अगर आप सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा 2018 में शामिल होने जा रहे है तो ये खबर आपके लिए है। हर साल यूजीसी जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए इस परीक्षा का आयोजन करता है। इस साल ये परीक्षा कल (8 जुलाई) को होने जा रही है। आपको बता दें कि नेट पास करके उम्मीदवार किसी भी विश्वविद्यालय या आयोग द्वारा निकाली जानी वाली जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए योग्य होते है। अगर आप भी यूजीसी नेट 2018 के एग्जाम में बैठने जा रहे है तो हम आपको बताने जा रहे है कि सीबीएसई ने इस परीक्षा के लिए क्या गॉइडलाइन जारी की है।
ये भी पढ़ें- आखिरी समय में ऐसे करें NET-2018 की तैयारी, मिलेगी सफलता
इन चीजों के ले जाने पर है सख्त पाबंदी-
सीबीएसई द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा 2018 में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान को ले जाने पर सख्त पाबंदी है। इसके अलावा घड़ी, लॉग टेबल, मोबाइल फोन, किताब या किसी भी तरह के नोट्स ले जाने की मनाही है। अगर आप किसी भी तरह का कोई सामान ले जाते है तो परीक्षा सेंटर पर उसको रखे जाने के लिए कोई व्यवस्था नही की गई है। आप अपनी रिस्क पर ही किसी तरह का सामान जैसे मोबाइल, बैग आदि ले जा सकते है। सीबीएसई ने इस तरह के रूल्स और रेग्युलेशन एडमिट कार्ड पर भी दिए है।
ये भी पढ़ें- UGC NET 2018: ऐसे करें पेपर-1 की तैयारी, जानिए जरूरी टिप्स
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड-
अगर आपने अभी तक सीबीएसई द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा 2018 का एडमिट कार्ड डाउनलोड नही किया है तो ऑफिसियल वेबसाइट www.cbsenet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। एग्जाम में एडमिट कार्ड के साथ ओरिजिनल डाक्यूमेंट भी ले जाना जरूरी है, जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइंसेंस या वोटर आईडी में से कोई एक ले जाना जरूरी है।
जानिए परीक्षा का समय-
यूजीसी नेट परीक्षा 2018 इस साल 8 जुलाई (रविवार) को होने जा रही है। इस परीक्षा में इस बार से दो पेपर होने जा रहे है। आपको बता दें कि इससे पहले नेट के पेपर में तीन पेपर हुआ करते थे। परीक्षा का समय इस प्रकार है-
नेट पेपर 1 - सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक होगा।
नेट पेपर 2 - सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक होगा।