संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी आईईएस और आईएसएस आंसर की 2020 जारी कर दी है। यूपीएससी आईईएस आईएसएस आंसर की 2020 12 अगस्त 2021 को जारी की गई। यूपीएससी आईईएस और आईएसएस आंसर की 2021 पीडीएफ upsc.gov.in पर अपलोड की गई है। जो छात्र यूपीएससी भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2020 और यूपीएससी भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2020 के लिए उपस्तिथ हुए, वह यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से यूपीएससी आईईएस आईएसएस आंसर की 2021 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएससी आईईएस आईएसएस आंसर की 2020 पीडीएफ डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने हाल ही में यूपीएससी आईईएस और आईएसएस रिजल्ट 202 घोषित किया था, उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से यूपीएससी आईईएस आईएसएस रिजल्ट 2021 upsc.gov.in से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
यूपीएससी द्वारा जारी यूपीएससी आईईएस आंसर की 2021 और यूपीएससी आईएसएस आंसर की 2021 फाइनल है। उम्मीदवारों द्वारा आपत्ति के बाद यूपीएससी फाइनल आंसर की 2021 जारी की गई है। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक और आसान चरण से यूपीएससी आईईएस आईएसएस आंसर की 2021 चेक कर सकते हैं।
upsc ies answer key 2021 pdf download | upsc iss aswer key 2021 pdf download |
यूपीएससी आईईएस आईएसएस आंसर की 2021 कैसे डाउनलोड करें?
- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।
- यहां होमपेज पर उपलब्ध 'परीक्षा' टैब पर क्लिक करें।
- अब यूपीएससी आईईएस आईएसएस आंसर की 2021 पीडीएफ डाउनलोड लिंक पर जाएं।
- यूपीएससी आईईएस आईएसएस आंसर की 2021 पीडीएफ डाउनलोड करें।
- यूपीएससी आईईएस आईएसएस आंसर की 2021 पीडीएफ का प्रिंटआउट लें।
बता दें कि यूपीएससी हर परीक्षा के लिए अलग अलग से आंसर की जारी करता है। इस बार यूपीएससी ने आईईएस और आईएसएस परीक्षा 2020 के लिए आंसर की जारी की है। उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट से यूपीएससी परीक्षाओं की आंसर की 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।