नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने 21 मई 2022 को सफलतापूर्वक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पीजी (neet pg) की परीक्षा करवाई। नीट पीजी का रिजल्ट उसकी आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर प्रकाशित होगा। फिलहाल रिजलट आने में अभी कुछ समय है लेकिन खबरों की माने तो 21 जून 2022 तक में नीट पीजी का रिजल्ट आ जाएगा।
कुछ अन्य रिपोर्ट्स के मुताबीक स्नातकोत्तर चिकित्सा प्रवेश परीक्षा-नीट पीजी 2022 में लगभग 2 लाख से ज्यादा परीक्षर्थी शामिल हुए थे।
कैसे और कहां देखें नीट पीजी का रिजल्टः चरणों के आधार से
नीट पीजी की परिक्षा आभी हाल ही में बीना किसी दिक्कत के सफल हुई है। इसका रिजल्ट 21 जून तक आने की आशंका जताई जा रही है। आइए जाने कैसे डाउनलोड किया जाए नीट पीजी का रिजल्ट।
चरण 1: नीट पीजी का रिजल्ट उसकी आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर प्रकिशत होगा। दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप सीधा इसकी वेब पेज पर पहुंच जाएंगे।
चरण 2: वहां पर आप नीट पीजी 2022 रिजल्ट पर क्लिक करें
चरण 3: नीट के रिजल्ट की पूरी लिस्ट आपके सामने होगी।
चरण 4: एक असान कंप्यूटर की 'ctrl+f' दबाने से आप अपने रोल नंबर को डालकर आसानी से ढूंढ सकते हैं। चरण 5: भविष्य के संदर्भ के लिए इस फाइल को सेव करें।
नीट परीक्षा को लेकर हुआ विवाद
कुछ समय पहले नीट की परीक्षा को लेकर भी काफि विवाद हुए थे. ये उस दौरान की बात है जब कोरोना महामारी के चलते सभी प्रकार के शिक्षा संस्थान बंद थे और कई परिक्षाओं की तारीख समय-समय पर स्थगित की जा रही थी. तब डॉक्टरों नें सड़कों पर प्रदर्शन कर नीट की परीक्षा जल्द करवाने की मांग की थी. कोरोना को ध्यान में रखते हुए नीट परीक्षा में देरी से डॉक्टरों की कमी को लेकर भी चिंता जताई जा रही थी। खैर लंबे समय के इस इंतजार के बाद नीट परीक्षा सफलतापूर्क पूरी हुई है।