UP Board Exam 2024: यूपीएमएसपी ने जारी की 10वीं, 12वीं डेटशीट 2024, चेक करें एग्जाम डेट एंड टाइम

UP Board 10th, 12th Date Sheet 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 तिथियों की घोषणा कर दी है। जिसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर नीचे दिए गए टेबल में देख कर सकते हैं।

UP Board Exam 2024: यूपीएमएसपी ने जारी की 10वीं, 12वीं डेटशीट 2024, चेक करें एग्जाम डेट एंड टाइम

जारी हुई डेटशीट के मुताबिक, यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 22 फरवरी, 2024 को शुरू होंगी और 9 मार्च, 2024 को खत्म होंगी। और अगर परीक्षा की टाइमिंग की बात करें तो ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट प्रात: 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी। और दूसरी शिफ्ट सायं 2 बजे से 5:15 तक होगी।

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं डेटशीट 2024, चेक करें डेट एंड टाइम

दिनांकसमयहाई स्कूलइंटरमीडिएटD
बृहस्पतिवार
22 फरवरी, 2024
प्रातः830बजे से 11-45 बजे तक
हिन्दी प्रारम्भिक, हिन्दी
सैन्य विज्ञान
सायं 2 बजे से 5-15 बजे तकवाणिज्य
हिन्दी, सामान्य हिन्दी
शुक्रवार
23 फरवरी, 2024
प्रातः 8-30 बजे से 11-45 बजे तकपालि, अरबी फारसीनागरिक शास्त्र
सायं 2 बजे से 5-15 बजे तकसंगीत गायन
सामान्य आधारिक विषय - ( व्यावसायिक वर्ग के लिये) कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी) - प्रथम प्रश्नपत्र - (कृषि भाग - 1 के लिये), कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी) - षष्टम् प्रश्नपत्र - (कृषि भाग -2 के लिये), एन०सी०सी०
मंगलवार
27 फरवरी, 2024
प्रातः 8-30 बजे से 11-45 बजे तकगणित
फल एवं खाद्य संरक्षण पाकशास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, | टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्यकार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान,, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आई0टी0 / आई०टी०ई०एस०, हेल्थ केयर - प्रथम प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये)
सायं 2 बजे से 5-15 बजे तकआटोमोबाईल्स
व्यवसाय अध्ययन - (वाणिज्य वर्ग के लिये), गृह विज्ञान
बुधवार
28 फरवरी, 2024
प्रातः 8-30 बजे से 11-45 बजे तकसंस्कृतअर्थशास्त्र
सायं 2 बजे से 5-15 बजे तकसंगीत वादन
चित्रकला (आलेखन), चित्रकला (प्रावैधिक), रंजनकला
बृहस्पतिवार
29 फरवरी, 2024
प्रातः 8-30 बजे से 11-45 बजे तकविज्ञान
पालि, अरबी, फारसी, लेखाशास्त्र - ( वाणिज्य वर्ग के लिये )
सायं 2 बजे से 15-15 बजे तककृषिजीव विज्ञान, गणित
शुक्रवार
01 मार्च, 2024
प्रातः 8-30 बजे से 11-45 बजे तकमानव विज्ञान
उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड़, सिन्धी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली
सायं 2 बजे से 5-15 बजे तकएन०सी०सी०मानव विज्ञान
शनिवार
02 मार्च, 2024
प्रातः 8-30 बजे से 11-45 बजे तक
हेल्थ केयर, रिटेल ट्रेडिंग (खुदरा व्यापार )
संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्यकला
सायं 2 बजे से 15-15 बजे तकमोबाइल रिपेयर,अंग्रेजी
सोमवार
04 मार्च, 2024
प्रातः 8-30 बजे से 11-45 बजे तकअंग्रेजी
कम्प्यूटर शस्य विज्ञान(व्यावसायिक), कृषि वनस्पति विज्ञान - द्वितीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिये), | कृषि अर्थशास्त्र - सप्तम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग -2 के लिये )
सायं 2 बजे से 5-15 बजे तकसुरक्षा
भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र
मंगलवार
05 मार्च, 2024
प्रातः 8-30 बजे से 11-45 बजे तक
गृहविज्ञान- (केवल बालिकाओं के लिये), गृहविज्ञान –(बालकों के लिये तथा उन बालिकाओं के लिये जिन्होंने इसे अनिवार्य विषय के रूप में नहीं लिया है )
फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध
सायं 2 बजे से 5-15 बजे तककम्प्यूटर
भूगोल
कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान-तृतीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिये), कृषि जन्तुविज्ञान- अष्ठम् प्रश्न पत्र ( कृषि भाग -2 के लिये )
बुधवार
06 मार्च, 2024
प्रातः 8-30 बजे से 11-45 बजे तकचित्रकला, रंजनकला
