन संस्थान कोयंबटूर, तमिलनाडु- फीस 4,50,000

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फॉरेन ट्रेड: जॉब प्रोफाइल

  • फॉरेन ट्रेड मैनेजर
  • एक्सोपोर्ट मैनेजर
  • रिलेशनशिप मैनेजर
  • बिजनेस डेवलेपमेंट मैनेजर
  • फॉरेन ट्रेड एनालिस्ट
  • फॉरेन ट्रेड एंड प्रचेसिंग एनालिस्ट
  • सप्लाई चेन मैनेजर
  • मार्केट रिसर्च एक्जीक्यूटीव
  • ग्लोबल ट्रेड मैनेजर
  • कस्टम एंड ग्लोबल ट्रेड ऑटोमेशन मैनेजर

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फॉरेन ट्रेड: जॉब प्रोफाइल और सैलरी

  • फॉरेन ट्रेड मैनेजर- सैलरी 4,80,000 से 1,080,000
  • एक्सपोर्ट मैनेजर- सैलरी 2,90,000 से 5,30,000
  • विदेश व्यापार विश्लेषक- सैलरी 3,10,000 से 6,85,000
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Post Graduate Diploma in Foreign Trade is a 1-year diploma level course. To take admission in this course, the candidate must have a graduation degree in any field related to foreign or international trade with minimum 50% aggregate marks. The foreign trade course is designed for those students who have a special interest in the subjects related to international trade.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+