Online Classes: ऑस्ट्रेलियन ई-लर्निंग प्लेटफार्म मैटिफ़िक भारत में प्राइमरी छात्रों को सिखाएगी मैथ्स

Online Classes: कोरोनावायरस महामारी के कारण ऑनलाइन लर्निंग का क्रेज काफी तेज हो गया है। छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसलिए प्राइवेट से लेकर सरकारी स्कूल समेत सभी शैशणिक संस्थान ऑनलाइन क्लास ले रहे

By Careerindia Hindi Desk

मुंबई. (Online Classes) कोरोनावायरस महामारी के कारण ऑनलाइन लर्निंग का क्रेज काफी तेज हो गया है। छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसलिए प्राइवेट से लेकर सरकारी स्कूल समेत सभी शैशणिक संस्थान ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं। ऑस्ट्रेलियन ई-लर्निंग प्लेटफार्म मैटिफ़िक ने भारत में प्राइमरी से छठी कक्षा तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन गणित सिखाने के लिए एड-टेक मार्केट में प्रवेश किया है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान मैटिफ़िक द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Online Classes: ऑस्ट्रेलियन ई-लर्निंग प्लेटफार्म मैटिफ़िक भारत में प्राइमरी छात्रों को सिखाएगी मैथ्स

मैटिफ़िक गैलेक्सी सोल्यूशंस
गणित सीखने और सिखाने में आने वाली अलग-अलग कठिनाइयों को दूर करने के लिए मैटिफ़िक ने भारतीय मार्केट में यह सुविधा बहुत ही किफायती कीमत में मुहैया कराई है। मैटिफ़िक गैलेक्सी (matificgalaxy) को गणित के प्रोफेसर्स और पाठ्यक्रम विशेषज्ञों द्वारा खास ऐसे पेरेंट्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो अपने बच्चों के विद्यालय के पाठ्यक्रम के अनुकूल सबसे लेटेस्ट और आसान सोल्यूशंस चाहते हैं।

मैटिफ़िक गैलेक्सी कोर्स
मैटिफ़िक गैलेक्सी पर कई तरह की मैथ्स एक्टिविटीज हैं, जो आईसीएसई, सीबीएसई बोर्ड के कोर्स के अनुसार है। जिसे हमें लॉकडाउन खत्म होने तक होम-स्कूलिंग के लिए और बच्चों के भविष्य को ध्यान में रख कर बनाया है। इस टॉप-रेटेड ऐप में सैकड़ों मजेदार मैथ्स गेम्स हैं, जिनमें किंडरगार्टन से लेकर छठी कक्षा तक की मैथ स्किल्स को शामिल किया गया है। इस प्रोग्राम में बच्चों के माता-पिता को डैशबोर्ड का एक्सेस दिया जाता है जहां पर वे अपने बच्चे की गणित की प्रगती पर ध्यान रख सकते हैं।

मैटिफ़िक से जुड़े महत्वपूर्ण पॉइंट्स
लॉकडाउन के दौरान मैटिफ़िक गैलेक्सी के साथ प्राइमरी छात्रों को मैथ्स सिखाने में कठिनाइयों को दूर करने का लक्ष्य।
आईसीएसई, सीबीएसई बोर्ड्स के विद्यालयों के पाठ्यक्रमों के लिए अनुकूल, सबसे नवीनतम कंटेंट सहित।
हर महीने मात्र 210 रुपयों के सालाना प्लान्स, छात्रों के लिए 7 दिनों के फ्री ट्रायल के साथ पुरस्कार विजेता ई-लर्निंग प्लेटफार्म।
यह साबित हुआ है कि मैटिफ़िक सोल्यूशंस से बच्चों का मैथ टेस्ट स्कोर 34% से बढ़ता है।
मैटिफ़िक गैलेक्सी में सैकड़ों अनुकूल और सहज गणित गतिविधियां हैं जो मूलभूत गणित कुशलताओं पर ध्यान केंद्रीत करती हैं।

ऑनलाइन लर्निंग
वर्तमान स्थिति में की वजह से दुनिया भर के शिक्षा संस्थान ऑनलाइन पढाई करवा रहे हैं। मैटिफ़िक के सोल्युशंस छात्रों को उनकी पढाई को जारी रखने में मदद करेगा। मैटिफ़िक गैलेक्सी यह पुरस्कार से सम्मानित किया गया अनूठा प्लेटफार्म हैं जिसमें ऑनलाइन गेमीफाइड मैथ्स रिसोर्सेस और दिलचस्प एक्टिविटीज दी जाती हैं, जो नर्सरी से छठी कक्षा तक के बच्चों में कल्पना की समझ और समस्याओं को सुलझाने में मदद करती है। मैटिफ़िक गैलेक्सी को गणित के वरिष्ठ प्रोफेसर्स और पाठ्यक्रम विशेषज्ञों द्वारा गहन अनुसंधान से बनाया गया है।

मैटिफ़िक इंडिया प्लान/फीस
मैटिफ़िक इंडिया की वीपी विभा महाजन ने बताया कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत के सभी स्तरों के छात्रों को इन दिनों में अपनी पढाई को जारी रखने का अवसर मिले। इसके लिए यह सुनिश्चित करना जरुरी है कि कीमत की समस्या न हो। मैटिफ़िक गैलेक्सी में हर महीने केवल 210 रुपयों में वार्षिक प्लान दिया गया है। उच्च गुणवत्तापूर्ण कंटेंट और शिक्षा क्षेत्र में महंगे सोल्यूशंस को मद्देनजर रखते हुए मैटिफ़िक गैलेक्सी यक़ीनन एक व्यवहार्य सुविधा है। मैटिफ़िक में छात्रों के लिए 7 दिनों का फ्री ट्रायल भी दिया गया है। सबसे आधुनिक और अनुकूल कंटेंट सबसे किफायती कीमत में देने के साथ ही मैटिफ़िक गैलेक्सी ऑफलाइन मोड़ में भी काम करता है, इससे डेटा के खर्च को भी बचाया जा सकता है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Online Classes: The craze of online learning has intensified due to the coronavirus epidemic. All academic institutions, including private to government schools, are taking online classes so that students' education is not affected. Australian e-learning platform Matifik has entered the ad-tech market in India to teach mathematics online to students from primary to sixth grade. This step taken by Matifik during the global pandemic Kovid-19 is very significant.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+