क्रिसमस डे में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। ये दिन ही खुशियां मनाने का और उपहार बांटने का त्योहार है। भारत में ऐसा कोई नहीं है जो इस त्योहार के लिए उत्साहित न हो। दिसंबर के शुरु होते ही घरों में, ऑफिस में मार्केट और अन्य कई सार्वजनिक स्थानों पर इस त्योहार की रौनक देखने को मिलती है। आपने सुना होगा कि क्रिसमस डे पर "सांता आएगा तोहफा लाएगा" जैसी कई लाइने बड़ों द्वारा बच्चों को कही जाती है। और ये उपहार देने वाला आपका कोई अपना ही होता है। क्रिसमस डे की एक परंपरा होती है जिसे सीक्रेट सांता कहा जात है। इसमें आप किसी के सीक्रेट सांता बन उसे उपहार देते हैं। ये परंपरा अब केवल ईसाइ समाज तक ही सीमित नहीं रह गई है। हर कोई इस परंपरा का हिस्सा बन रहा है और अपने प्रिय लोगों और मित्रों को सीक्रेट सांता बन उपहार दे रहा है। अधिक तौर पर ये परंपरा ऑफिस में देखने को मिलती है।
यदि आप भी ऑफिस में काम करते हैं तो वहां आपके साथ कार्य करने वालों में कई ऐसे लोग होंगे जो आपके लिए महत्वपूर्ण होंगे। कोई आपका लाइफ सेवर होगा तो कोई आप टी पार्टनर, तो इसमें से कोई ऐसा होगा जो आपका ऑफिस बेस्ट फ्रेंड होगा। ये वो लोग होते हैं जो आपकी सहायता के लिए हमेशा आपके साथ रहते हैं और आपको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं तो क्यों न इस साल आप इन लोगों के सीक्रेट सांता बने और उनके सहयोग और आपके प्रति उनकी भावना और लगाव को देखते हुए उन्हें कोई प्यारा सा उपहार दें जो उनके लिए उपयोगी भी हो। इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ शेयर करेंगे कुछ बेस्ट गिफ्ट आइडिया जो आप अपने को-वर्कर को दे सकते हैं और ये आपकी जेब पर भारी भी नहीं पडेंगे क्योंकि ये सभी आप 500 रुपये के भीतर खरीद सकते हैं।
को-वर्कर के लिए क्रिसमस डे गिफ्ट आइडिया
1. कॉफी और मग
आपके फ्रेंड सर्कल में एक न एक व्यक्ति ऐसा होती ही है जो कॉफी का फैन होता है। मौसम भी ठंड का है तो उसके कॉफी डोस भी बढने लगे होंगे। तो उस कॉफी लवर के लिए सबसे बेहतरीन तोहफा कॉफी और कॉफी मग के अलावा क्या ही हो सकता है। कॉफी लवर को एक बड़ा कॉफी पैक कॉफी मग में डाल कर दे सकते हैं। ये आपकी जेब पर ज्यगा भारी भी नहीं होगा क्योंकि कॉफी का एक पैक और मग दोनों मिलाकर आपको कुछ 400 से 500 रुपये में मिल जाएंगे।
2. किताबें
किताबों के शौकिन तो हर जगह मिल ही जाते हैं आपके ऑफिस और फ्रेंड में भी एक ने एक ऐसा होता है जिसे किताबों का शौक होता है। वह किस तरह की किताबें पढ़ना पसंद करते है उसके अनुसार आप उन्हें उनकी पसंद की कोई पुस्तक गिफ्ट कर सकते हैं। आज कल अच्छी किताबें भी 500 से कम से ही आ जाती है जो की आपके लिए भी अच्छा है।
3. मफलर
फैशन किसे पसंद नहीं है, ठंड में मफलर से ज्यादा बेस्ट क्या ही हो सकता है जो आपको फैशनेबल भी बनाता है और गर्म रखने और ठंड से बचाने का कार्य भी करता है। जो आपके ग्रुप के फैशन स्टार के लिए एक अच्छा गिफ्ट है। मफलर भी आपको 250 से 500 की रेंज में मिल सकता है ये आप पर निर्भर करता है कि आपको किस तरह का पसंद है।
