उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिष्द- यूपीएमएसपी ने आज शाम 4 बजे तक जारी करेगी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट। यूपी बोर्ड ने आज 18 जून को कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों का परीक्षा रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया था। कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2 बजे ही जारी किया जा चुका है। अब कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाना बाकि है। जो अब कुछ ही समय में जारी होने वाला है। 12वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहें छात्रों का इंतजार भी जल्द ही खत्म होने वाला है, फिर वह भी अपना रिजल्ट देख पाएंगे। कक्षा 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresult.nic.in और results.upmsp.edu.in के जरिए देख सकते हैं।
कितने छात्रों ने दी इस साल परीक्षा
साल 2022 में कुल 51,92,689 छात्रों ने परिक्षा के लिए पंजीकरण किया था। जिसमें से केवल 47,75,749 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी। 12वीं कक्षा की परीक्षा में 24.1 लाख छात्रों ने भाग लिया था।
बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए अंक
कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33% अंक प्रत्येक विषय मे चाहिए। यदि कोई छात्र किसी विषय में 33% अंक नहीं ला पाते तो उसे एक बार फिर परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
कैसे करें कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट डाउनलोड
• कक्षा 12वीं की बोर्ड पराक्षा का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को यूपीएमएसपी का आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पार जाना है।
• होम पेज पर कक्षा 12वीं का रिजल्ट लिंक दिखेगा।
• छात्रों को उस लिंक पर क्लिक करना है। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
• उस पेज पर आपको अपना परीक्षा रोल नंबर और स्कूल कोड भर कर सबमिट करना है।
• सबमिट करने के बाद छात्रों का रिजल्ट उनकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
• अपना रिजल्ट डाउनलोड करे और साथ ही उसका प्रिंट भी लें।