UPSC NDA NA Admit Card 2020: यूपीएससी एनडीए एनए परीक्षा हॉल टिकट 2020 के साथ नए दिशा निर्देश जारी

UPSC NDA NA Admit Card 2020 Download: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) यूपीएससी ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा 2020 (NDA Exam 2020) और नौसेना अकादमी परीक्षा 2020 (NA Exam 2020) के लिए एडमिट कार्ड/हॉल टिकट

By Careerindia Hindi Desk

UPSC NDA NA Admit Card 2020 Download: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) यूपीएससी ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा 2020 (NDA Exam 2020) और नौसेना अकादमी परीक्षा 2020 (NA Exam 2020) के लिए एडमिट कार्ड/हॉल टिकट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने नडीए और एनए (आई) और (द्वितीय) 2020 के लिए आवेदन किया है, वह यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड 2020 और यूपीएससी एनए एडमिट कार्ड 2020 upsc.gov.in से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएससी वार्षिक कैलंडर 2020 के अनुसार यूपीएससी नडीए और एनए (I) और (II) 2020 परीक्षाएं 6 सितंबर 2020 को देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।

UPSC NDA NA Admit Card 2020: यूपीएससी एनडीए एनए परीक्षा हॉल टिकट 2020 के साथ नए दिशा निर्देश जारी

उम्मीदवारों को अपना नडीए और एनए (प्रथम) और (द्वितीय) 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। इसके साथ ही आयोग ने छात्रों के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किए हैं, परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले छात्रों को यूपीएससी परीक्षा 2020 के दिशा निर्देश जरूर पढना चाहिए।

यूपीएससी नडीए और एनए एडमिट कार्ड 2020 कैसे डाउनलोड करें (How To Download UPSC NDA NA Admit Card 2020)
1: सबसे पहले उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना चाहिए।
2: यहां आपको लेटेस्ट अपडेट के सेक्शन में जाना होगा, अब आपको यूपीएससी एनडीए एनए एडमिट कार्ड 2020 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
3: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जिसें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चर कोर्ड दर्ज करना होगा।
4: अब आपके सामने यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड 2020 और यूपीएससी एनए एडमिट कार्ड 2020 दिखाई देगा, विवरण की जांच करें।
5: अंत में आपको यूपीएससी नडीए एनए एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।

महत्वपूर्ण सूचना: एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को अपना आधार कार्ड, लेटेस्ट फोटो, पेन-पेन्सिल लेकर जानी होगी। बिन इन सामानों के आप परीक्षा नहीं दे सकते।

यूपीएससी नडीए और एनए एडमिट कार्ड 2020 एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक: (UPSC NDA NA Admit Card 2020 Download)

यूपीएससी नडीए परीक्षा 2020 और यूपीएससी एनए परीक्षा 2020 के लिए नए दिशा निर्देश (UPSC NDA NA Exam 2020 Guidelines)

