इंडिया पोस्ट ने हाल ही में चुने गए उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है। इन उम्मीदवारों को ग्रामीण डाक सेवक पद, उत्तराखंड और असम क्षेत्र के लिए दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) वेरिफिकेशन के बुलाया गया है। जिन भी उम्मीदवारों ने इन क्षेत्रों के लिए आवेदन किया था, वह इंडियन पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जा कर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इसी के साथ असम और उत्तराखंड क्षेत्र के लिए चुने गए उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की लिस्ट जारी कर दी गई है।
कैसे करें इंडियन पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट 2022 डाउनलोड
- इंडियन पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट 2022 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को इंडियन पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना है।
- वेबसाइट पर दिए गए शॉर्टलिस्टेड कैंडीडेट्स के टैब पर क्लिक कर के बाद असम और उत्तराखंड टैब पर क्लिक करना है।
- टैब पर क्लिक करने के बाद आप शॉर्टलिस्टेड कैंडीडेट्स की पूरी पीडीएफ डाउनलोड कर पाएंगे।
- अपनी सारा विवरण ध्यान से जांच लें। शॉर्टलिस्टेड कैंडीडेट्स के विवरण में नाम, पंजीकरण नंबर, डिवीजन, जेंडर, कम्युनिटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन दिया गया है।
इंडिया पोस्ट डीवी 2022
जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर लिस्ट में जारी करें गए है, उन उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना है। लगभग 352 उम्मीदवारों का चयन उत्तराकंड पोस्टल सर्कल के लिए हुआ है वहीं लगभग 1138 उम्मीदवारों का चयन असम पोस्टल सर्कल के लिए किया गया है। जिन भी उम्मीदवारों का नाम डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की लिस्ट में है वह 30 जून 2022 से पहले- पहले उल्लेखित डिविजन हेड द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा लें। साथ ही आपको बता दें कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को सारे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स लेकर जाने है।
इसी के साथ उम्मीदवारों को ध्यान देना के जरूरत है कि आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, एमपी, महाराष्ट्र, उत्तर पूर्वी, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, यूपी और पश्चिम बंगाल जैसे अन्य डाक क्षेत्रों के लिए इंडिया पोस्ट जीडीएस चयन सूची कब जारी की जाएगी। इसपर नजर बनाए रखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर समय- समय पर ध्यान देते रहने की जरूरत है।