NEET PG Counseling 2023: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- पोस्ट ग्रेजुएट यानी नीट पीजी 2023 (NEET PG) के रिजल्ट 14 मार्च 2023 को जारी कर दिए गए हैं। नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2023 को किया गया था। उसका स्कोर कार्ड उम्मीदवार 25 मार्च 2023 से डाउनलोड कर पाएंगे। परीक्षा का आयोजन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा करवाया गया था।
जल्द ही इसकी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रिया मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा आयोजित की जाएगी। जारी जानकारी के अनुसार काउंसलिंग की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू की जा सकती है। काउंसलिंग प्रक्रिया की तिथि को लेकर जानकारी सुप्रीम कोर्ट में दी गई थी।
प्राप्त इस जानकारी के अनुसार 15 जुलाई से एमसीसी द्वारा नीट पीजी 2023 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नीट पीजी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसे उम्मीदवारों को ऑनलाइन पूरा करना होगा। फिलहाल आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। काउंसलिंग की आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा सकती है।
कितने राउंड में होगी नीट पीजी की काउंसलिंग
नीट पीजी 2023 की काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन 4 राउंड में आयोजित की जाएगी। जो इस प्रकार है -
राउंड 1
राउंड 2 एआईक्यू
मॉप अप राउंड
स्ट्रे वैकेंसी राउंड
इन राउंड के अनुसार उम्मीदवारों को संस्थानों में प्रवेश प्राप्त होगा, जहां से वह पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल कोर्स की शिक्षा प्राप्त करेंगे।
कब होगी नीट पीजी 2023 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू
नीट पीजी 2023 के स्थगन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दर्ज की गई थी। इसी याचिका की सुनवाई के दौरान केंद्र ने नीट पीजी 2023 की काउंसलिंग प्रक्रिया की तिथियों को लेकर बात की और बताया कि एनबीई (NBE) 15 जुलाई 2023 से नीट पीजी 2023 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करना चाहता है। इसमें आगे बताते हुए केंद्र ने कहा कि जो उम्मीदवार 15 जुलाई तक अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं करते हैं और बिना प्रमाण पत्र के हैं वह नीट पीजी काउंसलिंग 2023 में अंतरिम रूप से भाग नहीं ले सकते हैं। उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी।
नीट पीजी 2023 कट ऑफ
नीट पीजी की परीक्षा का आयोजन मेडिकल शिक्षा में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए किया जाता है। परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। जारी इस रिजल्ट से नीट पीजी 2023 की कटऑफ की भी जानकारी प्राप्त होती है। परीक्षा कट ऑफ स्कोर 800 में से दिया गया है। इस साल हुई नीट पीजी 2023 की परीक्षा का कटऑफ की जानकारी इस प्रकार है -
सामान्य/ईडब्ल्यूएस 50वां परसेंटाइल 291
सामान्य-पीडब्ल्यूडी 45वां पर्सेंटाइल 274
एससी/एसटी/ओबीसी (एससी/एसटी/ओबीसी के पीडब्ल्यूडी सहित) 40वां पर्सेंटाइल 257