नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए नीट परीक्षा सेंटर लिस्ट 2021 जारी कर दी है। नीट अंडर ग्रेजुएट यूजी 2021 परीक्षा केंद्र सूची neet.nta.nic.in पर जारी की गई है। नीट यूजी परीक्षा 2021 में 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी। जो उम्मदीवार नीट यूजी 2021 परीक्षा के लिए उपस्तिथ होंगे वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से नीट यूजी 2021 एग्जाम सेंटर लिस्ट चेक कर सकते हैं। नीट परीक्षा सेंटर लिस्ट 2021 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक इसी पेज पर नीचे दिया गया है।
बता दें कि एनटीए द्वारा नीट यूजी परीक्षा 2021 पूरे देश में 202 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। नीट यूजी परीक्षा 2021 की अवधि तीन घंटे की है। नीट परीक्षा 2021 पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।
नीट यूजी एडमिट कार्ड 2021 अभी जारी नहीं किया गया है। नीट एडमिट कार्ड 2021 अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा। आवंटित नेट परीक्षा सेंटर की आधिकारिक जानकरी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।
NEET Center List 2021 Download Direct Link
नीट यूजी परीक्षा केंद्र आवंटन लिस्ट कैसे चेक करें?
एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर आवंटित नीट परीक्षा सेंटर लिंक पर क्लिक करें।
नीट एग्जाम सेंटर 2021 चेक करने के लिए आवेदन संख्या दर्ज करें।
छात्र अब अपना नीट एग्जाम सेंटर 2021 चेक करें और डाउनलोड करें
नीट परीक्षा सेंटर विवरण
बता दें कि इस वर्ष कोरोनावायरस महामारी के कारण, नीट यूजी 2021 परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या 155 से बढ़ाकर 202 कर दी गई है, ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा सके।
नीट परीक्षा सेंटर हेल्पलाइन नंबर
किसी उम्मीदवारों को नीट परीक्षा केंद्र सूचि डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है तो वह नीट की हेल्पलाइन नंबर पर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मदीवार id-neet@nta.ac.in पर मेल के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं।
नीट यूजी परीक्षा पैटर्न
एनटीए ने नीट परीक्षा ओएमआर आंसर शीट भरने के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। नीट यूजी परीक्षा पैटर्न के साथ साथ उम्मीदवारों को एनटीए की वेबसाइट से नीट परीक्षा का नोटिस पढ़ें। नीट 2021 यूजी परीक्षा एमसीक्यू पर आधारित होगा। परीक्षा में एमसीक्यू के 200 प्रश्न होंगे। नीट पेपर परीक्षा दो खंड होगी।