डीडी रोबोकॉन (DD ROBOCON) एक प्रतियोगिता है जिसको आईआईटी दिल्ली द्वारा आयोजित किया जाता है। इस प्रतियोगिता का आयोजन हर साल किया जाता था। लेकिन कोरोना महामारी के बाद से इस प्रतियोगिता का आयोजन पूरे 2 साल बाद अब होना है। कोरोना के घटते मामले और और स्थिति में सुधार को देखते हुए, डीडी रोबोकॉन 2022 प्रतियोगिता का आयोजन करने के फैसला लिया गया है। आईआईटी दिल्ली त्यागराज स्टेडियम, दिल्ली में प्रसार भारती सहयोग से प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन 16 और 17 जुलाई 2022 को किया जाएगा।
डिडि रोबोकॉन 2022
डीडी रोबोकॉन 2022 एक प्रतियोगिता है। जिसे दो आईआईटी की नॉन-प्रोफित कंपनियों द्वारा आयोजित किया जाता है। इसे फाउंडेशन फॉर स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग (FSM), आई-हब फाउंडेशन फॉर कोबोटिक्स (IHFC) और टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन हब को नॉलेज पार्टनर के तौर पर उल्लेखित किया जाता है। कई इंजीनियरिंग कॉलेजों से करीब 80 से ज्यादा टीमों मे इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण किया है लेकिन केवल 43 टीमें ही इस प्रतियोगिता में भाग ले पाएंगी, जिनकों शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है। इन टीमों ने डीडी रोबोकॉन 2022 प्रतियोगिता के लिए दो चरणों में पंजिकरण किया था। इस प्रतियोगिता में 750 लोग भाग लेने वाले हैं। इसी के साथ डीडी रोबोकॉन 2022 के बाद एबीयू रोबोकॉन का आयोजन 21 अगस्त 2022 को किया जाएगा।
डीडी रोबोकॉन 2022 थीम
इस साल डीडी रोबोकॉन 2022 प्रतियोगिता की थीम "लागोरी" है। जिसे लोग बच्चपन से ही खेलते आए हैं। लागोरी वो खेल है जिसें पत्थर या लकड़ी के ब्लॉक और बॉल से खेला जाता था।
डीडी रोबोकॉन 2022 प्रसार भारती के सीईओ (CEO) मयंक अग्रवाल, आईआईटी के डायरेक्टरप्रोफेसर रंहन बनर्जी और दिल्ली स्कूल बोर्ड के डायरेक्टर हिमांशु गुप्ता शामिल रहेंगे।
डीडी रोबोकॉन प्रतियोगिता का टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा। इस समारोह के दोनों दिनों में होने वाले सारे इवेंटस का टेलीकास्ट किया जाएगा। डीडी रोबोकॉन सुबहा 9:30 से शाम 7 बजे तक किया जाएगा।