उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिष्द ने आज 18 जून 2022 को शाम 4 बजे कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। अभी कुछ ही देर पहले कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी किए गए हैं। कक्षा 12वीं की परीक्षा 24 मार्च 2022 से शुरु होकर 13 अप्रैल को संपन्न हुई थी। परीक्षा को संपन्न हुए 2 महीने हो चुके है और पूरे दो महीने के बाद कक्षा 12 वीं का रिजल्ट जारी किया गया है। कक्षा 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। छात्र अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर upresults.nic.in और upmsp.edu.in.जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 2022
इस साल का लड़कों का पास प्रतिशत 81.21% है वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 90.15% है। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर एक बार फिर लड़कों को पिछे छोड़ दिया है। इस साल का कुल पास प्रतिशत 85.33% है। पिछले साल के पास प्रतिशत की बात करें तो साल 2021 का पास प्रतिशत 97.88% पिछले साल की तुलना में इस साल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
कैसे करें यूपी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड
जिन छात्रों ने अभी तक अपना रिजल्ट नहीं देखा है वह छात्र इन आसान चरणों के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
• रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाना होगा।
• वेबसाइट के होम पेज पर आपको कक्षा 12वीं बोर्ड रिजल्ट का लिंक दिखेगा।
• आपको उस लिंक पर क्लिक करना है।
• लिंक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। उस पेज पर छात्र को अपना रोल नंबर और स्कूल का नाम डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
• बटन पर क्लिक करने के बाद छात्र अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
• छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड और प्रिंट करना न भूलें।