Karnataka 2nd PUC Result 2022 Download Link कर्नाटक 12वीं रिजल्ट Topper List पर जारी

Karnataka 2nd PUC Result 2022 Download Link

Karnataka 2nd PUC Result 2022 Download Link कर्नाटका दूसरा प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स- पीयूसी यानी कक्षा 12वीं के रिजल्ट आज, 18 जून 2022 को जारी कर दिए गए है। पीयूसी कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी कर दिया गया हैं। ऑनलाइल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध हो जाएगा। छात्र कक्षा 12वीं का रिजल्ट karresults.nic.in पर जा कर चेक कर सकते हैं।

Karnataka 2nd PUC Result 2022 Download Link

कर्नाटका दूसरा पीयूसी की परीक्षा 22 अप्रैल 2022 से 18 मई 2022 के बीच आयोजित करवाई गई थी। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र रिजल्ट लिंक पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डाल कर चेक कर सकते हैं। इस साल बोर्ड परिक्षा ऑफलाइन मोड में यानी पेन और पेपर मोड में कोरोना के सभी नियमों के पालन के साथ करवाई गई थी।

कर्नाटक पीयूसी टॉपर्स 2022
विज्ञान
नाम: मार्क्स
सिमरन शेष राव 598
इल्हाम 597
सैचिराग बी 597
श्रीकृष्ण पेजात्या पी एस 597
भव्य नायक 597
ओंकार प्रभु 596
मोहम्मद क़िज़र 596
यू एस अद्वैत शर्मा 596
गौरव चंदन 596
मेधा के एस पुराणिक 596
विजेता नागराज भट 596
सहाना भट 596
एक किशोर 596

वाणिज्य
नाम मार्क्स
नीलू सिंह 596
आकाश दास 596
नेहा बी आर 596
मानव विनय केजरीवाल 596
हितेश एस 595
सहाना टी आर 595
पवित्रा के 595
समर्थ विश्वनाथ जोशी 595
अनीशा माल्या 595
अचल प्रवीण उल्लाल 595

कला
नाम मार्क्स
श्वेता भीमाशंकर भैरगोंड 594
मदिवलारा सहाना 594
सानिका रविशंकर 593
निंगन्ना आगसर 593
शिवराज 593
जी मुनेशा 593
एच संतोष 592
पूर्णिमा उज्जिनी 591
समीर 591
शांता जी 591
कावेरी जगगल 591

Karnataka 2nd PUC Result 2022 Download Link कर्नाटक 12वीं रिजल्ट karresults.nic.in पर जारी

कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत

कर्नाटका बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज 11:30 बजे जारी हो चुका है। इस साल का कुल पास प्रतिशत 61.88% है। लड़कियों का पास प्रतिशत 68.72% रहा, वहीं लड़को का पास प्रतिशत 55.22% दर्ज किया गया। इस साल 6,83,563 छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी जिसमें से 4,22,966 छात्रों ने परीक्षा पास की। पिछले साल के पास प्रतिशत की बात करें तो 2021 में छात्रों का पास प्रतिशत 100% रहा।

कैसे करें कर्नाटका कक्षा 12वीं का रिजल्ट चेक

छात्र अपना रिजल्ट दो माध्यम एसएमएस और वेबसाइट के जरिए चेक कर सकते हैं।

एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट कैसे करें चेक

एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने मोबाइल के इनबॉक्स में जाकर एसएमएस टाइप करना है। एसएमएस में 'केएआर12रजिस्ट्रेशन नंबर' टाइप करके इसे 56263 पर भेज देना है।

वेबसाइट से रिजल्ट चेक

  • वेबसाइट के माध्मय से चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाना है।
  • होम पेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना है।
  • लॉगिन विवरण भर कर सबमिट करना है।
  • सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और साथ ही इसका प्रिंट भी लें।

परिक्षा पास करने के लिए कितने अंक जरूरी

कर्नाटका दूसरी पीयूसी यानी कक्षा 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 35% अंक लाने जरूरी है। यदि वह इतने अंक नही ला पाते तो उन्हें एक मौके के तरत कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Karnataka 2nd PUC Result 2022 Download Link Karnataka 2nd PUC result has been declared today. The result of class 12th was released today at 11:30am. Website will be active around 12noon. Student are requested to download the result through official website.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+