UPSC CDS I Admit Card 2021 Exam Guidelines Download: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सीडीएस (I) परीक्षा 2021 (UPSC CDS Exam 2021) के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर एडमिट कार्ड (UPSC CDS Admit Card 2021) जारी कर दिया है। 7 फरवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी सीडीएस 2021 परीक्षा (UPSC CDS Exam Date 2021) आयोजित की जाएगी। आयोग ने यूपीएससी सीडीएस भर्ती 2021 परीक्षा के दिशानिर्देश (UPSC CDS Exam Guidelines 2021) भी जारी कर दिए हैं। यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 2021 के लिए उपस्तिथ होने वाले उम्मीदवार इसी पेज पर नीचे यूपीएससी सीडीएस परीक्षा दिशानिर्देश और यूपीएससी सीडीएस एडमिट कार्ड 2021 चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों को पहचान पत्र, आधार कार्ड, लेटेस्ट फोटो और एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर जाना होगा। सभी दस्तावेज ओरिजनल और फोटो कॉपी दोनों लेकर जानी होगी।
UPSC CDS I Admit Card 2021 Download Direct Link
यूपीएससी सीडीएस परीक्षा 2021 महत्वपूर्ण दिशानिर्देश
1. ई-प्रवेश पत्र की सावधानीपूर्वक जांच करें तथा विसंगतियां, यदि कोई हों, तुरन्त संघ लोक सेवा आयोग के ध्यान में लाएं |
2. संघ लोक सेवा आयोग के साथ अपने संपूर्ण पत्र व्यवहार में अपना नाम, अनुक्रमांक, रजिस्ट्रेशन आई डी तथा परीक्षा के नाम और वर्ष का उल्लेख करें ।
3. परीक्षा स्थल पर प्रवेश करने के लिए इस ई-प्रवेश पत्र (प्रिंटआउट) को फोटो पहचान पत्र (मूल), जिसका क्रमांक ई-प्रवेश पत्र में अंकित है, सहित प्रत्येक सत्र में साथ लाएं। ई-प्रवेश पत्र को अंतिम परिणाम की घोषणा होने तक सुरक्षित रखें क्योकि सेवा चयन बोर्ड के समक्ष इसे प्रस्तुत करना आवश्यक है ।
4. ई-प्रवेश पत्र की सुरक्षा की जिम्मेवारी आपकी है और यदि कोई अन्य व्यक्ति इस ई-प्रवेश पत्र का इस्तेमाल करता है तब यह प्रमाणित करने का दायित्व आपका है कि आपने किसी प्रतिरूपधारक की सेवा नहीं ली है ।
5. "उम्मीदवार नोट करें कि ओ एम आर उत्तर पत्रक में, विशेषकर अनुक्रमांक और परीक्षण पुस्तिका की सीरीज़ कोड के संबंध में विवरण कूटबद्ध करते समय हुई किसी प्रकार की चूक/भूल/विसंगति के मामले में उत्त्तर पत्रक अस्वीकृत कर दिया जाएगा" ।
6. परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश करें। प्रत्येक सत्र में परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पहले परीक्षा स्थल में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा ।
7. यदि आप अपने ई-प्रवेश पत्र में आयोग द्वारा निर्दिष्ट केन्द्र से अन्यथा किसी अन्य केन्द्र /उप-केन्द्र पर परीक्षा देते हैं तब आपके उत्तर-पत्रक ( स्क्रिप्ट ) की जांच नहीं की जाएगी और आपकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी ।
8. कृपया संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in पर उपलब्ध "परीक्षा की नियमावली" और परीक्षा भवन के बाहर प्रदर्शित "पोस्टर" जिसमें अनुदेशों का उल्लेख किया गया है, को पढ़े ।
9. परीक्षा के लिए आपकी उम्मीदवारी अनंतिम है ।
10. जहॉ परीक्षा आयोजित की जा रही है उस परिसर में मोबाइल फोन,कैलकुलेटर अथवा किसी अन्य संचार उपकरण के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है । इन अनुदेशों का उल्लंघन किए जाने पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी और भविष्य की परीक्षाओं से विवर्जित कर दिया जाएगा ।
11. वस्तुनिष्ठ किस्म के प्रश्न पत्र में उम्मीदवार द्वारा गलत उत्तर अंकित किए जाने पर दंड (ऋणात्मक अंकन) दिया जाएगा ।
12. काले बॉल प्वाइंट पैन के अलावा किसी अन्य पैन से अंकित किए गए उत्तरोंं का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा |
13. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कीमती मूल्यवान सामान परीक्षा भवन में न लाएं क्योंकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती । इस संबद्ध में हुए नुकसान के लिए आयोग जिम्मेवार नहीं होगा ।
14. उम्मीदवार जिनकी फोटो ई प्रवेश पत्र पर स्पष्ट नहीं है उन्हें परिवचन देकर परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने साथ एक फोटो पहचान पत्र प्रमाण जैसे कि आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट वोटर आई कार्ड इत्यादि ऍंव तीन पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ एक - एक प्रत्येक सत्रों के लिये लाने होंगे ।
15. ऐसे उम्मीदवार जिन्हे केवल ओ.टी.ऐ. पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश दिया गया है, यदि वे अनधिकृत रूप से सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2021 के प्रारंभिक गणित पेपर में बैठते है तो प्रारंभिक गणित पेपर की उत्तर पुस्तिकाओ का मूल्यांकन नही किया जायेगा |
16. सभी उम्मीदवारों के लिए मास्क/फेस कवर पहनना अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों ने मास्क/फेस कवर नहीं पहना होगा, उन्हें परीक्षा स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।
17. तथापि, परीक्षा प्रक्रिया से जुड़े प्राधिकारियों द्वारा, सत्यापन किए जाने पर उम्मीदवारों को मास्क हटाना होगा ।
18. उम्मीदवारों को अपने इस्तेमाल के लिए पारदर्शी शीशी (छोटे आकार की) में हैंड सैनिटाइजर लाना होगा ।
19. उम्मीदवारों को कोविड-19 के मानदण्डों को अनुपालन करते हुए, परीक्षा हाल/कक्ष के भीतर तथा परीक्षा-स्थल परिसर में सामाजिक दूरी और निजी साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा ।