NTA CMAT Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency NTA) अपनी आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर आज कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट सीएमएटी एडमिट कार्ड 2020 (NTA CMAT Admit Card 2020) जारी करेगा। अभ्यर्थी सीएमएटी 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड (CMAT 2020 Exam Admit Card) आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए (National Testing Agency NTA) द्वारा जारी बुलेटिन बताया गया है कि एनटीए सीएमएटी एडमिट कार्ड 2020 (Common Management Admission Test (CMAT Admit Card 2020) 24 दिसंबर को जारी किया जाएगा। एनटीए सीएमएटी 2020 परीक्षा (NTA CMAT Exam Date 2020) 28 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी। एनटीए सीएमएटी परीक्षा 2020 का आयोजन (NTA CMAT Exam Time 2020) सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया जाएगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए (National Testing Agency NTA) 7 फरवरी, 2020 को सीएमएटी परीक्षा 2020 का परिणाम (CMAT Exam 2020 Result) घोषित करेगा।
सीएमएटी का मतलब कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (Common Management Admission Test CMAT) है। यह देश भर के विभिन्न प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित कराता है।
सीएमएटी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
- सबसे पहले आप सीएमएटी की आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाएं
- उसके बाद आप होमपेज पर दिए गए लिंक "डाउनलोड सीएमएटी एडमिट कार्ड 2020" पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, यहां आपको अपना नाम और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी
- अब आपके स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा
- सभी जानकारियों को जांचने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।
बता दें कि जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल हो जाते है, उन्हें विशेष संस्थान की चयन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होगा, जिसमें समूह चर्चा (जीडी) और व्यक्तिगत साक्षात्कार (पीआई) शामिल होंगे। उम्मीदवारों का अंतिम चयन परीक्षा, जीडी और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर होगा।