पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ दो साल की अवधि का फुल टाइम कोर्स है। ये कोर्स मुख्य रूप से शिशुओं, बच्चों और किशोरावस्था की नर्सिंग देखभाल पर केंद्रित है। इस कोर्स में छात्रों को पीडियाट्रिक्स से संबंधित चीज़े पढ़ाई व सिखाई जाती है। पीजीडी इन चाइल्ड हेल्थ कोर्स का उद्देश्य छात्रों को बाल रोग के क्षेत्र में व्यापक ज्ञान और कौशल प्रदान करना है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीजी डिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर ये कोर्स किस लिए बनाया गया है, इसका सिलेबस क्या है। इसमें एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और इस कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं।
• कोर्स का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ
• कोर्स का प्रकार- पीजी डिप्लोमा
• कोर्स की अवधि- 2 साल
• एलिजिबिलिटी- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री
• एडमिशन प्रोसेस- मेरिट बेस्ड/ एंट्रेंस एग्जाम
• कोर्स फीस- 6,000 से 1,00,000 तक
• अवरेज सेलरी- सालाना 2,00,000 से 6,00,000 तक
• जॉब प्रोफाइल- एसोसिएट प्रोफेसर, न्यूट्रिशन स्पेशलिस्ट, न्यूट्रिशन कोऑर्डिनेटर, स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन, पर्सनल चिकित्सक आदि।
• जॉब फील्ड- सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल, क्लिनिक, बिजनेस, हेल्थ कंस्लटेंसी ग्रुप, सरकारी विभाग आदि।
पीजी डिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ: एलिजिबिलिटी
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री होना आवश्यक है।
- ग्रेजुएशन की डिग्री में न्यूनतम 50% अंक होना अनिवार्य है।
- जिसमें की आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5% अंक की छूट दी जाती है।
पीजीडी इन चाइल्ड हेल्थ: एडमिशन प्रोसेस
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ में एडमिशन प्रोसेस कॉलेज से कॉलेज पर निर्भर करता है। इस कोर्स में एडमिशन कुछ कॉलेज द्वारा एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर दिया जाता है तो कुछ संस्थानों में उम्मीदवार के ग्रेजुएशन डिग्री के अंकों के आधार पर यानि की मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन दिया जाता हैं।
पीजीडी इन चाइल्ड हेल्थ कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
चरण 1 उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं
चरण 2 ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
चरण 3 आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है
चरण 4 क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें
चरण 5 फीस जमा होना के बाद आपके रजिस्ट्रड फोन नं या मेल आईडी पर मैसेज आ जाएगा।
एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाण पत्र
- डोमिसाइल
पीजीडी इन चाइल्ड हेल्थ: एंट्रेंस एग्जाम
भारत में पीजीडी इन चाइल्ड हेल्थ कोर्स में एडमिशन के लिए प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम नीट पीजी है।
पीजी डिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ: सिलेबस
फर्स्ट ईयर 1
- बेसिक साइंस एंड लेबोरेट्री मेडिसिन एस एप्लाइड टू पीडियाट्रिक्स एंड चाइल्हुड डिसिज
- एथिक्स इन पीडियाट्रिक एंड चाइल्ड केयर
- पीडियाट्रिक एंड नियोनेटल थेराप्यूटिक्स
- ग्रोथ डेवलेपमेंट
- जेनेटिक्स
- मेटेबोलिक डिसिज
- नेयेनाटोलॉजी: द फेट्स एंड नियोनातल इन्फेंट
- इम्यूनोलॉजिकल सिस्टम एंड डिसऑर्ड्रस
- रेसपिरेट्री सिस्टम
- गैस्ट्रोइंटेस्टिनल ट्रेक्ट
- नेफरोलॉजी एंड गैस्ट्रोइंटेस्टिनल ट्रेक्ट
- एंडोक्राइन सिस्टम
- मिसलेनियस डिसिज
- सोशल पीडियाट्रिक्स
सेकेंड ईयर
- साइकोलॉजिकल बिहेवियर मेडिटेशन डिसऑर्डर
- क्लिनिकल एपिडेमियोलॉजी
- कंप्यूटर इन पीडियाट्रिक
- न्यूट्रिशन
- इमरजेंसी पीडियाट्रिक्स सर्विस
- फ्लूइड एंड इलेक्ट्रोलाइट
- इनफेक्शियस डिजीज
- रूमेटिक डिजीज एंड कनेक्टिव टिश्यू डिसऑर्डर ऑफ चाइल्डहुड
- कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम
- हेयामिटोलॉजी एंड नियोप्लास्टिक डिसिज
- सेंट्रल एंड पेरीफेरल नर्वस सिस्टम
- कॉन्जेनिटल एंड एक्यार्ड डिसऑर्डर ऑफ आई, नो, ईयर, थ्रोट, बोंस, एंड जॉइन्ट्स
- प्रीवेंटिव पीडियाट्रिक
पीजी डिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ: टॉप कॉलेज और उनकी फीस
चाइल्ड हेल्थ में पीजी डिप्लोमा सरकारी व प्राइवेट दोनों ही प्रकार के कॉलेज से किया जा सकता है।
- कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज- फीस 81,000
- जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज- फीस 72,000
- महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज- फीस 90,000
- एसएमएस मेडिकल कॉलेज- फीस 4,050
- एसआरटीआर मेडिकल कॉलेज- फीस 1,41,000
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज- फीस 1,63,000
पीजी डिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ: जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज
- न्यूट्रिशन स्पेशलिस्ट - सैलरी 1,38,000 से 3,00,000 तक
- न्यूट्रिशन कोऑर्डिनेटर - सैलरी 4,22,000
- स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन - सैलरी 4,80,000
- पर्सनल फिजिशियन - सैलरी 2,00,000 से 3,00,000 तक