सामान्य कानून प्रवेश परीक्षा-कलैट 2022 (CLAT 2022) की परीक्षा 19 जून को आयोजित होनी है। 15 दिन से भी कम दिनों के भीतर होगी क्लैट की परीक्षा। ऐसे मे छात्र बहुत अधिक तनाव और डर से गुजर रहे होते हैं। लेकिन यह समय वो है जब छात्रों के लिए शांत रहना ज्यादा जरूरी होता है। परीक्षा के समय छात्रों का ध्यान केन्द्रित होना बहुत जरूरी है। इन्हीं परेशानियों पर ध्यान देते हुए हम आज आपको कुछ महत्वपूर्ण परीक्षा युक्तियां (टिप्स) बताने जा रहे हैं। इसन टिप्स पर ध्यान जरूर दें-
परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
शांत रहें
आपको ये ध्यान रखने की जरूरत है कि आप परीक्षा के पहले अपने आपको जितना ज्यादा शांत रखेंगे उतना ही आपको परीक्षा के समय मदद मिलेगी। शांत दिमाग के साथ परिक्षा देने पर आपको प्रश्नों के उत्तर भूलने जैसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपने परीक्षा के लिए बहुत मेहनत की है इसलिए आपको डरना और घबराना नहीं है। अपने आप पर पूरा भरोसा करना भी आपके लिए जरूरी है।
दुबारा याद करना
आप पढ़ाई करें लेकिन परीक्षा से पहले अपने पास इतना समय भी जरूर रखे जिसमें आप पढ़े हुए विषयों को एक बार फिर पढ़ सकें। ऐसा करने से आपकी विषय पर पकड़ और अच्छी होगी और पढ़ी हुई चीजों को याद रखना आसान रहेगा। लेकिन इसके साथ आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आपको कुछ ही विषयों या फिर महत्वपूर्ण बिन्दु पढ़ने है न कि पूरा पाठ्यक्रम। लास्ट-मिनट रिव्यू नोट्स तैयार करने से आपको इसका ज्यादा फायदा होगा।
मॉक का विश्लेषण करें
जब परीक्षा में कम सयम बचा हो तो छात्रों को ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट कवर करने चाहिए। जैसा कि आपको बताया जा रहा है कि क्लैट की परीक्षा में 15 दिन से भी कम समय बचा है तो ऐसे में छात्रों को सप्ताह में 2 से 3 मॉक लिखने पर ध्यान देना चाहिए। इससे आपकी लिखने की क्षमता में भी इजाफा होगा जिसका फायदा आपको परीक्षा के समय मिलेगा। साथ ही मॉक देते हुए अपनी गलतियों पर ध्यान दें और एक ही गलती को बार-बार न दोहराए। यदि आप अपनी गलति पर ध्यान नहीं देंगे तो यह आपको परीक्षा के समय बहुत मेहंगा पड़ेगा।
समय प्रबंधन
समय प्रबंधन तो हर कार्य के लिए जरूरी है इसलिए सभी आपको समय के हिसाब से काम करने सलाह देते हैं। इसलिए छात्रों के लिए भी समय प्रबंघन जरूरी है। समय प्रबंधन से छात्र अपनी पढ़ाई के साथ अपने दिमाग को शांत रखने के लिए भी अन्य उपाय कर सकते है। पढाई जरूरी है लेकिन पूरा समय पढ़ते रहना भी तनाव का करण बन सकता है जिसके लिए छात्रों को थोडा समय अपने दिमाग को तरोताजा रखने के लिए निकालना चाहिए। दिमाग तरोताजा रहेगा तो पढ़ाई और शानदार होगी।
परीक्षा की रणनीति
वास्तविक परीक्षा के लिए रणनीति बनाना बेहद जरूरी है। इससे आपका समय बचेगा और आप ज्यादा से ज्यादा विषयों को कवर कर पाएंगे, वो भी बिना किसी तनाव के। रणनीति अपनी सुविधा के अनुसार बनाए और इस बात का ध्यान भी रखे कि आपकी परीक्षा रणनीति का लचीला होना भी जरूरी है। प्रश्नों के मुल्यांकन पर ध्यान दें और समय प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए परीक्षा रणनीति का निर्माण करें।
परीक्षा देते समय एक बात का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए वह है कि परीक्षार्थी को सदा ही उन प्रश्नों से शुरुआत करनी चाहिए जो आपको सबसे ज्यादा अच्छे से आते है। यह आपके परीक्षा में स्कोर बढ़ाने में सहायक होते है।
महत्वपूर्ण विषय पर दें ध्यान
पाठ्यक्रम के महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान देना उतना ही जरूरी है जितना की कमजोर विषयों पर और आप इसे आप केवल अच्छी परीक्षा रणनीति और समय प्रबंधन से ही पूरा कर पाएंगे।