4. केंडी जार
सबसे पास एक न एक व्यक्ति जरूर होता है जिसे मीठा बहुत पसंद होता है उसके बैग में अक्सर ही आपको चॉकलेट और टॉफी मिल जाएंगी। ऐसे व्यक्ति के लिए केंडी से भरे जार से बहेतर क्या हो सकता है। इसके लिए आपको करना बस इतना है कि एक अच्छा सा जार लेना है और उसमें तरह-तरह की टॉफी और चॉकलेट भरकर पैक कर देने है। ये केंडी जार आप आराम से 500 रुपये के भीरत बना सकते हैं।
5. मैग्नेटिक बुकमार्क
बुक लवर के लिए बुक के अलावा आप उसे एक मैग्नेटिक बुकमार्क भी दे सकते हैं। जिसका प्रयोग वह अपनी किताबों को पढ़ने के दौरान कर सकते हैं ताकि उन्हें याद रहे कि उन्हें कहां से पढ़ना शुरु करना है। आज कल मार्केट में कई सुंदर-सुंदर डिजाइन में बुकमार्क मिल रहे है, आप उनकी पर्सनालिटी से अनुसार उन्हें ये बुकमार्क दे सकते हैं। ये आपको 200 से 300 रुपये में आराम से मिल जाएगा।
6. टोट बैग
इस समय से अधिक ट्रेंड में टोट बैग है। जिसे नए बैग और हर तरह के बैग खरीदने का शौक है उसके लिए टोट बैग से अच्छा क्या हो सकता है। इस बैग की अच्छी बात ये है कि ये आपको कई अलग-अलग डिजाइन में मिल जाएगा। इसे टोट बैग को आप 200 से 400 रुपये में ले सकते हैं।
6. पर्सनलाइज्ड फोन कवर
फोन कवर एक ऐसा गिफ्ट है जो आप किसी को भी दे सकते हैं और ये सभी को पसंद आता है क्योंकि हम सभी अपने फोन के प्रोटेक्शन के लिए इसका प्रयोग करते ही है। इसमें आप चाहें तो कुछ फंकी डिजाइन ले सकते है या फिर इस पर्सनलाइज्ड भी करवा सकते हैं जिस पर उनकी कोई फोटो प्रिंट हो सकती है। ये आपको आराम से 300 रुपये तक में मिल जाएगा।
7. मेकअप और झुमका
मेकअप लवर या झुमके के शौकीन के लिए ये एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है। मेकअप के तौर पर आप उन्हें नेल पेंट का सेट या लिपस्टिक का सेट दे सकते हैं, और यदि वह झुमकों की ज्यादा शौकीन है तो उनके लिए एक पेयर झुमका दिया सकता है। अगर आपक दिल ज्यादा बड़ा है तो आप दोनों भी दे सकते है। दोनों गिफ्ट 500 रुपये के भीतर आ जाएंगे।
लेकिन यदि आप झुमके लेते हैं तो अच्छे से अच्छा आपको 200 रुपये में आसानी से मिल जाएगा और मेकअप लेते हैं तो ये भी आपको 300 से तक में मिल सकता है।
8. प्लांट
प्लांट लवर जिसे पेड़ पौधों से बहुत प्यार है उसके लिए एक सक्यूलेंट प्लांट सबसे बेहतरीन ऑप्शन है। ये प्लांट इनडोर होता है ज्यदा रौशनी और पानी की इसे जरूरत नहीं होती है तो जिस फ्रेंड को आप ये देंगे वो उसे अपनी ऑफिस टेबल पर भी सजा सकते हैं। सक्यूलेंट प्लांट बहुत अधिक महंगे नहीं होते हैं और ये आपको 200 से 400 रुपये में आराम से किसी भी प्लांस नर्सरी पर मिल जाएंगे।
9. पर्स (वॉलेट)
पर्स तो हर कोई इस्तेमाल करता है। अपने पैसे कार्ड्स आदि एकत्रित रखने के लिए पर्स की जरूरत भी सबकों होती है, तो इस क्रिसमस जे पर आप अपने ऑफिस फ्रेंड को एक अच्छा सा पर्स भी दे सकते हैं। अच्छे से अच्छा पर्स भी आपको 300 से 500 रुपये तक मिल सकता है।
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।