पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड- पीएसईबी (PSEB) कक्षा 10वीं के टर्म 2 का रिजल्ट सोमवार 4 जुलाई को जारी किया जा सकता है। एक बार रिजल्ट जारी होने के छात्र 10वीं का रिजल्ट पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in से देख और डाउनलोड कर सकते हैं। पीएसईबी ने कक्षा 10वीं की टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 29 अप्रैल 2022 से 19 मई 2022 के बीच आयोजित करवाई थी। बोर्ड परीक्षा कोरोना महामारी के नियमों को ध्यान में रखते हुए करवाइ गई थी। पीएसईबी के एक अधिकारी ने कक्षा 10वीं टर्म 2 रिजल्ट 4 जुलाई 2022 की शाम तक जारी किए जाने की बात का खुलासा किया है। रिजल्ट जारी होते ही छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2022 हाइलाइट्स
राज्य : पंजाब
बोर्ड का नाम : पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड
परीक्षा तिथि : 29 अप्रैल 2022 से 19 मई 2022
परीक्षा मोड : ऑफलाइन (पेन और पेपर मोड)
रिजल्ट : कक्षा 10वीं टर्म 2 रिजल्ट 2022
रिजल्ट की तिथि : 4 जुलाई 2022, शाम तक
आधिकारिक वेबसाइट : pseb.ac.in
कैसे करें कक्षा 10वीं टर्म 2 का रिजल्ट डाउनलोड
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड कक्षा 10वीं टर्म 2 का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना है।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको पीएसईबी कक्षा 10वीं रिजल्ट 2022 का लिंक दिखेगा। छात्रों को उस दिए गए लिंक पर क्लिक करना है।
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा। पेज पर मांगी गई अन्य जानकारी जैसे अपका रोल नंबर और नाम भर के सबमिट करना है।
सबमिट करने के बाद आपका पीएसईबी कक्षा 10वीं टर्म 2 का रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीम पर आ जाएगा।
अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट लेना न भूलें।
छात्रों को बता दें की ऑनलाइन जारी रिजल्ट एक प्रोविजनल की तरह ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे ओरिजिनल मार्कशीट न समझे। ओरिजिनल मार्कशीट छात्रों को उनके स्कूल से जाकर कलेक्ट करनी होगी।