काष्ठ शिल्प, ग्रन्थ शिल्प, सिलाई शिल्प, फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि | संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, | आई0टी0 / आई०टी०ई०एस०, हेल्थ केयर - तृतीय प्रश्नपत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये)
सायं 2 बजे से 15-15 बजे तक
आई0टी0 / आई०टी०ई०एस०
इतिहास, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्नपत्र - ( कृषि भाग-1 के लिये), कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान - नवम् प्रश्नपत्र ( कृषि भाग -2 के लिये)
बृहस्पतिवार
07 मार्च, 2024
प्रातः 8-30 बजे से 11-45 बजे तकसामाजिक विज्ञान
फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल, सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण (हिन्दी), आशुलिपि एवं टंकण (अंग्रेजी), विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातुशिल्प (मेटल क्राफ्ट - अलौह धातु शिल्प ( मेटल क्राफ्ट - नक्काशी), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आई0टी0 / आई०टी०ई०एस० हेल्थ केयर - चतुर्थ प्रश्नपत्र (केवल) व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये)
सायं 2 बजे से 5-15 बजे तकसिलाई
रसायन विज्ञान
समाज शास्त्र
शनिवार
09 मार्च, 2024
प्रातः 8-30 बजे से 11-45 बजे तक
गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगला मराठी आसामी, उड़िया कन्नड़, कश्मीरी, सिन्धी तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली
फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध पुस्तकालय विज्ञान, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित ), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण (हिन्दी), आशुलिपि एवं टंकण (अंग्रेजी), विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबुल डाइंग, धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट) (अलौह धातु शिल्प (मेटल क्राफ्ट) (नक्काशी), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य आई0टी0 / आई०टी०ई०एस० हेल्थ केयर - पंचम् प्रश्नपत्र (केवल व्यवसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिये)
सायं 2 बजे से 5-15 बजे तक
इलेक्ट्रीशियन, आपदा प्रबन्धन, सोलर सिस्टम रिपेयर, प्लम्बर
संस्कृत, कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी - पंचम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिये), कृषि रसायन विज्ञान-दशम् प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिये)

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं डेटशीट 2024 पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं डेटशीट 2024 पीडीएफ चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।
चरण 1: यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर जाएं।
चरण 2: स्क्रीन नीचे स्क्रॉल करें और महत्वपूर्ण सूचना एंड डाउनलोड सेक्शन में जाएं।
चरण 3: वर्ष 2024 की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम (सामान्य) पर लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: आपके सामने स्क्रीन पर 10वीं, 12वीं डेटशीट 2024 का पीडीएफ प्रदर्शित होगा।
चरण 5: पीडीएफ की जांच करें और डाउनलोड करें।
चरण 6: भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करकर रखें।

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55,08,206 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि पिछले साल कुल 58,84,634 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा से संबंधित अत्याधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- BSEB Class 10 Sent-Up Exam Date Sheet OUT: बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक सेंट-अप परीक्षा का टाइम टेबल जारी

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
UP Board 10th, 12th Date Sheet 2024: Uttar Pradesh Secondary Education Council (UPMSP) has announced the UP Board Class 10th, 12th Exam 2024 dates. According to the released datesheet, UP Board High School and Intermediate examinations will start on February 22, 2024 and end on March 9, 2024.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+