UPPRPB Admit Card 2019 For Female Constable: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने महिला कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के एडमिट कार्ड (UPPRPB Female UPP Police Constable PET Admit Card) uppbpb.gov.in पर जारी कर दिया है। उम्मीदवार यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in से अपना ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें की उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती - प्रोन्नति बोर्ड ने D-22 से D-26 तक के एडमिट कार्ड जारी किए हैं। उम्मीदवार D-22 से D- 26 के लिए DV / PST के चौथे स्तर के लिए एडमिट कार्ड uppbp.gov.in से डायरेक्डाट डाउनलोड कर सकते हैं।
अनुसूची:
D- 24 ----------- 26 दिसंबर
D- 25 ------------ 27 दिसंबर
डी - 26 ---------- 28 दिसंबर
यूपीपीआरपीबी महिला पुलिस कांस्टेबल के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें...
- सबसे पहेल आप यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट www.uppbpb.up.nic.in पर जाएं
- उसके बाद आपको यहां एडमिट कार्ड डाउनलोड का लिंक दिखाई देगा, उस पर लिंक पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा "http://52.74.200.63:86/upprbadmitcards/index.php" इस लिंक पर क्लिक करें
- यहां आप आपको अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और जन्मतिथि के डालकर लॉग इन करना होगा
- अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा, इसमें सारी डिटेल को अच्छे से जांच लें
- अब आप प्राप्त जानकारी से संतुष्ट हो जाएं तो एडमिट कार्ड कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें
नोट: यह लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है, इसलिए आपको थोड़ी-थोड़ी देर में इसकी जांच करनी होगी...