नीट यूजी 2022 परीक्षा एनटीए द्वारा देश भर में 17 जुलाई को आयोजित की गई थी। जिसके बाद अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीट यूजी 2022 आंसर की आज रिलिज होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक नीट यूजी 2022 आंसर की जारी करने की तारीख की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है।
बता दें कि नीट यूजी की परीक्षा मेडिकल में ग्रैजुशन की पढ़ाई के लिए दी जाती है। जिसमें की छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम के साथ फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश जैसे विषयों के साथ पास होना जरूरी है। नीट यूजी 2022 के एग्जाम के माध्यम से, 612 मेडिकल और 317 डेंटल कॉलेजों के माध्यम से 91,927 एमबीबीएस, 27,698 बीडीएस, 52,720 आयुष सीटों और 603 बीवीएससी और एएच सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा।
एनटीए नीट आंसर की 2022 डाउनलोड कैसे करें
चरण 1: नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं
चरण 2: जिसके बाद नीट आसंर की 2022 लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: नीट 2022 ऑफिशयल आंसर की आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी
चरण 4: प्रश्न पत्र कोड के अनुसार नीट यूजी की आसंर की खोले
चरण 5: आसंर की में उल्लिखित उत्तरों का मिलान करें
चरण 6: नीट यूजी आसंर की का उपयोग करके अंकों की गणना करें
नीट आंसर की 2022 को कैसे चैलेंज कैसे करें
• आंसर की उपलब्धता के बाद neet.nta.nic.in पर जाएं
• 'आंसर की चैलेंज के लिए आवेदन करें' पर क्लिक करें
• परीक्षण पुस्तिका के लिए कोड चुनें
• आवेदन संख्या दर्ज करके लॉग इन करें
• प्रश्न संख्या का चयन करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें
• उस उत्तर का चयन करें जिसे आप सही मानते हैं
• 'कन्फर्म' पर क्लिक करें
प्रत्येक उत्तर के चैलेंज के लिए, 200 रुपये फीस है। यह फीस एक बार जमा होने के बाद वापसी नहीं मिलती है, भले ही अधिकारी चैलेंज को स्वीकार ही क्यों न कर लें। फीस सबमिट करने के बाद रसीद डाउनलोड करें व प्रिंट करें।