जो लोग डॉक्टर बनने का सपना देख रहे है उन लोगों का सपना टफ मेडिकल एग्जाम से होकर जाता है। वैसे तो हमारे देश में अलग-अलग मेडिकल एंट्रेस एग्जाम होते है जिनमें एम्स, एएफएमसी, जीपमेर, एआईपीएमटी, बीएचयु पीएमटी, एएमयू पीएमटी और नीट आदि प्रमुख है। अगर आप भी NEET-2018 की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपको नीट 2018 का एग्जाम पैटर्न और दूसरी महत्वपूर्ण जानकारियां देने जा रहे है। नीट एक राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल प्रवेश परीक्षा होती है जिसमें भारत के सभी राज्यों के परीक्षार्थी शामिल होते है। NEET-2018 की परीक्षा इस साल 6 मई 2018 (रविवार) के दिन होने जा रही है। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड के द्वारा होती है जिसमें आपको पेन और पेंसिल के द्वारा उत्तरों को टिक करना होता है। NEET-2018 के द्वारा आप मेडिकल और डेंटल पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते है। इस तीन घंटे की प्रवेश परीक्षा में 180 ऑब्जेक्टिक प्रश्न पूछे जाते है। इस परीक्षा का परिणाम इस साल 5 जून 2018 को अधिकारिक रूप से घोषित किया जाएगा। आइये जानते है नीट-2018 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां।
NEET-2018 का एग्जाम पैटर्न-
-ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म- 08 फरवरी 2018 से 10 मार्च 2018 तक भरे जाएंगे
-एग्जामिनेशन फीस- जनरल और ओबीसी के लिए- 1400 रूपये, एससी एसटी और पीएच के लिए- 750 रूपये
-एडमिट कार्ड- अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ऑनलाइन उपलब्ध होंगे
-मोड ऑफ एग्जामिनेशन- ऑफलाइन (पेन और पेपर)
-एग्जाम का समय- 3 घंटे
-एग्जाम का मिडियम- इंग्लिश, हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु, उड़िया, कन्नड़ और उर्दू
-एग्जाम का प्रकार- मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन
-सेक्शन- फिजिक्स- 45 प्रश्न, केमिस्ट्री- 45 प्रश्न, बायोलॉजी- 90 प्रश्न
-टोटल प्रश्न- 180
-टोटल नंबर- 720 नंबर
-मार्किंग स्किम- प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक निर्धारित किए गये है, इसके अलावा प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।
NEET-2018 हाईलाइट्स-
-इस बार नीट-2018 में एक भाषा उर्दू को भी जोड़ा गया है अगर आप उर्दू में एग्जाम देना चाहते है तो ये आपके लिए अच्छा है।
-नीट-2018 की परीक्षा ऑफलाइन मोड से हो रही है इसलिए एग्जाम में ब्लेक पेन और पेंसिल ले जाना अनिवार्य है।
-जो अभ्यर्थी हिंदी भाषा का चयन करते है उन्हें प्रश्नपत्र हिंदी के साथ ही इंग्लिश में भी मिलेगा। इसके अलावा जो लोग इंग्लिश भाषा का चयन करेंगे उन्हें केवल इंग्लिश वाला प्रश्नपत्र ही मिलेगा।
-हर सही उत्तर पर 4 अंक दिए जाएंगे तो वहीं गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।