Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 Exam: राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल पदों की बंपर भर्ती निकाली है। भर्ती कुल 3578 पदों को भरने के लिए निकाली गई है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 7 अगस्त 2023 से शुरू की जा चुकी है। भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
बता दें की इस भर्ती के लिए कक्षा 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2023 है। जिसमें सुधार की प्रक्रिया 28 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक चलेगी। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा सीबीटी मोड में यानी की कंप्यूटर आधारित होगी। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथियां अभी जारी नहीं की गई है। भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ये जानने की आवश्यकता है की आयोजित होने वाली परीक्षा का पैटर्न क्या है और कितने अंकों के लिए है।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 पैटर्न (Rajasthan Police Constable 2023 Exam Pattern)
जैसा की बताया गया है कि परीक्षा सीबीटी के आधार पर आयोजित की गई जाएगी। परीक्षा कुल 2 घंटे की होगी। परीक्षा में कुल 150 अंक आएंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। इस परीक्षा को 3 चरणों या खंडों में बांटा गया है, जो इस प्रकार है -
खंड अ: विवेचन एवं तार्किक योग्यता तथा कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान के विषय में कुल 60 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 60 अंकों के लिए होंगे।
खंड ब: सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर तथा महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों व उनके लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रचलित सरकारी योजनाएं व संस्थानों के संबंधित प्रश्न आएंगे। इस खंड में कल 45 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कुल 45 अंकों के लिए होगी।
खंड स: राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि से संबंधित कुल 45 प्रश्न 45 अंकों के लिए पूछे जाएंगे।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा और सिलेबस से संबंधित जानकारी के लिए बने रहे करियर इंडिया हिंदी के साथ