1. ई-प्रवेश पत्र की सावधानीपूर्वक जांच करें तथा विसंगतियां, यदि कोई हों, तुरन्त संघ लोक सेवा आयोग के ध्यान में लाएं |
2. संघ लोक सेवा आयोग के साथ अपने संपूर्ण पत्र व्यवहार में अपना नाम, अनुक्रमांक, रजिस्ट्रेशन आई डी तथा परीक्षा के नाम और वर्ष का उल्लेख करें ।
3. परीक्षा स्थल पर प्रवेश करने के लिए इस ई-प्रवेश पत्र (प्रिंटआउट) को फोटो पहचान पत्र (मूल), जिसका क्रमांक ई-प्रवेश पत्र में अंकित है, सहित प्रत्येक सत्र में साथ लाएं। ई-प्रवेश पत्र को अंतिम परिणाम की घोषणा होने तक सुरक्षित रखें क्योकि सेवा चयन बोर्ड के समक्ष इसे प्रस्तुत करना आवश्यक है ।
4. ई-प्रवेश पत्र की सुरक्षा की जिम्मेवारी आपकी है और यदि कोई अन्य व्यक्ति इस ई-प्रवेश पत्र का इस्तेमाल करता है तब यह प्रमाणित करने का दायित्व आपका है कि आपने किसी प्रतिरूपधारक की सेवा नहीं ली है ।
5. कृपया नोट करें कि परीक्षा के प्रारंभ होने के 10 मिनट पहले परीक्षा स्थल पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा अर्थात् पूर्वाहन सत्र में 09:50 बजे तथा अपराह्न सत्र में 01:50 बजे प्रवेश बंद होने के पश्चात परीक्षा स्थल पर किसी भी उम्मीदवार को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।
6. उम्मीदवारों को उनके हित में सलाह दी जाती है कि वे कम से कम एक दिन पहले परीक्षा स्थल देख आएं ताकि वे वहां पहुंचने के मार्ग से परिचित हो सकें और अंतिम समय की हड़बड़ी से बच सकें। उम्मीदवारों को चाहिए कि परीक्षा के दिन होने वाली फ्रिस्किंग को ध्यान में रखते हुए वे समय रहते परीक्षा स्थल पर पहुंच जाएं ।
7. उम्‍मीदवार यह नोट कर लें कि उन्‍हें ई-प्रवेश पत्र पर उल्लिखित परीक्षा-स्‍थल के अलावा किसी अन्‍य परीक्षा-स्‍थल पर परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई उम्मीदवार किसी कारणवश किसी अन्य परीक्षा स्थल पर परीक्षा देता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
8. कृपया परीक्षा नोटिस में उपलब्ध "परीक्षा की नियमावली/निर्देश" और परीक्षा भवन के बाहर प्रदर्शित "पोस्टर" जिसमें अनुदेशों का उल्लेख किया गया है, को पढ़े ।
9. परीक्षा के लिए आपकी उम्मीदवारी अनंतिम है ।
10. उम्मीदवार यह नोट कर लें कि परीक्षा के दौरान उनके पास कोई मोबाइल फोन (स्वि‍च ऑफ मोड में भी नहीं), पेजर या कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या प्रोग्रामेबल उपकरण या स्टोरेज मीडिया जैसे पेन ड्राइव, स्मा‍र्ट घड़ी आदि या कोई कैमरा या ब्लूटूथ उपकरण या कोई अन्य‍ उपकरण या संबंधित एक्सेसरी चालू या स्विच ऑफ मोड में नहीं होना चाहिए जिसका इस्तेमाल संचार उपकरण के रूप में किया जा सके। इन अनुदेशों का उल्लंघन किए जाने पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी और भावी परीक्षाओं से विवर्जित कर दिया जाएगा।
11. उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा कक्ष/भवन के भीतर साधारण अथवा सामान्य कलाई घड़ी ले जाने की अनुमति होगी। तथापि, किसी विशेष सहायक उपकरण से युक्त घड़ियां, जिन्हें संचार उपकरण के तौर पर प्रयोग किया जा सके अथवा स्मार्ट घड़ियों का प्रयोग पूर्णतया वर्जित है और उम्मीदवारों को इस प्रकार की घड़ियां परीक्षा कक्ष/भवन में ले जाने की अनुमति नहीं है।
12. उम्मीदवार द्वारा गलत उत्तर अंकित किए जाने पर दंड (ऋणात्मक अंकन) दिया जाएगा ।
13. काले बॉल प्वाइंट पैन के अलावा किसी अन्य पैन से अंकित किए गए उत्तरोंं का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा |
14. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कीमती/मूल्यवान सामान परीक्षा भवन में न लाएं क्योंकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती । इस संबद्ध में हुए नुकसान के लिए आयोग जिम्मेवार नहीं होगा ।
15. उम्मीदवार जिनकी फोटो ई प्रवेश पत्र पर स्पष्ट नहीं है उन्हें परिवचन देकर परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने साथ एक फोटो पहचान प्रमाण पत्र एवं दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ एक - एक दोनों सत्रों के लिये लाने होंगे ।
16. उम्मीदवार नोट करें कि ओ एम आर उत्तर पत्रक में, विशेषकर अनुक्रमांक और परीक्षण पुस्तिका की सीरीज़ कोड के संबंध में विवरण कूटबद्ध करते समय हुई किसी प्रकार की चूक/ भूल/ विसंगति के मामले में उत्तर पत्रक अस्वीकृत कर दिया जाएगा।
17. सभी उम्‍मीदवारों के लिए मास्‍क/फेस कवर पहनना अनिवार्य है। जिन उम्‍मीदवारों ने मास्‍क/फेस कवर नहीं पहना होगा, उन्‍हें परीक्षा स्‍थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
18. तथापि, परीक्षा प्रक्रिया से जुड़े प्राधिकारियों द्वारा, सत्‍यापन किए जाने पर उम्‍मीदवारों को मास्‍क हटाना होगा।
19. उम्‍मीदवारों को अपने इस्‍तेमाल के लिए पारदर्शी शीशी (छोटे आकार की) में हैंड सैनिटाइजर लाना होगा।
20. उम्‍मीदवारों को कोविड-19 के मानदण्‍डों को अनुपालन करते हुए, परीक्षा हाल/कक्ष के भीतर तथा परीक्षा-स्‍थल परिसर में सामाजिक दूरी और निजी साफ-सफाई का ध्‍यान रखना होगा।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
UPSC NDA NA Exam Admit Card 2020 Download: Union Public Service Commission (UPSC) UPSC has released the admit card / hall ticket for National Defense Academy Examination 2020 (NDA Exam 2020) and Naval Academy Examination 2020 (NA Exam 2020) on its official website Have done. Students who have applied for NDA and NA (I) and (II) 2020 can download UPSC NDA Admit Card 2020 and UPSC NA Admit Card 2020 online from upsc.gov.in. UPSC NDA and NA (I) and (II) 2020 examinations will be conducted on 6 September 2020 at various centers in the country as per UPSC Annual Calendar 2020.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+