पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट 1 साल का फुल-टाइम कोर्स है। इवेंट मैनेजमेंट जैसा कि नाम से ही समझ आता है इस कोर्स में कोई भी कार्यक्रम यानि कि इवेंट को मैनेज करना होता है। इंवेट मैनेजमेंट में इवेटं प्लेनिंग से लेकर इंवेट कंट्रोलिंग तक पूरी प्रोसेस शामिल है। जैसे कि बजट प्लान करना, खाने का अरेंजमेंट करना, गेस्ट लिस्ट तैयार करना, डेकोरेशन करना आदि।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीजी डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।
• कोर्स का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
• कोर्स का प्रकार- पीजी डिप्लोमा
• कोर्स की अवधि- 1 साल
• एलिजिबिलिटी- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैनेजमेंट से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री
• एडमिशन प्रोसेस- एंट्रेंस एग्जाम/ मेरिट लिस्ट
• कोर्स फीस- लगभग 50,000 से 1,50,000
• अवरेज सेलरी- सालाना 2,00,000 से 8 लाख तक
• जॉब प्रोफाइल- इवेंट मैनेजर, मार्केटिंग हेड, बिजनेस डायरेक्टर, सेलिब्रिटी मैनेजर, क्रिएटिव डायरेक्टर, इमेज कंसल्टेंट / एंकर / टीवी होस्ट और संस्थापक, ब्रांड मैनेजर, वेडिंग प्लानर, आदि।
पीजीडी इन इवेंट मैनेजमेंट : एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैनेंजमेंट से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- ग्रेजुएशन की डिग्री में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
- जबकि आरक्षित वर्गों को इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 5% अंक की छूट दी जाती है।
पीजीडी इन इवेंट मैनेजमेंट: एडमिशन प्रोसेस
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट में एडमिशन प्रोसेस कॉलेज से कॉलेज पर निर्भर करता है। कुल कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के पर आधार पर होते हैं। तो कुछ संस्थान ग्रेजुएशन डिग्री में उम्मीदवार के अंकों के आधार पर यानि कि मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन देते हैं।
पीजीडी इन इवेंट मैनेजमेंट कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
चरण 1 उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें
चरण 3 आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है
चरण 4 क्रेडीट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें
चरण 5 फीस जमा होना के बाद आपके रजिस्ट्रड फोन नं या मेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा।
एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाण पत्र
- डोमिसाइल
पीजीडी इन इवेंट मैनेजमेंट: एंट्रेंस एग्जाम
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कॉलेजों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कुछ सबसे लोकप्रिय एंट्रेंस एग्जाम निम्नलिखित हैं
- कॉमन एडमिशन टेस्ट
- मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट
- कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट
पीजीडी इन इवेंट मैनेजमेंट: टॉप कॉलेज और फीस
- बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट, पुणे- फीस 6,90,000
- एशियन स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, भुवनेश्वर- फीस 5,90,000
- आईटीएम इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंशियल मार्केट्स, नवी मुंबई- फीस 9,20,000
- एनएमआईएमएस, मुंबई-फीस 6,58,000
- सार्वजनिक उद्यम संस्थान, हैदराबाद- फीस 8,00,000
- जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ- फीस 6,90,000
- आईआईईबीएम इंडस बिजनेस स्कूल, पुणे- फीस 5,50,000
- टी ए पाई प्रबंधन संस्थान, मणिपाल- फीस 13,00,000
- प्रबंधन विकास के लिए एसडीएम संस्थान, मैसूर- फीस 10,07,000
- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, चंडीगढ़- फीस 1,59,000
पीजीडी इन इवेंट मैनेजमेंट: सिलेबस
सेमेस्टर 1
- इंट्रोडक्शन टू इवेंट मैनेजमेंट और एक्टिवेशन
- ब्रांड मैनेजमेंट और मार्केटिंग
- संचार और प्रस्तुति कौशल
- बीटीएल और एक्सपेरिमेंटल मार्केटिंग
- इवेंट प्लानिंग, आइडिया और कॉस्टिंग
- क्रीएटीव एंड कॉलेट्रल्स
- स्पोंसरशिप
- इंवेट टेक्निकलिस्ट
- सेलिब्रिटी, आर्टिस्ट एंड टैलेंट मैनेजर
- सेट डिजाइन
सेमेस्टर 2
- लॉजिस्टिक्स, ऑपरेशन एंड प्रोडक्शन
- लीगल कॉन्टैक्ट
- फाइनेंस एंड टैक्सेशन
- लाइसेंस एंड परमीशन
- क्रिएटिविटी एंड कॉन्सेप्ट
- विज्ञापन देना
- बिजनेस डेवलपमेंट और ग्राहक सेवा
- बीमा
- आंत्रप्रेन्योरशिप
- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
- उद्योग तैयार करना
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट: जॉब प्रोफाइल और सैलरी
इस कोर्स को सफलतापूर्वक करने के बाद उम्मीदवारों के सरकारी क्षेत्र के अलावा प्राइवेट क्षेत्र में भी काम कर सकते हैं। यदि बात करें सैलरी की तो मैनेजमेंट क्षेत्र में हर जॉब प्रोफाइल में अनुभव के अनुसार सैलरी दी जाती है।
- इंवेंट मैनेजर- सैलरी 3,70,000
- मार्केटिंग हेड- सैलरी 15,00,000
- बिजनेस डायरेक्टर- सैलरी 20,00,000
- सेलिब्रिटी मैनेजर- सैलरी 7,00,000
- क्रिएटीव डायरेक्टर- सैलरी 25,00,000
- ब्रैंड मैनेजर- सैलरी 15,00,000
- वेडिंग प्लानर-सैलरी 5,00,000
- एग्जीक्यूटिव वेडिंग डेकोर- सैलरी 4,00,000
- आर्टिस्ट मैनेजर एंड एग्जीक्यूटिव ऑपरेशन- सैलरी 4,00,000