PSEB 10th Result 2022 Analysis पीएसईबी की 10वीं कक्षा की परीक्षा में जिला पटियाला का ओवरऑल रिजल्ट 98.73 फीसदी रहा है। सूबे के 23 जिलों में पटियाला सबसे नीचे 22वें नंबर पर रहा है। सिर्फ 1 जिला फिरोजपुर 98.65 फीसदी पास प्रतिशतता लेकर हमसे पीछे है। बाकी 21 जिले आगे हैं। स्टेट की 312 स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट में जिले के 51 स्टूडेंट्स हैं। इनमें 38 बच्चे प्राइवेट स्कूलों के हैं। सिर्फ 13 बच्चे सरकारी स्कूलों से हैं। जिले में 2 स्टूडेंट्स टॉपर रहे हैं। पहला मनबीर कौर सरकारी सीसे स्कूल टोडरपुर की छात्रा है। दूसरी टॉपर मॉडर्न नाभा पब्लिक सीसे स्कूल मैहस गेट नाभा की छात्रा कोशिका है। दोनों ने 650 में से 640 अंक (98.46 फीसदी) लिए हैं। दूसरे स्थान पर भी 2 बच्चे रहे हैं। दोनों प्लेवेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्टूडेंट विदेही और महक हैं। दोनों को 650 में से 639 अंक (98.31 फीसदी) अंक मिले हैं। तीसरे स्थान पर मॉडर्न नाभा पब्लिक स्कूल की स्टूडेंट कोमाक्षी बांसल रही हैं, जिसने 650 में से 638 अंक (98.15 फीसदी) लिए हैं।
Punjab Board PSEB 10th Result 2022 Name Roll Number Wise Check Link
प्लेवेज सीसे स्कूल में दर्जाचार कर्मी परवेश यादव व उनकी पत्नी पुनीता यादव का बेटा विवेक जिले की मेरिट में आया है। प्रबंधन ने विवेक की फीस माफ की हुई है। अब मेरिट में आया तो स्टाफ को पानी पिलाने से लेकर सफाई का काम करने वाले माता-पिता फूले नहीं समा रहे। विवेक सोशल मीडिया से दूर है। न मोबाइल, न ट्यूशन की है। रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ते थे। अागे भविष्य में खेतीबाड़ी अफसर बनना चाहते हैं।
मनबीर कौर रैंक-1
अंक-640/650
(98.46%)
स्कूल-सरकारी सीसे स्कूल टोडरपुर
पिता का नाम और प्रोफेशन- राजबीर सिंह (बिजनेस)
माता का नाम और प्रोफेशन- मनप्रीत कौर (अध्यापक)
फ्यूचर प्लानिंग- आईएएस बनना
हॉबीज- रीडिंग बुक्स
ट्यूशन - नहीं
सोशल मीडिया-हां, टीवी - हां
स्ट्डी टाइम -5 से 6 घंटे
कौशिका रैंक-1
अंक-640/650
(98.46%)
स्कूल- मॉडर्न नाभा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाभा।
पिता का नाम और प्रोफेशन- सतिंदर कुमार (बिजनेस)
माता का नाम और प्रोफेशन- सुनीता रानी (अध्यापक)
फ्यूचर प्लानिंग- अध्यापक बनना
इंटरस्ट और हॉबीज- रीडिंग, सिंगिंग
ट्यूशन - हां
सोशल मीडिया-हां, टीवी - हां, नालेजएबल शोज देखना
स्ट्डी टाइम - 6 घंटे
विदेही रैंक 2
स्कूल- प्लेवेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल
पिता का नाम- सुरिंदर कुमार (टेलर)
माता का नाम - तनु वधवा (ग्रहणी)
फ्यूचर प्लानिंग- सीए बनना
हॉबीज- स्वीमिंग
ट्यूशन- हां, स्ट्डी टाइम- 5 से 6 घंटे
सक्सेस मंत्रा -रिविजन, टीचर्स की गाइडेंस, सोशल मीडिया से दूरी।
महक रैंक-2
स्कूल- प्लेवेज सीसे स्कूल, पटियाला।
पिता का नाम और प्रोफेशन- नरिंदर कुमार एग्रीकल्चर विभाग में क्लर्क
माता का नाम और प्रोफेशन- नीतू, स्टिचिंग
फ्यूचर प्लानिंग- साफ्टवेयर इंजीनियर बनना
हॉबीज-बेडमिंटन खेलना
ट्यूशन - नहीं
इंटरनेट मीडिया-नहीं
स्ट्डी टाइम - 10 घंटे
सक्सेस मंत्रा -रिविजन, सेल्फ स्ट्डी।
फतेहगढ़ साहिब में 10वीं की परीक्षा में जिले के 10 छात्र मेरिट में रहे। इनमें 9 लड़कियां हैं।8 बच्चे सरकारी व दो प्राइवेट स्कूलों के हैं। जिले का पास फीसदी 98.33 रहा। मेरिट के तहत सीसे कन्या खमाणों की मंजोत कौर 98.31 फीसदी अंक ले जिला टॉपर रही। इसी स्कूल के सहराब सिंह 97.69 फीसदी अंक ले जिले में सेकेंड रहे।
सरकारी सीसे कन्या संघोल की बिंदिया 97.38 फीसदी केसाथ जिले में थर्ड, सस लखनपुर की सिमरनजोत व सीसे कन्या अमलोह की महक 97.23 फीसदी अंक ले जिले में चौथे, सीसे बाग सिकंदर की राखी व गुरु नानक स्कूल बसी की कार्तिका 97.08%अंक ले 5वें, सीसे चुन्नी की शिवानी व बाबा बीरमदास डीएवी चरनारथल की महकप्रीत 96.92% अंक ले छठे, सीसे कन्या अमलोह की हर्षप्रीत 96.77% अंक ले जिले में सातवें स्थान पर रही।