नेशनल टेस्ट एजेंसी- एनटीए जल्द ही जारी करेगी जेईई मेंस परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड। जेईई मेंस सत्र 1 की परीक्षा का एडमिट कार्ड 10 जून के बाद कभी भी जारी हो सकता है। उम्मीदवार परीक्षा एडमिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. से डाउनलोज कर सकते हैं।
आपको बता दें कि जेईई मेंस 2022 सत्र 1 की परीक्षा जून 20 से शुरु होगी और 29 जून तक चलेगी। जेईई मेंस परीक्षा तिथि कुछ इस प्रकार है- 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 जून है। इस साल जेईई 2022 की परीक्षा भारत के 501 शहरों में आयोजित की जाएगी और इसके लगभग 25 सेंटर देश के बाहर भी है। जहां जेईई मेंस की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
कैसे करें परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड
ज्वाइंट एंटरेंस एग्जानिनेशन- जेईई मेंस 2022 की परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने वाला है। इसे डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थीयों को नेशनल टेस्ट एजेंसी- एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाना है।
- इसके बाद आपको होम पेज पर दिए लिंक 'जेईई मेंस 2022 एडमिट कार्ड' पर क्लिक करना है।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आप लॉगिन पेज पर पहुंच जाएंगे।
- लॉगिन पेज पर मांगी गई जानकारी जैसे आवेदन पत्र का नंबर और जन्म तिथि को भरकर लॉगिन करना है।
- आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। एडमिट कार्ड में दी गई सारी जानकारी ध्यान से जांच लें।
- परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना न भूलें।
परीक्षार्थीयों को सलाह है कि वह परीक्षा के समय एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी लेकर जाए। इसी के साथ परीक्षा शुरु होने से लगभग 1 घंटा 30 मीनट पहले पहुंचे ताकी आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
जेईई फेज 2
जेईई फेज 2 के आवेदन अभी भी चल रहे हैं। अवेदकों से अनुरोध है कि वह आपना आवेदन समय रहते कर लें ताकि कोई पीछे न रह जाए। जेईई फेज 2 के आवेदन की आखिरी तिथि 30 जून 2022 तक है। जेईई फेज 2 की परीक्षा 21 से 30 जुलाई 2022 के बीच आयोजित की जाएगी।