JAC 12th Arts Commerce Result 2022 Analysis Statistics Pass Percentage Toppers List झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 30 जून 2022 को इंटरमीडिएट आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल का रिजल्ट घोषित किया। पिछले 22 सालों में पहली बार आर्ट्स में रिकार्ड 97.43% छात्र पास हुए हैं, जो पिछले साल से 7%अधिक है। वहीं, कॉमर्स में 92.75% परीक्षार्थी सफल हुए हैं, जो पिछले साल से 2% अधिक है। वोकेशनल में 92.13% है, जो पिछले साल से 5% अधिक है। शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि शानदार रिजल्ट के लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई। रिजल्ट को लेकर निजी स्कूल से बराबरी का सपना था, जो पूरा होता दिखाई दे रहा है। शानदार रिजल्टी की खुशी जैक चेयरमैन डॉ. एके महतो, उपाध्यक्ष डॉ. विनोद सिंह, सचिव महीप कुमार सिंह के चेहरे पर स्पष्ट दिख रही थी।
इस वजह से बढ़ा पास प्रतिशत
नए पैटर्न से हुई परीक्षा से नंबर बढ़े: जैक ने पिछले साल ही परीक्षा का पैटर्न बदलने का फैसला किया था। पर, कोरोना के कारण परीक्षा नहीं हुई। इस वर्ष पहली बार सीबीएसई पैटर्न पर परीक्षा से हुई, अच्छे नंबर आए।
ऑब्जेक्टिव और स्टेप मार्किंग का असर: पहले परीक्षा में छात्रों को 20 अंक के 5 सब्जेक्टिव उत्तर लिखने होते थे। इसमें कम नंबर आते थे। अधूरे उत्तर के नंबर नहीं मिलते थे। पर, नए पैटर्न के अनुसार ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन के पूरे अंक मिलते हैं। साथ ही, स्टेप बाई स्टेप मार्किंग के कारण उत्तर पूरे नहीं हो तो भी नंबर मिल जाते हैं। 20 नंबर के स्कूल का इंटरनल परीक्षा होती है, इसमें भी छात्रों को अच्छे मार्क्स मिलते हैं।
सीबीएसई के बच्चों की बराबरी : पहले के पैटर्न में जैक बोर्ड के छात्रों का रिजल्ट अच्छा नहीं होता था। वो सीबीएसई के बच्चों से पिछड़ जाते थे। कॉलेजों में एडमिशन में भी दिक्कत होती थी। पर इस वर्ष दोनों का रिजल्ट लगभग बराबर हो गया है।
ग्रेजुएशन कोर्स में कट ऑफ बढ़ेगा: बेहतर रिजल्ट का सीधा असर उच्च शिक्षण संस्थानों पर दिखेगा। इस साल स्नातक स्तरीय कोर्सों में कट ऑफ अधिक जाना लगभग तय है।
इंटर कॉमर्स 22,001 पास
कुल छात्र : 23722
इंटर आर्ट्स 1,79,683 पास
कुल छात्र : 184425
आर्ट्स में खूंटी और कॉमर्स में जामताड़ा अव्वलआर्ट्स में खूंटी के सबसे ज्यादा 99.27% परीक्षार्थी पास हुए हैं। कॉमर्स में जामताड़ा के सबसे अधिक 98.18% परीक्षार्थी पास हुए हैं। आर्ट्स में रांची 11वें और कॉमर्स में 8वें स्थान पर है।
इंटर आट्र्स व कॉमर्स के स्टेट टॉपर
कॉमर्स की सिटी टॉपर उर्सुलाइन कॉन्वेंट की छात्रा नुसरत जहां के पिता गुलाम वारिश, घूम-घूमकर ब्रेड बेचते है। नुसरत बोलीं- मेरे पिता कहते है- जितना पढ़ना है पढ़ो। मैं अपने तरफ से पूरी मेहनत करूंगा। सबसे बड़ी परेशानी उस समय हुई जब एडमिशन कोरोना काल में होना था। लॉकडाउन के कारण ब्रेड की बिक्री नहीं हो रही थी। परिवार काफी आर्थिक परेशानी से गुजर रहा था। उन्होंने बैंक से लोन लिया। आज मेरे माता-पिता सफलता से खुश है। मेरा सपना सीए बनना है।
कॉमर्स टॉपर
निक्क कुमारी : 478
डीवीसी प्लस 2 हाई स्कूल चंद्रपुरा
श्रेया पांडेय : 475
वीके मजदूर इंटर कॉलेज चास
नुसरत जहां: 475
उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची
संजना प्रमाणिक: 475
उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची
प्रगति सुसांगं: 475
आरएलएसवाई कॉलेज झुमरी तिलैया
आर्ट्स टॉपर
मानसी साहा : 474
किसान मजदूर इंटर कॉलेज हजारीबाग
रोहित कच्छप : 467
संत जेवियर्स कॉलेज
आंचल कुमारी : 465
प्लस टू स्कूल बरकागांव